1.Q यदि किसी वस्तु को अवतल दर्पण के वक्रता के केंद्र पर रखा जाता है, तो इसका प्रतिबिंब किस प्रकार का बनेगा ?
A आभासी और छोटे आकार का
B वास्तविक और बड़े आकार का
C वास्तविक और समान आकार का
D आभासी और बड़े आकार का
2.Q कौन एक पैरा एथलीट है –
A दुती चंद
B पूजा ढांडा
C दीपा करमाकर
D दीपा मलिक
3.Q न्यूलैंडस के ऑक्टेव्स के नियमानुसार, प्रकृति में कितने तत्व मौजूद हैं ?
A 66
B 65
C 56
D 53
4.Q नोबेल पुरस्कारों के संदर्भ में कौन-सा युग्म सही नहीं है ?
A बैंकी रामकृष्णन – रसायन विज्ञान
B मदर टेरेसा – शांति
C सुब्रमण्यम चंद्रशेखर – भौतिकी
D चंद्रशेखर वेंकटरमन – चिकित्सा
5.Q सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट के गर्म होने पर कौन-सा गैस निकलती है ?
A हाइड्रोजन
B ऑक्सीजन
C कार्बन मोनोऑक्साइड
D कार्बन डाइऑक्साइ
6.Q बंगाल के गवर्नर जनरल को किस अधिनियम द्वारा भात का गवर्नर जनरल बनाया गया था ?
A चार्टर अधिनियम 1813
B भारत सरकार अधिनियम 1858
C चार्टर अधिनियम 1853
D चार्टर अधिनियम 1833
7.Q 2011 की जनगणना के आँकड़ों के अनुसार, इनमें से किस राज्य में बौद्ध धर्म के अनुयायियों की संख्या सबसे अधिक है ?
A आंध्र प्रदेश
B उत्तराखंड
C महाराष्ट्र
D गोवा
8.Q अंग्रेजों ने बंग-भंग आंदोलन को निरस्त कर दिया था –
A 1905
B 1909
C 1913
D 1911
9.Q भारत का पहला ग्राफीन नवाचार केंद्र किस राज्य में स्थापित किया गया है ?
A तेलंगाना
B कर्नाटक
C केरल
D गुजरात
10.Q किस राज्य में 1901ई के बाद से भारत में सबसे पुरानी कार्यरत तेल रिफाइनरी है ?
A पश्चिम बंगाल
B मध्य प्रदेश
C असम
D मुम्बई
11.Q नीलगिरि की टोडा जनजाति का एक सबसे महत्त्वपूर्ण त्योहार कौन-सा है ?
A बनेश्वर
B मोधवेटा
C करमा
D लोसर
12.Q प्रथम पंचवर्षीय योजना में पालन किया गया था –
A पूंजी
B एकीकरण
C महालनोबिस
D हैरोड-डोमर
13.Q एक प्रोटॉन तथा एक इलेक्ट्रॉन को एक-दूसरे के समीप लाने पर उनकी स्थितिज ऊर्जा पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
A अपरिवर्तित रहेगी
B बढ़ जाएगी
C घट जाएगी
D इनमें से कोई नहीं
14.Q कौन सा संकेतक का उपयोग अम्लीय और उदासीन विलयनों के बीच फर्क करने के लिए नहीं किया जा सकता है ?
A यूनिवर्सल इंडिकेटर
B फिनॉल्फ्थैलिन
C मिथाइल ऑरेंज
D इओसिन
15.Q किसके के जन्मदिवस के अवसर पर अभिनंदन सरोजा राष्ट्रीय पुरस्कार शुरू किया गया था ?
A पद्म भूषण सरोजा वैद्यनाथन
B पद्म भूषण सरोजा मूर्ति
C पद्म भूषण सरोजा नायर
D पद्मश्री सरोजा विश्वनाथ
16.Q भारत में, मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करते है ?
A राष्ट्रपति
B प्रधान मंत्री
C उपराष्ट्रपति
D लोकसभा अध्यक्ष
17.Q रैनवियर के नोड्स में सूक्ष्म रिक्त स्थान होते हैं, जो पाया जाता है ।
A ग्रंथि कोशिकाओं
B कोन्ड्रोब्लास्ट्स
C मायेलिनकृत एक्सोन
D ऑस्टिओब्लास्ट्स
18.Q किस सत्याग्रह का नेतृत्व डॉ. बी. आर. अम्बेडकर ने किया था ?
A व्यक्तिगत सत्याग्रह
B महाड सत्याग्रह
C कानपुर सत्याग्रह
D खेड़ा सत्याग्रह
19.Q भारत की दसवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान वास्तविक विकास दर क्या थी ?
A 7 %
B 5 %
C 6.2 %
D 7.6 %
20.Q 1936 के बर्लिन ओलंपिक में भारतीय हॉकी पुरुष टीम के कप्तान थे –
A रूप सिंह
B ध्यानचंद
C सईद जाफ़र
D अहमद खान
21.Q कार्बन द्वारा प्रदर्शित श्रृंखलन गुण निम्न में से किस गुण को दर्शाता है ?
A परमाणुओं की लंबी श्रृंखला बनाने हेतु स्व-संयोजन क्षमता
B कार्बन का अपने यौगिकों को दहनशील प्रकृति प्रदान करने का गुण
C विभिन्न अपररूपों के रूप में पाए जाने का गुण
D स्व-अपह्रासन गुण
22.Q इनमें से किस विकल्प में दहन अभिक्रिया का गुण है ?
A अभिक्रिया ऊष्मा के अवशोषण के साथ होती है।
B सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में अभिक्रिया होती है।
C तत्व ऑक्सीजन की उपस्थिति में जलता है।
D अभिक्रिया प्रकाश के अवशोषण के साथ होती है।
23.Q वृषणों से कौन-सा हार्मोन स्रावित होता है ?
A थायरॉक्सिन
B इंसुलिन
C एस्ट्रोजन
D टेस्टोस्टेरोन
24.Q मुस्लिम लीग ने 1946 को सीधी कार्यवाही के रूप में घोषित किया था –
A 16 अगस्त
B 14 अगस्त
C 13 अगस्त
D 15 अगस्त
25.Q कौन-सी पर्वत श्रृंखला दक्षिण अमेरिका में स्थित है ?
A रॉकी
B ग्रेट डिवाइडिंग
C एंडीज
D आल्पस
26.Q किस वर्ष में कुटुम्ब न्यायालय अधिनियम लागू किया गया था ?
A 2004
B 1948
C 1984
D 1964
27.Q किसी गोलाकार दर्पण का मुख्य फोकस क्या होता है ?
A यह एक ऐसा बिंदु है उत्तल दर्पण के प्रमुख अक्ष पर जिससे प्रकाश की किरणें आ रही प्रतीत होती है।
B यह प्रमुख अक्ष पर एक बिंदु है जिसके माध्यम से प्रमुख अक्ष के समानांतर प्रकाश की किरणें प्रतिबिंबित होने के बाद पारित होती है या मुख्य बिंदु पर इस बिंदु से उत्पन्न होती दिखाई देती है।
C यह एक खोखले गोले का केंद्र है जिसका गोलाकार दर्पण एक हिस्सा है।
D यह गोलाकार दर्पण का मध्यबिंदु है।
28.Q उत्तरी गोलार्द्ध में ग्रीष्मकालीन संक्रांति कौन सी महीने में होती है ?
A मार्च
B जून
C मई
D अप्रैल
29.Q बोरलॉग राष्ट्रीय पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
A रसायन विज्ञान
B भौतिक विज्ञान
C कृषि विज्ञान
D ऊर्जा विज्ञान
30.Q अढ़ाई दिन का झोपड़ा कहाँ पर स्थित एक सबसे पुरानी मस्जिद है ?
A अजमेर
B हैदराबाद
C बुरहानपुर
D कटक