25 Dec Current Affairs 2024 | All Railway & Others, Competetive Exam Current Affairs Questions

Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ , Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से जुड़ी Latest Current Affairs के Daily MCQS, आपको मिल जाते हैं।

1.Q भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2023, के अनुसार देश की कुल वन क्षेत्रफल में क्या है ?
A) 112014 वर्ग किलोमीटर
B) 1289 वर्ग किलोमीटर
C) 715343 वर्ग किलोमीटर
D) 1445 वर्ग किलोमीटर

C) 715343 वर्ग किलोमीटर

2.Q एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम को लागू करने के लिए किन दो राज्यों के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए है ?
A) मणिपुर
B) उत्तर प्रदेश
C) केरल
D) A तथा B दोनों

D) A तथा B दोनों

3.Q इसरो द्वारा, 30 दिसंबर को स्पैडेक्स मिशन कौन-सा रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा ?
A) FGSLV Mk III
B) PSLV C 59
C) SLV 2
D) PSLV C 60

D) PSLV C 60

4.Q यूनाइटेड किंगडम के राजा चार्ल्स तृतीय द्वारा ‘नाइटहुड’ और ‘डेमहुड’ से किसे सम्मानित किया गया है ?
A) एम्मा थॉमस
B) क्रिस्टोफर नोलन
C) किलियन मर्फी
D) दोनों A और B

D) दोनों A और B

5.Q किस देश के द्वारा , फरवरी 2025 में HPV
टिकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा ?
A) बांग्लादेश
B) श्रीलंका
C) नेपाल 
D) भूटान

C) नेपाल 

6.Q वर्ष 2025 के गणतंत्र दिवस परेड में कितने राज्य और केंद्र शासित प्रदेश द्वारा झांकियां निकाले जाएगें ?
A) 17
B) 15
C) 18
D) 20

B) 15

7.Q अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा सीनियर व्हाइट हाउस पॉलिसी एडवाइजर ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के रूप में किसको नियुक्त किया  है ?
A) अरविंद कृष्णा
B) सुंदर पिचाई
C) सत्य नडेला
D) श्रीराम कृष्णन

D) श्रीराम कृष्णन

8.Q हाल ही में, बिहार राज्य के नए राज्यपाल किन्हें बनाया गया हैं ?
A) अजय कुमार भल्ला
B) आरिफ मोहम्मद खान
C) वी के सिंह
D) हरी बाबू कंभमपति

B) आरिफ मोहम्मद खान

9.Q हाल ही में, 67वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में साहू तुषार माने ने 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में कौन-सा मेडल जीता ?
A) रजत
B) स्वर्ण
C) कांस्य
D) इनमें से कोई नहीं

B) स्वर्ण

10.Q आई सीसी ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेज़बानी कौनसा देश  करेगा ?
A) बांग्लादेश
B) ऑस्ट्रेलिया
C) पाकिस्तान
D) इनमें से कोई नहीं

C) पाकिस्तान

Leave a Comment