Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs का Daily MCQs मिल जाते हैं।
2 February Current Affairs 2025
1.Q हाल ही में पहला रायसीना मध्य पूर्व सम्मेलन संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित हुआ है, जिनके मुख्य अतिथि थे ?
(A) राजनाथ सिंह
(B) एस जयशंकर
(C) अजीत डोभाल
(D) नरेंद्र मोदी
(B) एस जयशंकर
2.Q आर्टिंफीसियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाई गयी भारत की पहली फिल्म है ?
(A) Future
(B) Technology
(C) Trial
(D) IRAH
(D) IRAH
3.Q हाल ही में, किस भारतीय महिला को फोर्ब्स 50 ओवर 50 ग्लोबल सूची में शामिल किया गया है ?
(A) उर्मिला आशेर
(B) किरण मजूमदार-शॉ
(C) शीला पटेल
(D) इनमें से सभी
(D) इनमें से सभी
4.Q हाल ही में, मिशन 300 अफ्रीका ऊर्जा शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ हुआ है ?
(A) केन्या
(B) घाना
(C) नाइजीरिया
(D) तंजानिया
(D) तंजानिया
5.Q हाल ही में,T20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर कौन बन गये है ?
(A) दिनेश कार्तिक
(B) एम एस धोनी
(C) शुबमन गिल
(D) ऋषभ पंत
(A) दिनेश कार्तिक
6.Q हाल ही में, किसने सेन्ट्रल बैंक डिजिटल करेंसी निर्माण एंव उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है ?
(A) अमेरिका
(B) सिंगापुर
(C) श्रीलंका
(D) मलेशिया
(A) अमेरिका
7.Q हाल ही में,भारत में महाकुंभ भगदड़ पर न्यायिक आयोग का गठन किसकी अध्यक्षता में हुई है ?
(A) पीपी चौधरी
(B) जगदम्बिका पाल
(C) हर्ष कुमार
(D) श्रीपद येसो नाइक
(C) हर्ष कुमार
8.Q हाल ही में, किस निजी अंतरिक्ष मिशन के लिए “ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला” को पायलट के रूप में चुना गया है ?
(A) आर्टेमिस मिशन
(B) अपोलो मिशन
(C) एक्सिओम मिशन 4
(D) गगनयान
(C) एक्सिओम मिशन 4
9.Q हाल ही में,एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार भारत के सबसे गरीब मुख्यमंत्री कौन बने है ?
(A) सिद्धारमैया
(B) चंद्रबाबू नोषडू
(C) ममता बनर्जी
(D) पेमा खांडू
(C) ममता बनर्जी
10.Q हाल ही में, खबरों में रही “SSI मंत्रा” निम्न में से क्या है ?
(A) अंतरिक्ष यान
(B) चिकित्सा उपक
(C) कृषि मशीनरी
(D) सर्जिकल रोबोट
(D) सर्जिकल रोबोट