12 Dec Current Affairs 2024 | All Railway & Others, Competetive Exam Current Affairs Questions

Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ , Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से जुड़ी Latest Current Affairs के Daily MCQS, Question And Answers आपको मिल जाते हैं।

1.Q हाल ही में मुख्यमंत्री पौष्टिक अल्पहार योजना की शुरुआत किस राज्य ने की हैं ?
a. गोवा
b. केरल
c. मध्य-प्रदेश
d. गुजरात

d. गुजरात


2.Q हाल ही में विश्व की सबसे बड़ी सोने की ईंट का अनावरण किस शह में किया गया है ?
a. मुंबई
b. न्यूयार्क
c.नागोया
d. दुबई

दुबई


3.Q हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस किस तिथि को मनाया गया है ?
a. 7 दिसंबर
b. 3 दिसंबर
c. 1 0 दिसंबर
d. 11 दिसंबर

d. 11 दिसंबर


4.Q हाल ही में, पाकिस्तान पुलिस में पहले हिंदू अधिकारी कौन नियुक्त हुए है ?
a. रामकुमार हिरानी
b. विवेक मजूमदार
c. राजेंद्र मेघवार
d. मरियम नवाज

c. राजेंद्र मेघवार


5.Q हाल ही में अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने  नागरिक अधिकारों से संबंधित सहायक अटॉर्नी जनरल किसको नियुक्त किया है ?
a. हरमीत ढिल्लो
b. कैरोलिन लेविट
c. स्कॉट बेसेंट
d. इनमें से कोई नहीं

a. हरमीत ढिल्लो


6.Q किस राज्य के साथ बेहतर परिवह के लिए एक नया राजमार्ग बक्सर-
वाराणसी NH 319A का निर्माण की जाएगी ?
a. तमिलनाडु
b. उड़ीसा
c. झारखंड
d. उत्तर प्रदेश

d. उत्तर प्रदेश


7.Q उच्च न्यायालय या  उच्चतम न्यायालय के जज को हटाने के लिए कितने सदस्यीय समिति का गठन किया जा सकता है ?
a. 5
b. 7
c. 3
d. 8

c. 3


8.Q हाल ही में पूर्व विधायक चेन्नामनेनी रमेश किस राज्य की है, जिनकी भारतीय नागरिकता रद्द कर दी गयी है ?
a. कर्नाटक
b. तेलंगना
c. महाराष्ट्र
d. आंध्र प्रदेश

b. तेलंगना


9.Q नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे जिसका संचालन किसके द्वारा की जा रही है ?
a. जीएमआर ग्रुप
b. अडानी ग्रुप
c. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया
d. ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट

d. ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट


10.Q मोहम्मद अलबशीर को  कौन-सा देश के अंतरिम कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है ?
a. लेबनान
b. सीरिया
c. जॉर्डन
d. इराक

b. सीरिया

Educationamarnath.com

Leave a Comment