11 January Current Affairs 2025 | All Railway & Others, Competetive Exam Current Affairs Questions

Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ  Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs की Daily MCQs आपको मिल जाते हैं।

1.Q हाल ही में समाचारों में देखा गया MnBi2S4, इसका नाम क्या है ?
(A) ब्लैक होल
(B) क्षुद्रग्रह
(C) आक्रामक पौधा
(D) खनिज

(D) खनिज

2.Q हाल ही में राष्ट्रीय जैविक उत्पादन कार्यक्रम (एनपीओपी) के अन्तर्गत प्रमाणित जैविक क्षेत्र में कौन राज्य अग्रणी है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश

(D) मध्य प्रदेश

3.Q हाल ही में  किस राज्य ने सिंधु लिपि को डिकोड करने के लिए 1 मिलियन डॉलर के इनाम देने की घोषणा की है ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक

(C) तमिलनाडु

4.Q हाल ही में, 23वें दिव्य कला मेले का उद्घाटन कहाँ हुई है ?
(A) भोपाल
(B) अहमदाबाद
(C) बड़ोदरा
(D) लखनऊ

(C) बड़ोदरा

5.Q मार्च 2025 में ‘भारत की पहली बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली’ कौन-सा शहर में शुरू की जाएगी ?
(A) इंदौर
(B) कोच्चि
(C) किलोकरी
(D) सूरत

(C) किलोकरी

6.Q हाल ही में, जीनोम डेटा सुलभ बनाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा कौन सा पोर्टल लॉच किया गया है ?
(A) शक्ति पोर्टल
(B) जीनोम पोर्टल
(C) IBDC पोर्टल
(D) प्रगति पोर्टल

(C) IBDC पोर्टल

7.Q हाल ही में,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किस शहर में ऑल इंडिया रेडियो के विशेष ‘कुंभवाणी’ चैनल का उद्घाटन किया है ?
(A) प्रयागराज
(B) गोरखपुर
(C) लखनऊ
(D) वाराणसी

(A) प्रयागराज

8.Q हाल ही में, लेबनान देश के नये राष्ट्रपति किसे चुना गया है ?
(A) फ्रांस्वा बायरू
(B) लोरेंस वोंग
(C) मो. मुस्तफा
(D) जौसेफ औन

(D) जौसेफ औन

9.Q हाल ही में माउंट इबू फटा है, कहाँ स्थित है ?
(A) वियतनाम
(B) मलेशिया
(C) थाइलैंड
(D) इन्डोनेशिया

(D) इन्डोनेशिया

10.Q हाल ही में, विश्व हिंदी दिवस 2025 किस तिथि को मनाया गया है ?
(A) 7 जनवरी
(B) 11 जनवरी
(C) 4 जनवरी
(D) 10 जनवरी

(D) 10 जनवरी

Educationamarnath.com

Leave a Comment