Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs का Daily MCQs मिल जाते हैं।
1 February Current Affairs 2025
1.Q हाल ही में ‘विश्व कुष्ठ रोग दिवस’ किस तिथि को मनाया गया ?
(A) 31 जनवरी
(B) 28 जनवरी
(C) 30 जनवरी
(D) 29 जनवरी
(C) 30 जनवरी
2.Q हाल ही में, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ( ICC ) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से किसने इस्तीफा दिया है ?
(A) ज्योफ एलार्डिस
(B) ग्रेग बार्कले
(C) इमरान ख्वाजा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(A) ज्योफ एलार्डिस
3.Q हाल ही में,असम के मुख्यमंत्री ने राज्य की दूसरी राजधानी किसे बनाने की घोषणा की है ?
(A) कोकराझार
(B) जोरहाट
(C) तेजपुर
(D) डिब्रूगढ़
(B) जोरहाट
4.Q हाल ही में, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के नए महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) आलोक वर्मा
(B) अरविंद कुमार
(C) सुरेश कुमार
(D) राजेश निरवान
(D) राजेश निरवान
5.Q हाल ही में, नागोबा जातरा त्योहार किस राज्य में मनाया गया
है ?
(A) तमिलनाडु
(B) तेलांगना
(C) केरल
(D) कर्नाटक
(B) तेलांगना
6.Q हाल ही में, IIFA अवॉर्ड्स का 25वां संस्करण कहाँ आयोजित की जाएगी ?
(A) दुबई
(B) मुंबई
(C) जयपुर
(D) गोवा
(C) जयपुर
7.Q हाल ही में, किस राज्य सरकार ने “एक्सपेरियम पार्क” का उद्घाटन किया है ?
(A) झारखंड
(B) उत्तर प्रदेश
(C) तेलंगाना
(D) नागालैंड
(C) तेलंगाना
8.Q हाल ही में, किस देश ने अत्यधिक ऊंचाई वाले विमानों का पता लगाने के लिए समुद्रतल पर रडार विकसित किया है ?
(A) रूस
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) भारत
(B) चीन
9.Q हाल ही में ‘सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी’ से किस क्रिकेट खिलाड़ी को सम्मानित किया जाएगा ?
(A) हार्दिक पांड्या
(B) अर्शदीप सिंह
(C) जसप्रीत बुमराह
(D) रोहित शर्मा
(C) जसप्रीत बुमराह
10.Q हाल ही में, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने डिजिटल पेमेंट के लिए निम्न में से किसके साथ समझौता किया है ?
(A) RuPay
(B) MasterCard
(C) PayPal
(D) Visa
(D) Visa