1 January Current Affairs 2025 | All Railway & Others, Competetive Exam Current Affairs Questions

Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ  Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से जुड़ी Latest Current Affairs के Daily MCQs मिल जाते हैं।

1.Q हाल ही में, नई दिल्ली सरकार ने पुजारी-ग्रंथी योजना के अंतर्गत पुजारियों को प्रत्येक माह कितने रुपये दिए जाने की घोषणा की है ?
A. 20 हजार
B. 18 हजार
C. 15 हजार
D. 17 हजार

B. 18 हजार


2.Q वर्ष 2023-24 में अब तक का सर्वाधिक कोयला उत्पादक देश कौन बना है ?
A. जापान
B. रूस
C. भारत
D. चीन

C. भारत


3.Q हाल ही में, भारत और कौन-सा देश के बीच अग्नि वॉरियर अभ्यास
हुआ है ?
A. सिंगापुर
B. जापान
C. श्रीलंका
D. मलेशिया

A. सिंगापुर


4.Q हाल ही में ISRO ने किस स्थान से  PSLV C-60 SpaDeX मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है ?
A. जैसलमेर
B. बेंगलुरु
C. हरिकोटा
D. उपयुक्त में से कोई नहीं

C. हरिकोटा


5.Q विश्व का पहला ऊर्जा-साक्षर शहर बनने का लक्ष्य रखते हुए ‘जलवायु मिशन’ को कहाँ शुरू किया गया है ?
A. उदयपुर
B. कोटा
C. दिल्ली
D. इंदौर

D. इंदौर


6.Q हाल ही में, 7 महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों पर चढ़ने वाली सबसे कम उम्र की महिला है ।
A. कामी रीता शेरपा
B. पूर्णिमा श्रेष्ठ
C. काम्या कार्तिकेयन
D. नरगिस सिंह

C. काम्या कार्तिकेयन


7.Q हाल ही में रिजर्व बैंक (RBI) रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की GDP में कितने प्रतिशत बढ़ोतरी का अनुमान है ?
A. 5.9%
B. 6.6%
C. 4.8 %
D. 6.1%

B. 6.6%


8.Q हाल ही में, तमु ल्होसार उत्सव कहाँ मनाया गया है ?
A. भूटान
B. तिब्बत
C. नेपाल
D. म्यांमार

C. नेपाल


9.Q हाल ही में, भारत के किस बैंक ने जलवायु कार्यवाही के लिए यूनिसेफ के साथ समझौता किया है ?
A. यूको बैंक
B. पंजाब नेशनल बैंक
C. एसबीआई
D. इंडसइंड बैंक

D. इंडसइंड बैंक


10.Q हाल ही में, समुद्र पर भारत के पहली ग्लास ब्रिज का उद्घाटन हुई हैं ।
A. पश्चिम बंगाल
B. जम्मू कश्मीर
C. तमिलनाडु
D. गुजरात

C. तमिलनाडु

Leave a Comment