Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs का Daily MCQs मिल जाते हैं।
Current Affairs In Hindi 2025, Today Current Affairs MCQs
1.Q हाल ही में, दुनिया भर में विश्व कैंसर दिवस किस तिथि को मनाया गया है ?
(A) 31 जनवरी
(B) 2 फरवरी
(C) 4 फरवरी
(D) 5 फरवरी
(C) 4 फरवरी
2.Q हाल ही में, खबरों में रही है कृत्रिम सूर्य EAST किस देश के द्वारा बनाया गया है ?
(A) दक्षिण कोरिया
(B) चीन
(C) फ्रांस
(D) रूस
(B) चीन
3.Q हाल ही में, किसने ICC महिला U-19 T20 विश्व कप 2025 के प्लेयर ऑफ द सीरीज और प्लेयर ऑफ द फाइनल का पुरस्कार जीता है ?
(A) सानिका चालके
(B) वैष्णवी शर्मा
(C) गोंगाडी त्रिशा
(D) आयुषी शुक्ला
(C) गोंगाडी त्रिशा
4.Q हाल ही में, 67वें ग्रैमी अवार्ड में बेस्ट कंट्री एल्बम का अवार्ड किसे मिला है ?
(A) वन हेललूजाह
(B) एलिगेटर बाइट्स नेवर हील सॉन्ग
(C) शॉर्ट एंड स्वीट सॉन्ग
(D) काउब्वॉय कार्टर सॉन्ग
(D) काउब्वॉय कार्टर सॉन्ग
5.Q हाल ही में, मिसाइल एतेमाद और गदर-380 का अनावरण किस देश ने किया है ?
(A) इज़राइल
(B) ईरान
(C) चीन
(D) जापान
(B) ईरान
6.Q हाल ही में, 9वें ‘एशियाई शीतकालीन खेल’ 2025 की मेजबानी किस देश के द्वारा की जाएगी ?
(A) भारत
(B) मलेशिया
(C) चीन
(D) इंडोनेशिया
(C) चीन
7.Q हाल ही में,अजंता-एलोरा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2025 में “पद्मपाणि लाइफटाम अचीवमेंट पुरस्कार” से किसे सम्मानित किया जाएगा ?
(A) एम कृष्णा
(B) सूर्यबाला
(C) प्रभा वर्मा
(D) सई परांजपे
(D) सई परांजपे
8.Q हाल ही में, UCC का मसौदा तैयार करने के लिए पांच सदस्यीय समिति गठन किसने किया है ?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) गुजरात
(D) आन्ध्र प्रदेश
(C) गुजरात
9.Q हाल ही में, किस देश की राजधानी में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित की गई है ?
(A) मालदीप
(B) भूटान
(C) जापान
(D) ग्रीस
(C) जापान
10.Q हाल ही में, Yes Bank के कार्यकारी निदेशक कौन नियुक्त हुए है ?
(A) विजया किशोर रहाटकर
(B) परमेश शिवमणी
(C) मनीष जैन
(D) अरविन्दर सिंह साहनी
(C) मनीष जैन