Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs की Daily MCQs आपको मिल जाते हैं।
8 January Current Affairs 2025
1. हाल ही में,2025 एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया का अध्यक्ष किसे बना गया है ?
(A) ललित भनोट
(B) बहादुर सिंह सागू
(C) आदिले सुमरिवाला
(D) अंजू बॉबी जॉर्ज
बहादुर सिंह सागू
2. हाल ही में, कौन देश आधिकारिक रूप से BRICS का 11वां पूर्ण सदस्य देश बना है ?
(A) कुवैत
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) इंडोनेशिया
(D) न्यूजीलैंड
इंडोनेशिया
3. हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भारतपोल पोर्टल को लॉच किया है , जो किससे संबंधित है ?
(A) DRDO
(B) CBI
(C) CVC
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
CBI
4. हाल ही में, विश्व की सबसे मुम्रदराज व्यक्ति कौन बनी है ?
(A) टोमिको इतका
(B) जॉन टिनिसवुडा
(C) इनाह कैनाबारो लकस
(D) मिसाओ ओका
इनाह कैनाबारो लकस
5. हाल ही में कौन-सा देश के राष्ट्रपति ने देश के अधिकांश तटीय क्षेत्रों में अपतटीय तेल एवं गैस ड्रिलिंग पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा किया है ?
(A) जापान
(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) रूस
अमेरिका
6. अपना देश भारत साइबर हमलों के मामले में कौन-सा स्थान पर है ?
(A) चोथे
(B) पहले
(C) दूसरे
(D) तीसरे
दूसरे
7. हाल ही में, भारतीय फिल्म महोत्सव 2025 का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
(A) मालदीव
(B) भटान
(C) श्रीलंका
(D) नेपाल
श्रीलंका
8. केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) द्वारा अनुमोदित भारत के पहले आयुर्वेदिक डायग्नोस्टिक उपकरण का क्या नाम दिया गया है ?
(A) ऊर्जा तरंगिनी
(B) नाडी तरंगिनी
(C) स्वास्थ्य सूचक
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
नाडी तरंगिनी
9. हाल ही में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के सचिव पद पर किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) जय शाह
(B) अमन सिंह
(C) अमित शरण
(D) देवजीत सैकिया
देवजीत सैकिया
10. क्रेडिट सूचना कंपनियों को आरबी-आईओएस के दायरे में कब से लाया गया ?
(A) 1 September 2022
(B) 10 July 2022
(C) 1 October 2022
(D) 7 April 2022
1 September 2022