Current Affairs 2024 In Hindi, Daily Current Affairs MCQs
1.Q हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव’ का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
a. मथुरा / उत्तर प्रदेश
b. कुरुक्षेत्र / हरियाणा ✓
c. जयपुर / राजस्थान
d. इनमें से कोई नहीं
2.Q हाल ही में निम्न में से किस महिला क्रिकेटर खिलाड़ी के सम्मान में ईडन गार्डन स्टेडियम में एक स्टैंड का नाम रखा गया ?
a. झूलन गोस्वाम ✓
b. मिताली राज
c. स्मृति मंधाना
d. इनमें से कोई नहीं
3.Q निम्न में से कौन सा राज्य खेलो इंडिया यूथ गेम्स एवं पैरा गेम्स 2025 की मेजबानी करेगा ?
A. राजस्थान
B. छत्तीसगढ़
C. मध्य प्रदेश
D. बिहार ✓
4.Q हाल ही में, सतत व्यापार सूचकांक 2024 में भारत कौन सा स्थान पर है ?
A. 22वें
B. 24वें
C. 23वें ✓
D. 26वें
5.Q हाल ही में,भारत की पहली स्वदेशी रूप से विकसित की गई एंटीवायोटिक दवा का नाम निम्न में से कौन सा है ?
a टेट्रासाइक्लिन
b. पेनिसिलिन
c. नैफिथ्रोमाइसिन ✓
d. एज़िथ्रोमाइसिन
6.Q हाल ही में, प्रोजेक्ट वीर गाथा का निम्न में से कौन सा संस्करण का आयोजन किया गया ?
A. दसवां
B. सातवां
C. चौथा ✓
D. इनमें से कोई नहीं
7.Q निम्न में से किस राज्य को केंद्रीय मत्स्य मंत्रालय द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए सर्वश्रेष्ठ समुद्री राज्य का पुरस्कार दिया गया है ?
A. गोवा
B. कर्नाटक
C. केरल ✓
D. राजस्थान
8.Q हाल ही में कहाँ दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा समुद्री शिखर सम्मेलन ‘सागर मंथन द ग्रेट ओशन डायलॉग 2024’ का आयोजन किया गया हैं ?
A. बांग्लादेश
B. नेपाल
C. भूटान
d. नई दिल्ली ✓
9.Q हाल ही में, किसके द्वारा वंचित बच्चों में कौशल विकास लिए ‘विजन पोर्टल’ लॉन्च किया गया हैं ?
A. चिराग पासवान
B. पीयूष गोयल
C. डॉ. जितेन्द्र सिंह ✓
D. अमित शाह
10.Q हाल ही में करीमगंज जिले का नाम बदलकर श्रीभूमि रखा गया , किस राज्य में स्थित है ?
A. उत्तराखंड
B. पश्चिम बंगाल
C. असम ✓
D. उड़ीसा