Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से जुड़ी Latest Current Affairs के Daily MCQs मिल जाते हैं।
Latest Current Affairs 2025
4 January Current Affairs 2025
1. हाल ही में, किस तिथि को वैज्ञानिक डॉ सतीश धवन की पुण्यतिथि मनाई गयी है ?
(A) 02Jan 2025
(B) 04 Jan 2025
(C) 01Jan 2025
(D) 03 Jan 2025
(D) 03 Jan 2025
2. हाल ही में, संयुक्तराष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के रूप में कौन सी अफ्रीकी देश को चुना गया हैं ?
(A) नाइजीरिया
(B) सोमालिया
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) सोमालिया
3. हाल ही में, अटल स्वास्थ्य मेले का आयोजन कहाँ हुई है ?
(A) भुवनेश्वर
(B) गांधीनगर
(C) लखनऊ
(D) जयपुर
(C) लखनऊ
4. जनवरी 2025 में, विनाशकारी भूकंप के बाद भारत से 500,000 अमेरिकी डॉलर की तत्काल राहत सहायता कौन-सी देश को दिया गया है ?
(A) टोंगा
(B) पापुआ न्यूगिनी
(C) वानुअतु
(D) फिजी
(C) वानुअतु
5. 1 Jan 2025 से शेगेन क्षेत्र में कौन-सा देश शामिल हुआ है ?
(A) क्रोएशिया और आयरलैंड
(B) आयरलैंड और चेक गणराज्य
(C) बुल्गारिया और रोमानिया
(D) क्रोएशिया और चेक गणराज्य
(C) बुल्गारिया और रोमानिया
6. हाल ही में, 31वीं राष्ट्रिय बाल विज्ञान कॉंग्रेस 2025 की आयोजन कहाँ हुई है ?
(A) भोपाल
(B) नई दिल्ली
(C) अहमदाबाद
(D) पुणे
(A) भोपाल
7. हाल ही में कौन सा राज्य में ‘काग्यद नृत्य महोत्सव’ मनाया गया है ?
(A) केरल
(B) उड़ासा
(C) सिक्किम
(D) असम
(C) सिक्किम
8. ग्रामीण विकास और महिला एवं बाल विकास मंत्रालयों ने अब कोई बहाना नहीं नामक अभियान की शुरूआत कहाँ किया है ?
(A) मध्य-प्रदेश
(B) बेंगलुरु
(C) नई दिल्ली
(D) मुंबई
(C) नई दिल्ली
9. 2024 विश्व ब्लिट्ज चैंपियनशिप के महिला वर्ग में भारत की शतरंज खिलाड़ी आर. वैशाली ने कौन सा पदक जीता है ?
(A) रजत पदक
(B) स्वर्ण पदक
(C) कांस्य पदक
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
(C) कांस्य पदक
10. हाल ही में, सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान किसने शुरु किया है ?
(A) अमित शाह
(B) राजनाथ सिंह
(C) प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी
(D) पीयूष गोयल
(C) प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी