21January Current Affairs 2025 | All Railway & Others, Competetive Exam Current Affairs Questions

Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ  Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs की Daily MCQs आपको मिल जाते हैं।

1.Q हाल ही में चर्चा में चल रही, ” स्वामित्व योजना (Swamitva Yojana)” किस वर्ष शुरूआत की गयी थी ?
(A) 2021
(B) 2019
(C) 2020
(D) 2024

(C) 2020

यह योजना, प्रधानमंत्री मोदी ने  24 अप्रैल 2020 को (राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस ) पर शुरू की थी । उद्देश्य भारत सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को संपत्ति का कानूनी अधिकार दिलाने के लिए इस योजना को चलाया था, जिनके पास जमीन के कागजात नहीं हैं ।

2.Q हाल ही में, विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 किस टीम ने जीता है ?
(A) उत्तरप्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) रेलवे
(D) विदर्भ

(B) कर्नाटक

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल मुकाबला कर्नाटक क्रिकेट टीम ने 36 रन से विदर्भ क्रिकेट टीम को हराया ।  और प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 5वीं बार अपने नाम जीत हाशिल की ।

3.Q हाल ही में, किसने गैर-भागीदारी व्यक्तिगत बचत योजना “सुनिश्चित लाभ” शुरू की है ?
(A) ICICI Prudential
(B) HDFC Life Insurance
(C) SBI Life Insurance
(D) Shriram Life Insurance

(D) Shriram Life Insurance

Shriram Life Insurance कम्पनी ने सुनिश्चित लाभ लॉन्च किया, इसकी शुरुआती कीमत 30 हजार रूपये प्रति वर्ष है। यह एक गैर-भागीदारी व्यक्तिगत बचत योजना है,  जो भुगतान किए गए कुल प्रीमियम का 668 प्रतिशत तक उच्च रिटर्न की गारंटी देती है।

4.Q हाल ही में, भारत के किस राज्य सरकार ने  वडनगर पुरातत्व संग्रहालय का अनावरण किया है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) राजस्थान
(C) गुजरात
(D) मध्य प्रदेश

(C) गुजरात

इसका उद्घाटन भारत सरकार के केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय और गुजरात सरकार की ओर से वडनगर में किया गया ।

5.Q हाल ही में, हर साल मनाया जाने वाला “कोकबोरोक दिवस” कब मनाया गया है ?
(A) 18 जनवरी
(B) 17 जनवरी
(C) 16 जनवरी
(D) 19 जनवरी

(D) 19 जनवरी

त्रिपुरा राज्य की एकमात्र मान्यता प्राप्त भाषा कोकबोरोक 1979 में आधिकारिक भाषा घोषित हुआ। तब से  प्रत्येक वर्ष 19 जनवरी को कोकबोरोक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

6.Q हाल ही में, जनवरी 2025 में सिंगापुर ने किस राज्य के साथ “फिनटेक हब” स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं ?
(A) असम
(B) ओडिशा
(C) छतीसगढ
(D) उत्तर प्रदेश

(B) ओडिशा

उडीसा के मुख्यमंत्री-  मोहन चरण माझी ओडिशा का लक्ष्य राज्य में नवाचार को बढ़ावा देने और अनुरूप फिनटेक समाधान बनाने के लिए जीएफटीएन की वैश्विक विशेषज्ञता और संसाधनों का लाभ उठाना है।

7.Q हाल ही में, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का लोकपाल और नैतिकता अधिकारी के रूप में कौन नियुक्त हुए है ?
(A) शम्मी सिल्वा
(B) अरुण मिश्रा
(C) जय शाह
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

(B) अरुण मिश्रा

भारतीय क्रिकेट नियंता BCCI ने लोकपाल के रूप में Justice अरुण मिश्रा की नियुक्ति की है । रिटायर्ड Justice अरुण मिश्रा लोकपाल और साथ ही नैतिक अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे ।

8.Q हाल ही में,”ला पेरोस” अभ्यास के लिए भारत के किस जहाज को शामिल किया गया है ?
(A) INS सूरत
(B) INS विशाखापट्टनम
(C) INS विशाल
(D) INS मुंबई

(D) INS मुंबई

भारतीय नौसेना ने 16-24 जनवरी तक होने वाले ‘ला पेरोस’ अभ्यास के लिए स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित निर्देशित मिसाइल विध्वंसक INS मुंबई को तैनात किया है।

9.Q हाल ही में, 85वीं अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन कहाँ शुरू की जा रही है ?
(A) महल प्रदेश
(B) छतीसगढ़
(C) झारखंड
(D) पटना

(D) पटना

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला 20 January 2025 को बिहार की राजधानी पटना में 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन  का उद्घाटन करेंगे। इस दो दिवसीय सम्मेलन का मुख्य विषय- संविधान की 75वीं वर्षगांठ; संवैधानिक मूल्यों को सुदृढ़ करने में संसद और राज्य विधायी निकायों का योगदान होगी ।

10.Q हाल ही में किसने ‘संचार साथी ऐप’ को लॉन्च किये है ?
(A) ज्योतिरादित्य सिंधिया
(B) पीयूष गोयल
(C) अमित शाह
(D) अनुराग ठाकुर

(A) ज्योतिरादित्य सिंधिया

इसके जरिये साइबर स्कैम या मोबाइल चोरी की रिपोर्ट आसानी से की जा सकती है।

Leave a Comment