One Liner Current Affairs 2024

27 October Current Affairs 2024

हाल ही में विश्व तैराकी दिवस किस तिथि को मनाया गया है ?

ans.– 26 अक्टूबर

हाल ही में रानी रामपाल ने संन्यास लेने की घोषणा की है वह किस खेल की खिलाड़ी है ?
Ans. – हॉकी


भारत के सर्वोच्च न्यायालय का अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में किन्हें नियुक्त किया गया है ?
Ans. – जस्टिस संजीव खन्ना


डिजिटल सुरक्षा को बढ़ाने में क्रांति लाने के उद्देश्य से सात नई सेवाएं को लॉन्च किया है ?

Ans. – ‘भारत संचार निगम लिमिटेड’ (BSNL)


भारत तथा किस देश के बीच बहुप्रतीक्षित हॉकी श्रृंखला की शुरुआत 23 अक्टूबर से नई दिल्ली के ‘मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम’ में शुरू होगी ?

Ans. – जर्मनी


भारत में, 5वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार समारोह में जल प्रबंधन और संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य के लिए क्रमशः पहला व दूसरा स्थान किस राज्य ने हासिल किया हैं ? 

Ans. – उड़ीसा तथा उत्तर प्रदेश


हाल ही में तीरंदाजी विश्व कप फाइनल 2024 में किस खिलाड़ी ने सिल्वर मेडल जीता है ?

Ans. – दीपिका कुमारी


हाल ही में , वरिष्ठ आईएएस अधिकारी  कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के नए अध्यक्ष कौन बने है ?

Ans. – एस. गोपालकृष्णन


2024 ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान किस देश ने अंतर्राष्ट्रीय बिग कैट्स एलायंस पहल का प्रस्ताव रखा ?

Ans. – भारत


अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
Ans.– करुक्षेत्र

Leave a Comment