Latest Current Affairs 2024
Current Affairs 2024 In Hindi, Daily Current Affairs MCQs
1.Q हाल ही में, केंद्र सरकार ने कौन-सा राज्य में जल संचय के लिए एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के साथ 50 Million $ का ऋण समझौता किया है ?
a. महाराष्ट्र
b. राजस्थान
c. मेघालय ✓
d. मध्य-प्रदेश
2.Q हाल ही में, केन्द्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहाँ ‘ऊर्जावीर’ योजना को शुरूआत किया है ?
a. कच्छ
b. विजयवाड़ा ✓
C. जोधपुर
d. कोच्चि
3.Q प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
a. 7 दिसंबर
b. 9 दिसंबर ✓
C. 10 दिसंबर
d. 3 दिसंबर
4.Q अंटार्कटिका में पहला वायुमंडलीय निगरानी केंद्र ‘झोंगशान स्टेशन’ कौन सा देश के द्वारा हाल ही में खोला गया हैं ?
A. फ्रांस
B. ब्रिटेन
C. चीन ✓
D. जापान
5.Q हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा द्वारा सौ (100 ) दिवसीय सघन TB उन्मूलन राष्ट्रव्यापी अभियान कहाँ शुरू किया गया है ?
a.पंजाब
b. असम
C.उत्तर प्रदेश
d. हरियाणा ✓
6.Q हाल ही में, वर्ष 2024 इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?
a. मलाला यूसुफजई
b. ओलगा टोकरचुक
c. एंजेला मर्केल
d. मिशेल बैचलेट ✓
7.Q U-19 एशिया कप 2024 का खिताब किस देश ने जीता है ?
A. भारत
b. श्रीलंका
C. बांग्लादेश ✓
D. पाकिस्तान
8.Q हाल ही में, अभी एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष कौन बने हैं ?
A. जय शाह
B. अमित मिश्रा
C. शम्मी सिल्वा ✓
D. मोहसीन नकवी
9.Q हाल ही में, किस राज्य ने कुनो नेशनल पार्क में अग्नि और वायु नाम के दो नर चीते को छोड़े हैं ?
A. महाराष्ट्र
B. कर्नाटक
C. मध्यप्रदेश ✓
D. अरूणाचल प्रदेश
10.Q हाल ही में RBI ने वित्तीय वर्ष 2025 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि के अनुमान को घटाकर कितना प्रतिशत कर दिया है ?
A. 6.5%
B. 6.3%
C. 6.6% ✓
D. 4.8 %