7 January Current Affairs 2025 | All Railway & Others, Competetive Exam Current Affairs Questions

Latest Current Affairs 2025

1. हाल ही में एशिया का सबसे बड़ा एयरो शो “एयरो इंडिया 2025 का आयोजन “कहाँ होगी ?
(A) बेंगलुरु
(B) मुंबई
(C) कोलकाता
(D) पुणे

(A) बेंगलुरु


2. हाल ही में 38वें राष्ट्रीय खेलों की ‘मशाल’ का क्या नाम रखा है ?
(A) स्वाभिमानी
(B) तेजस्विनी
(C) प्रबल
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

(B) तेजस्विनी


3. हाल ही में, कितने व्यक्तियों को संयुक्त राज्य अमेरिका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है ?
(A) 23
(B) 18
(C) 21
(D) 19

(D) 19


4. अमेरिकी राष्ट्रपति पदक स्वतंत्रता प्राप्त करने वाले पहले फुटबॉलर  खिलाड़ी कौन बने हैं ?
(A) डेविड बेकहम
(B) पेले
(C) लियोनेल मेसी
(D) क्रिस्टियानो रोनाल्डो

(C) लियोनेल मेसी


5. हाल ही में, कौन राज्य में शहीद माधो सिंह हाथ खर्चा योजना शुरू हुई है ?
(A) झारखंड
(B) ओडिशा
(C) छत्तीसगढ़
(D) राजस्थान

(B) ओडिशा


6. निम्न में से कौन सा देश में बाल विवाह समाप्त करने के लिए अभियान शुरू हुआ है ?
(A) श्रीलंका
(B) नेपाल
(C) भटान
(D) इराक

(B) नेपाल


7. 82वें गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड्स 2025 में बेस्ट फिल्म (ड्रामा) का अवार्ड किसे दिया गया है ?
(A) एरियल पेन
(B) द बियर
(C) द ब्रूदलिस्ट
(D) इनमें से कोई नहीं

(C) द ब्रूदलिस्ट


8. हाल ही में किस राज्य  ने रायतु भरोसा योजना का विस्तार करते हुए किसानों को 7500 रूपये  प्रति एकड़ देने की घोषणा की है ?
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) तेलंगाना

(D) तेलंगाना


9. हाल ही में Jan 2025 में हैंडबॉल की अंतराष्ट्रीय चैंपियनशिप ट्रॉफी पुरुष युवा और जूनियर कहाँ आयोजित की गई है ?
(A) सूरत
(B) कोच्चि
(C) इन्दौर
(D) लखनऊ

(D) लखनऊ


10. हाल ही में वर्ष 2025 गुरु गोविंद सिंह की जयंती किस तिथि को मनायी गयी ?
(A) 4 जनवरी
(B) 7 जनवरी
(C) 2 जनवरी
(D) 6 जनवरी

(D) 6 जनवरी


11. हाल ही में कौन-सा शहर विश्व का सबसे प्रदूषित शहर घोषित हुआ है ?
(A) पेरिस
(B) हनोई
(C) ढाका
(D) दिल्ली

(B) हनोई

Leave a Comment