Latest Current Affairs 2024
Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ , Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से जुड़ी Latest Current Affairs के Daily MCQS, Question And Answers आपको मिल जाते हैं।
1.Q हाल ही में, मैया सैंडू किस देश की राष्ट्रपति नियुक्त हुए है ?
A. पोलैंड
B. बेलारूस
c. मोल्दोवा ✓
D. मॉरीशस
2.Q हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए गवर्नर के रुप में किसे नियुक्त किया गया है ?
a. संजीव खन्ना
b. के. संजय मूर्ति
C. संजय नायर
d. संजय मल्होत्रा ✓
3.Q हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने किस स्थान पर सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया है ?
a. भोपाल
b. सूरत
c.जोधपुर ✓
d. गुजरात
4.Q हाल ही में,महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है ?
A. राहुल नार्वेकर ✓
B. आदित्य ठाकरे
C. एकनाथ शिंदे
D. अजित पवार
5.Q हाल ही में, भारत ने किस पड़ोसी देश को 2,200 मीट्रिक टन चावल निर्यात किया है ?
A. जापान
B. भूटान
C. म्यांमार ✓
D. नेपाल
6.Q हाल ही में खबरों में रही “MuleHunter AI” जिसका संबंध है ।
a. भारतीय रिजर्व बैंक ✓
b. नीति आयोग
C. विश्व स्वास्थ्य संगठन
d. रक्षा मत्रालय
7.Q हाल ही मे, BCCI का कार्यवाहक सचिव किसे नियुक्त किया गया है ?
a. सीके खन्ना
b. देवजीत सैकिया ✓
C. विनोद राय
d. शशांक मनोहर
8.Q प्रतिवर्ष विश्व मानवाधिकार दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
A. 7 दिसंबर
B. 10 दिसंबर ✓
C. 8 दिसंबर
D. 11 दिसंबर
9.Q हाल ही में, यूरोग्रिप टायर्स के नए ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया गया है ?
A. रोहित शर्मा
B. विराट कोहली
C. एम एस धोनी ✓
D. सुरेश रैना
10.Q हाल ही में, निंगोल चक्कौबा उत्सव किस राज्य में मनाया गया है ?
A. मेघालय
B. त्रिपुरा
C. नगालैंड
D. मणिपुर ✓