1. 1789 की क्रांति के बाद फ्रांस में किस प्रकार की शासन-व्यवस्था की स्थापना हुई थी ?
a.सांविधानिक राजतंत्र
b.उदार तानाशाही
c.निरंवकुश राजतंत्र.
d.इनमें से कोई नहीं
Ans. →a.सांविधानिक राजतंत्र
2. द ब्रोकेन विंग” नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है ?
a.सरोजिनी नायडू
b.किरण बेदी
c.ए.पी. जे. अब्दुल कलाम
d.प्रेमचंद
Ans. →a.सरोजिनी नायडू
3. निम्न में से किस समूह में सभी जैव-निम्नीकरणीय पदार्थ शामिल हैं ?
a.घास, प्लास्टिक, फूल
b.फूल, लकड़ी, बैटरी
c.सब्जियों के छिलके, लकड़ी, रबड़
d.घास, लकड़ी, संतरे के छिलके
Ans. →d.घास, लकड़ी, संतरे के छिलके
4.भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद, भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के लिए एक स्वतंत्र कार्यालय का प्रावधान करती है ?
a.अनुच्छेद-160
b. अनुच्छेद-158
c.अनुच्छेद-134
d.अनुच्छेद-148
Ans. →d.अनुच्छेद-148
5.कौन-सी नदी नेपाल की सबसे लंबी नदी है ?
a.त्रिशूली
b.करनाली
c.तमोर.
d.अरुण
Ans. →b.करनाली
6.अहोम विद्रोह, 1828 का नेतृत्व इनमें से किसने किया था ?
a.गोमधर कोंवर
b.भगत जवाहर मल
c.फोन्ड सावंत
d.अचल सिंह
Ans. →a.गोमधर कोंवर
7. कौन-सा पाचक एंजाइम लार में पाया जाता है ?
a.एमाइलेज
b.एंटरोकाईनेज
c.पेप्टिडेज
d.लाइपेज
Ans. →a.एमाइलेज
8. कौन-सा विकल्प पारितंत्र में ऊर्जा प्रवाह के सही क्रम को दर्शाता है ?
a.शीर्ष मांसाहारी → उत्पादक → शाकाहारी → सूर्य का प्रकाश
b.मांसाहारी → शाकाहारी → उत्पादक → सूर्य का प्रकाश.
c.शीर्ष मांसाहारी → उत्पादक → शाकाहारी → सूर्य का प्रकाश
d. उपयुक्त में से कोई नहीं
Ans. →b.मांसाहारी → शाकाहारी → उत्पादक → सूर्य का प्रकाश
9. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में धन विधेयक का उल्लेख किया गया है ?
a.अनुच्छेद-145
b.अनुच्छेद-110
c.अनुच्छेद-112
d.अनुच्छेद-134
Ans. →b.अनुच्छेद-110
10.अंतरिक्ष में जाने वाली पहली भारतीय महिला कौन हैं ?
a.कल्पना चावला
b.प्रेम माथुर
c.सुनीता विलियम्स
d.शावना पांड्या
Ans. →a.कल्पना चावला