1.Q किस देश की राजधानी तिब्लिसी है।
A लिचस्टेटींन
B जॉर्जिया
C माल्टा
D आर्मेनिया
2.Q रेटिना का वह क्षेत्र, जहां दृष्टि सर्वाधिक होती हैं, उसे कहा जाता है।
A अंध क्षेत्र
B गर्तिका
C कोरोइड
D काचाभ पिंड
3.Q श्वसन की दर प्रकाश-संश्लेषण की दर से अधिक होने से पौधे पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
A पौधे बहुत अधिक मात्रा में भोजन का संग्रहण करेंगे।
B पौधों का विकास धीमा हो जाएगा।
C अधिक ऊर्जा उत्पन्न होने के कारण पौधों के विकास में वृद्धि होगी।
D उत्पादित भोजन की तुलना में अधिक भोजन का ऑक्सीकरण होगा, जिससे पोषण के अभाव में पौधा सूख जाएगा।
4.Q लैक्टोमीटर, जो दूध के नमूने की शुद्धता निर्धारित करने के लिए उपयोग किया जाता है, किस सिद्धांत पर काम करता है ?
A विभवमापी का सिद्धांत
B पेरिस्कोप के सिद्धांत
C आर्किमिडीज के सिद्धांत
D अदिश श्रृंखला के सिद्धांत
5.Q सारे जहाँ से अच्छा हिंदोस्ताँ हमारा” गीत के लेखक इनमें से कौन हैं?
A मोहम्मद इकबाल
B चंद्रशेखर आजाद
C रवींद्रनाथ टैगोर
D भगत सिंह
6.Q “हैमर, ‘एन्विल और स्टिरअप नामक हड्डियाँ शरीर के कौन सा भाग में पाया जाता हैं ?
A कोहनी
B कशेरुक स्तंभ
C कान
D पंजर
7.Q कलकत्ता में 1800 ई में फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना किसने किया था ?
A वारेन हेस्टिंग्स
B चार्ल्स कॉर्नवॉलिस
C जॉन शोर
D रिचर्ड वेलेजली
8.Q भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान किस शहर में स्थित है ?
A मुंबई
B दिल्ली
C पुणे
D कोच्चि
9.Q भील जनजाति कहाँ रहने वाली जनजाति है, जो उत्तर और दक्कन के बीच पहाड़ी दरों को नियंत्रित करती है।
A I.पश्चिमी घाट B II. पूर्वी घाट
(a) केवल I
(b) I तथा II दोनों
(c) केवल II
(d) न तो I और न तो II
10.Q भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद में कहा गया है कि भारत के लिए महान्यायवादी की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाएगी ?
A अनुच्छेद-12
B अनुच्छेद-76
C अनुच्छेद-115
D अनुच्छेद-123
11.Q ज्वालामुखी से निकलकर पृथ्वी की सतह पर फैलने वाले मैग्मा क्या कहलाता है ?
A प्रपात
B राख
C ज्वलखंडाश्मी प्रवाह
D लावा
12.Q सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुँचने में लगभग कितने मिनट का समय लगते हैं ?
A 10
B 7
C 9
D 8
13.Q इनमें से कौन BCCI के पहले अध्यक्ष थे ?
A आर०ई० ग्रांट गोवन
B रोजर बिन्त्री
C जेसी मुखर्जी
D पंथोनी डी मेलो
14.Q इनमें से पाँचवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान पेश किया गया था –
A बेटी बचाओ
B स्वच्छ भारत
C दिवा-विद्यालय
D न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम
15.Q इनमें से धातुओं के धात्विक गुण का सही क्रम क्या है ?
A Mg < Na< Ba < Cs
B Ba < Cs < Mg < Na
C Na < Mg< Cs < Ba
D Cs < Ba < Na < Mg
16.Q इनमें से कौन-सा लेड का अयस्क है।
A लेमोनाइट
B बॉक्साइट
C गैलेना
D पायरोल्यूसाइट
17.Q किसी सीधे धारावाही चालक के कारण उत्पतन्न चुंबकीय क्षेत्र से संबंधित कथनों पर विचार कीजिए-
A तार से दूरी पर उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र, संकेंद्रित वृत के रूप में होता है।
B चालक से दूरी बढ़ने पर संकेंद्रित वृत्त की त्रिज्या बढ़ती है।
उपरोक्त में से कौन से कथन सही है ?
A (a) और (b) दोनों
B न तो (a) न ही (b)
C केवल (b)
D केवल (a)
18.Q एक उत्तल लेंस एक वास्तविक, उल्टा और छोटा प्रतिबिंब का निर्माण करता है, तो वस्तु की स्थिति क्या होगी ?
A 2F से परे
B और F के मध्य
C F और 2F के मध्य
D अनंत पर
19.Q इनमें से द्वितीय विश्वयुद्ध का तात्कालिक कारण क्या था ?
A हिटलर द्वारा चेकोस्लोवाकिया पर आक्रमण
B हिटलर द्वारा पोलैण्ड पर आक्रमण
C हिटलर द्वारा ऑस्ट्रिया पर आक्रमण
D उपर्युक्त में से एक से अधिक
20.Q भारत में प्रत्येक वर्ष “राष्ट्रीय दूध दिवस” किस तिथि को मनाया जाता है ।
A13 दिसंबर
B 31 अक्टूबर
C 26 नवंबर
D 16 सितंबर