Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से जुड़ी Latest Current Affairs के Daily MCQs मिल जाते हैं।
Latest Current Affairs 2024
1. Q हाल ही में कौन-सा राज्य सरकार द्वारा भाषा संबंधी बाधाओं को दूर करने के लिए SWAR प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया गया है ?
A. मध्य प्रदेश
B. उत्तरप्रदेश
C. गुजरात ✓
D. महाराष्ट्र
2. Q हाल ही में ‘मोटरसाइकिल ड्रैग रेसिंग’ में 15वां राष्ट्रीय खिताब जीतकर इतिहास रचा है ?
A. कौशल शाह
B. विक्रांत तोमर
C. हेमंत मुडप्पा ✓
D. उपयुक्त में से कोई नहीं
3.Q हाल ही में, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल CRPF के नए DG किसे बनाया गया है ?
A. दलजीत सिंह चौधरी
B. अमृत मौहन
C. वितूल कुमार ✓
D. राजविंदर सिंह भटी
4. Q हाल ही में, काग्येद चाम नृत्य महोत्सव किस राज्य में मनाया गया ?
A. हरियाणा
B. ओडिशा
C. सिक्किम ✓
D. गुजरात
5.Q हाल ही में, किसने न्यायिक अधिकारियों की सेवानिवृत्ति की आयु को बढ़ाकर 61 वर्ष कर दिया है ?
A. तमिलनाडु
B. आंध्र प्रदेश ✓
C. कर्नाटक
D. तेलंगाना
6. Q बरडा वन्यजीव अभयारण्य और बरडा जंगल सफारी का उद्घाटन कौन-सी राज्य में किया गया है ?
A. राजस्थान
B. मध्य प्रदेश
C. हरियाणा
D. गुजरात ✓
7. Q हाल ही में, पुरातत्वविदों ने कौन-सा हड़प्पा स्थल पर 5 हजार वर्ष पुरानी जल प्रबंधन प्रणाली की खोज किया है ?
A. मोहनजोदड़ो
B. कालीबंगा
C. राखीगढ़ी ✓
D. लोथल
8.Q हाल ही में, प्रगति (PRAGATI) बैठक के 45वें संस्करण की अध्यक्षता किसके द्वारा की गयी है ?
A. नरेंद्र मोदी ✓
B. राजनाथ सिंह
C. धर्मेंद्र प्रधान
D. पीयूष गोयल
9. Q हाल ही में, बोस्निया के कौन-सा पारंपरिक प्रेम गीत को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर सूची में शामिल किया गया है ?
A. फ्लेमेंको
B. फाडो
C. सेवदालिंका ✓
D. उपयुक्त में से कोई नहीं
10. Q हाल ही में पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर निधन हो गया है, वे किस देश के है ?
A. जर्मनी
B. ब्राजील
C. यूके
D. यूएसए ✓