Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs की Daily MCQs आपको मिल जात हैं।
12 January Current Affairs 2025
1.Q हाल ही में, किसने ऑल इंडिया रेडियो के विशेष ‘कुंभवाणी’ चैनल का उद्घाटन किया है ?
(A) योगी आदित्यनाथ
(B) नरेंद्र मोदी
(C) अश्विनी वैष्णव
(D) अमित शाह
(A) योगी आदित्यनाथ
2.Q हाल ही में, राष्ट्रीय पक्षी दिवस 2025 किस तिथि को मनाया गया है ?
(A) 7 जनवरी
(B) 5 जनवरी
(C) 8 जनवरी
(D) 10 जनवरी
(B) 5 जनवरी
3.Q हाल ही मे ‘प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार 2025’ किसे मिला है ?
(A) मारियालेना जोन फर्नांडीस
(B) लेख राज जुनेजा
(C) सैयद अनवर खुर्शीद
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
(C) सैयद अनवर खुर्शीद
4.Q वर्ष 2023 के गंगाधर राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने के लिए किसे चुना गया है ?
(A) जयंत महापात्र
(B) हलधर नाग
(C) प्रतिभा सत्पथी
(D) सीताकांत महापात्र
(C) प्रतिभा सत्पथी
5.Q प्रधानमंत्री मोदी ने आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान भवन की नींव कहाँ रखी है ?
(A) नई दिल्ली
(B) मुम्बई
(C) बेंगलुरु
(D) अहमदाबाद
(A) नई दिल्ली
6.Q हाल ही में, गोदावर्ती वेंकट श्रीनिवास को किस देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है ?
(A) नेपाल
(B) फिजी
(C) ओमान
(D) चिली
(C) ओमान
7.Q हाल ही में,आधिकारिक रूप से शास्त्रीय भाषा का दर्जा किस भाषा को मिला है ?
(A) मराठी भाषा
(B) बोडो
(C) मैथिलि
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
(A) मराठी भाषा
8.Q हाल ही में, अंडर-17 जूनियर स्क्वैश ओपन 2025 का टाइटल किसने जीता है ?
(A) रुकय्या सलेम
(B) मलिका एल कराक्सी
(C) अनाहत सिंह
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
(C) अनाहत सिंह
9.Q श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण मकरविलक्कु उत्सव खबरों में रहा, किस राज्य में मनाया जाता है ?
(A) ओडिशा
(B) पश्चिम बंगाल
(C) केरल
(D) आन्ध्र प्रदेश
(C) केरल
10.Q जनवरी 2025 में उजाला योजना के 10 वर्ष पूरे हुए है, जो किस योजना के अन्तर्गत आते है ?
(A) नल द्वारा पेय जल उपलव्ध
(B) घरेलू गैस सिलेंडर
(C) औधोगिक विकास
(D) सस्ते LED बल्व
(D) सस्ते LED बल्व