1. Q इनमें से कोल्लेरू झील किस राज्य में स्थित है ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) केरल
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक
(A) आंध्र प्रदेश
2. Q भारत में ब्रिटिश शासन में प्रथम गवर्नर-जनरल कौन थे ?
(A) चार्ल्स कॉर्नवॉलिस
(B) जॉन एडम
(C) जॉर्ज बालों
(D) वारेन हेस्टिंग्स
(D) वारेन हेस्टिंग्स
3. Q पुरातात्विक स्थल सुरकोटडा किस राज्य में स्थित है ?
(A) हरियाणा
(B) राजस्थान
(C) कर्नाटक
(D) गुजरात
(D) गुजरात
4. Q अर्जुन पुरस्कार की शुरुआत किस वर्ष में हुई थी ?
(A) 1970
(B) 1972
(C) 1961
(D) 1978
(C) 1961
5. Q कौन-सा वृक्ष शंकुधारी वनों में नहीं पाया जाता है ?
(A) देवदार
(B) स्यूस
(C) कीकर
(D) चीड़
(C) कीकर
6. Q निम्नलिखित में से स्वातंत्र्योत्तर अवधि में, 1952 में भारत के लिए पहला व्यक्तिगत ओलंपिक पदक किसने जीता था ?
(A) कपिल देव
(B) कर्णम मल्लेश्वरी
(C) खशाबा जाधव
(D) मिल्खा सिंह
(C) खशाबा जाधव
7. Q ऑक्सी श्वसन के लिए किसी दिए गए पदार्थ की उपस्थिति का आवश्यकता होती है ?
(A) नाइट्रोजन
(B) हाइड्रोजन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) ऑक्सीजन
(D) ऑक्सीजन
8. Q किसका उपयोग खाद्य उद्योग में केक, मफिन और कुकीज जैसे प्रमुख खाद्य पदार्थों के रासायनिक किण्वन कर्मक के रूप में करते है ?
(A) सोडियम सल्फेट
(B) सोडियम बाइकार्बोनेट
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) कैल्शियम ऑक्सीक्लोराइड
(B) सोडियम बाइकार्बोनेट
9. Q संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1989 द्वारा भारत में मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई थी –
(A) 63वें
(B) 62वें
(C) 60वें
(D) 61वें
(D) 61वें
10. Q मैलपिगीयन नलिकाएँ किसमें पाई जाती है ?
(A) एनेलिडा
(B) ऑर्थोपोडा
(C) कॉर्डेटा
(D) इकाइनोडर्मेटा
(B) ऑर्थोपोडा
11. Q कौन-सा कोशिकांग सामान्य रूप से अमीबा में जल की मात्रा को बनाए रखने के लिए प्रमुख रूप से उत्तरदायी होता है ?
(A) खाद्य रसधानी
(B) प्लाज्मा झिल्ली
(C) कोशिका द्रव्य
(D) संकुचनशील रसधानी
(D) संकुचनशील रसधानी
12. Q वह धात्विक खनिज जो बाढ़ के कारण मैदानों या घाटियों में जमा हुए कछारी जमाव से बनते हैं, वह क्या कहलाता है ?
(A) स्थूल निक्षेप
(B) प्लेसर निक्षेप
(C) धात्विक ग्रंधिकाएँ
(D) शिरा निक्षेप
(B) प्लेसर निक्षेप
13. Q वर्धमान महावीर जैन धर्म का कौन सा तीर्थंकर थे ?
(A) 23वें
(B) 20वें
(C) 24वें
(D) प्रथमवें
(C) 24वें
14. Q कौन 1934 ई में स्थापित कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी के संस्थाप थे ?
(A) जयप्रकाश नारायण
(B) ज्योतिबा फुले
(C) जतिन्द्र नाथ दास
(D) खान अब्दुल गफ्फार खान
(A) जयप्रकाश नारायण
15. Q निम्न में से भारत सरकार द्वारा बैंकों का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष में किया गया था ?
(A) 1967
(B) 1969
(C) 1970
(D) 1968
(B) 1969
16. Q निम्न में से भारत में किस राज्य में कोई पंचायती राज संस्था नहीं है ?
(A) प० बंगाल
(B) मेघालय
(C) असम
(D) त्रिपुरा
(B) मेघालय
17. Q पृथ्वी के वायुमंडल की ऊपरी परत निम्न में से कौन सा है ?
(A) समतापमंडल
(B) मध्यमंडल
(C) क्षोभमंडल
(D) बाह्य वायुमंडल
(C) क्षोभमंडल
18. Q इनमें से किस शहर ने 2022 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की थी ?
(A) बर्मिघम
(B) गोल्ड कोस्ट
(C) ग्लासगो
(D) दिल्ली
(A) बर्मिघम
19. Q शुमंग लीला उत्सव इनमें से किस राज्य से संबंधित है ।
(A) मणिपुर
(B) झारखंड
(C) बिहार
(D) असम
(A) मणिपुर
20. Q निम्न में से पहला जनजातीय खेल महोत्सव का आयोजन कहाँ किया गया ?
(A) दिल्ली
(B) भुवनेश्वर
(C) भोपाल
(D) भोपाल
(B) भुवनेश्वर
21. Q फरवरी 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार स्पेस में सर्वाधिक समय बिताने का रिकॉर्ड, निम्न में से किसके है ?
(A) ओलेग कोनोनेंको
(B) सुनीता विलियम्स
(C) क्रिस्टीना कोच
(D) विक्टर ग्लोवर
(A) ओलेग कोनोनेंको
22. Q जल शक्ति मंत्रालय की पहली राष्ट्रव्यापी जल निकाय जनगणना में निम्न में से कौन सी राज्य जल संरक्षण योजनाओं में अग्रणी रहा है ?
(A) तमिलनाडु
(B) आंध्र प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) पश्चिम बंगाल
(C) महाराष्ट्र
23. Q हाइब्रिड पिच तकनीक का उपयोग करने वाला भारत का पहला स्टेडियम का नाम है।
(A) धर्मशाला
(B) सवाई मानसिंह
(C) नरेंद्र मोदी स्टेडियम
(D) वानखेड़े
(A) धर्मशाला
24. Q 14वीं शताब्दी में, निम्नलिखित में से कौन-सा यात्री भारत आया था ?
(A) दुआर्ते बरबोसा
(B) इब्नबतूता
(C) फ्रांस्वा बर्नियर
(D) एंटोनियो मॉन्सेरेट
(B) इब्नबतूता
25. Q प्रधानमंत्री और भारतीय संघ के अन्य मंत्रियों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा किसके अंतर्गत की जाती है ?
(A) अनुच्छेद – 70
(B) अनुच्छेद – 79
(C) अनुच्छेद – 75
(D) अनुच्छेद – 85
(C) अनुच्छेद – 75
26. Q इनमें से किसने हैदराबाद शहर बसाया था ?
(A) सुभान कुली कुतुब शाह
(B) इब्राहिम कुली कुतुब शाह
(C) मुहम्मद कुली कुतुब शाह
(D) जमशेद कुली कुतुब शाह
(C) मुहम्मद कुली कुतुब शाह
27. Q 16वीं शताब्दी में किस भारतीय राजा ने चाँदी का सिक्का जारी किया और इसे रुपए का नाम दिया ?
(A) कृष्णदेवराय
(B) अकबर
(C) हेमू
(D) शेरशाह सूरी
(D) शेरशाह सूरी
28. Q निम्न में से कौन-सा कथन गलत है ?
(A) SRAM नॉन-वोलेटाइल मेमोरी है।
(B) SRAM और DRAM, दोनों रैंडम एक्सेस मेमोरी हैं।
(C) SRAM को आवर्ती रिफ्रेशिंग की आवश्यकता होती है।
(D) DRAM, SRAM से तेज होती है।
(B) SRAM और DRAM, दोनों रैंडम एक्सेस मेमोरी हैं।
29. Q डॉबेराइनर के अनुसार, निम्न कथनों में से कौन-सा कथन स्पष्ट रूप से सत्य है ?
(A) त्रिक के पहले और तीसरे तत्वों के परमाणु द्रव्यमानों का योगफल, दूसरे तत्व के परमाणु द्रव्यमान के बराबर होता है।
(B) त्रिक के पहले और तीसरे तत्वों के परमाणु द्रव्यमानों का समांतर माध्य, दूसरे तत्व के परमाणु द्रव्यमान के बराबर होता है।
(C) त्रिक के दूसरे और तीसरे तत्वों के परमाणु द्रव्यमानों का समांतर माध्य, पहले तत्व के परमाणु द्रव्यमान के बराबर होता है।
(D) त्रिक के पहले और दूसरे तत्वों के परमाणु द्रव्यमानों का योगफल, तीसरे तत्व के परमाणु द्रव्यमान के बराबर होता है।
(B) त्रिक के पहले और तीसरे तत्वों के परमाणु द्रव्यमानों का समांतर माध्य, दूसरे तत्व के परमाणु द्रव्यमान के बराबर होता है।
30. Q वाकाटक राजवंश के संस्थापक प्राचीन भारत में कौन थे ?
(A) सर्वसेन
(B) प्रवरसेन प्रथम
(C) रुद्रसेन प्रथम
(D) विंध्यशक्ति
(D) विंध्यशक्ति