Bssc Gk Gs Practice Test – 10

1.Q  पृथ्वी की महासागरीय ऊपरी परत (क्रस्ट) में मुख्य रूप पाये जाते है I
(A) सिलिका और मैग्नीशियम
(B) मैग्नीशियम और निकिल
(C) सिलिका और एल्युमिना
(D) लोहा और एल्युमिना

(A) सिलिका और मैग्नीशियम


2.Q रक्त का निम्नलिखित में से कौन-सा घटक प्रतिरक्षा को बढ़ावा देता है, और कीटाणुओं से लड़ने में शरीर की मदद करता है ?
(A) रक्त प्लेटलेट्स
(B) श्वेत रक्त कणिकाएँ
(C) रक्त प्लाज्मा
(D) लाल रक्त कणिकाएँ

(B) श्वेत रक्त कणिकाएँ


3.Q इनमें से किस अभिक्रिया में अघुलनशील लवण बनते हैं ?
(A)  अवक्षेपण अभिक्रिया
(B) ऑक्सीकरण
(C) अपचयन
(D) उदासीनीकरण अभिक्रिया

(A)  अवक्षेपण अभिक्रिया


4.Q निम्नलिखित में से कौन-सा  जीव दो टुकड़ों में कट जाने के बाद भी फिर से बढ़ जाता है ?
(A) केंचुआ
(B) मेढ़क
(C) छिपकली
(D)  तिलचट्टा (कॉक्रोच)

(A) केंचुआ


5.Q  एक ही तत्व या विभिन्न तत्वों के परमाणु मिलकर  किसका निर्माण
करते हैं ?
(A) इलेक्ट्रॉन
(B)  अणु
(C) आयन
(D) प्रोटॉन

(B)  अणु


6.Q 2011 की भाषा जनगणना के अनुसार, भारत में बोलने वालों की कुल संख्या के मामले में तेलुगू भाषा का क्या   स्थान है ?
(A) 6ठा
(B) 3रा
(C) 4था
(D) 5वाँ

(C) 4था


7.Q ‘बिहार का शोक’ के रूप में जानी जाने वाली नदी,  निरंतर मार्ग बदलते के कारण व्यापक विनाश का कारण बनती है I निम्न में वह कौन सी नदी है ?
(A) कोसी
(B) ब्राह्मणी
(C) सुवर्णरेखा
(D) इंद्रावती

(A) कोसी


8.Q  भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा ‘कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव’ कौन-सी वर्ष शुरू किया गया था ?
(A) 2020
(B) 2021
(C) 2022
(D)  2019

(C) 2022


9.Q  इनमें से कौन-सा गंगा की सहायक नदी नहीं है ?
(A)  घाघरा
(B) भीमा
(C) रामगंगा
(D) यमुना

(B) भीमा


10. Q हाल ही में निम्नलिखित में से किस भारतीय हस्ती को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का ‘गोल्डन वीजा प्रदान किया गया है ?
(A) आनंद कुमार
(B) शशि थरूर
(C) रतन टाटा
(D) शाहरुख खान

(A) आनंद कुमार


11.Q  विटामिन K  की कमी के कारण निम्न में से किया होता है ?
(A)  रक्त के थक्के जमने की विफलता
(B) तंत्रिकाशोथ
(C)  डिंब की अपरिपक्वता
(D) गर्भाशय में ब्लास्टोसिस्ट का बनन

(A)  रक्त के थक्के जमने की विफलता


12.Q इनमें से कौन-सा जीवित जीवाश्म वृक्ष का उदाहरण है ?
(A) सिल्वर ओक
(B)  जिन्कगो बिलोबा
(C) फ्यूनेरिया
(D) ड्रायोप्टेरिस

(B)  जिन्कगो बिलोबा


13.Q अल्लूरी सीता राम राजू भारत के निम्न में से किस राज्य के आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी थे ?
(A)  बिहार
(B) महाराष्ट्र
(C)  गुजरात
(D) आंध्र प्रदेश

(D) आंध्र प्रदेश


14.Q भारत में ग्रिड समता अवरोध को तोड़ने वाली पहली सौर परियोजना का नाम निम्न में से कौन-सा है ?
(A) रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर
(B) भड़ला सोलर पार्क
(C) चारणका सोलर पार्क
(D) कुर्नूल अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क

(A) रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर


15. Q भारत में बाल विवाह निषेध अधिनियम कब पारित किया गया था ?
(A) 1993
(B) 1929
(C) 1935
(D) 1933

(B) 1929


16.Q 1911 में, किंग जॉर्ज पंचम के राज्याभिषेक का जश्न मनाने के लिए एक दरबार का आयोजन किया गया। यहीं पर भारत की राजधानी को कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित करने के निर्णय की घोषणा भी की गई I निम्न में से वह कौन-सा  स्थान है ?
(A) कानपुर
(B) कलकत्ता
(C)  दिल्ली
(D) मैसूर

(C)  दिल्ली


17.Q विद्रोह प्रभावित क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए SAHAY योजना भारत के किस राज्य द्वारा शुरू किया गया है ?
(A) असम
(B) झारखंड
(C) ओडिशा
(D) हरियाणा

(B) झारखंड


18. Q निम्न में से हाइड्रोफोबिया किसके कारण होता है ?
(A) जीवाणु
(B) रैबीज का विषाणु
(C) वरोआ का विषाणु
(D) तीव्र विषाणु

(B) रैबीज का विषाणु


19.Q भारत के संविधान में कहा गया है कि ‘कोई भी व्यक्ति भारत के राष्ट्रपति के रूप में चुनाव के लिए तब तक योग्य नहीं होगा, जब तक कि वह …… वर्ष की उम्र पूरी नहीं करता हो।
(A) 25 वर्ष
(B) 40 वर्ष
(C) 35 वर्ष
(D) 45 वर्ष

(C) 35 वर्ष


20.Q  भगत सिंह और बी०के० दत्त ने कौन सी वर्ष केंद्रीय विधान सभा में बम फेंका था ?
(A) 1929
(B) 1931
(C) 1930
(D) 1928

(A) 1929


21.Q  वायुमंडल के उच्च स्तरों पर स्थित ओजोन निम्न में से किस अणु पर कार्यरत UV विकिरण का एक उत्पाद होती है ?
(A) सल्फर डाइऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D)  ऑक्सीजन

(D)  ऑक्सीजन

22.Q निम्न में से किस वर्ष में जम्मू और कश्मीर विधान परिषद को समाप्त किया गया ?
(A) 2022
(B) 2019
(C) 2020
(D)2021

(B) 2019


23.Q किस राज्य/केंद्र-शासित सरकार ने सभी अधिकारियों के लिए ‘डिजिटल हस्ताक्षर’ अनिवार्य किये है ?
(A) दिल्ली
(B) हरियाणा
(C) जम्मू-कश्मीर
(D) महाराष्ट्र

(C) जम्मू-कश्मीर


24.Q  निम्न में से कौन सा विषाणुजनित  रोग है ?
(A) सिफलिस
(B) बेरीबेरी
(C) सुत्रा रोग
(D) खसरा

(D) खसरा


25.Q हाल ही में किसने विश्व की सबसे बड़ी ‘सहकारी अनाज भंडारण योजना’ के पायलट प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया ?
(A) राजनाथ सिंह
(B) अमित शाह
(C) नरेंद्र मोदी
(D) इनमें से कोई नहीं

(C) नरेंद्र मोदी


26. Q  निम्न में से वायवीय श्वसन  क्या है ?
(A) ऑक्सीजन की उपस्थिति में श्वसन
(B) आणविक ऑक्सीजन के बिना श्वसन
(C) गलफड़ों के माध्यम से श्वसन
(D) त्वचा के माध्यम से श्वसन

(A) ऑक्सीजन की उपस्थिति में श्वसन


27. Q निम्न में से एथेनॉल के एथेनोइक अम्ल में परिवर्तन को किसके द्वारा उत्प्रेरित किया जाता है ?
(A) क्षारीय KMnO4 और अम्लीकृत K2Cr2O7
(B)  क्षारीय K2MnO4 और अम्लीकृत K2Cr2O7
(C) अम्लीकृत K2CrO4 और क्षारीय KMnO4
(D) अम्लीकृत K2CrO4 और क्षारीय KMnO4

(A) क्षारीय KMnO4 और अम्लीकृत K2Cr2O7


28. Q समस्थानिक ऐसे परमाणु होते हैं जिसके गुण होते हैं-
(A) परमाणु क्रमांक समान होता है परंतु परमाणु द्रव्यमान भिन्न होता है।
(B)  परमाणु क्रमांक और परमाणु द्रव्यमान समान होता है।
(C) परमाणु क्रमांक और परमाणु द्रव्यमान भिन्न होता है।
(D) परमाणु द्रव्यमान समान होता है परंतु परमाणु क्रमांक भिन्न होता है।

(A) परमाणु क्रमांक समान होता है परंतु परमाणु द्रव्यमान भिन्न होता है।


29.Q इनमें से कौन से सोडियम हाइड्रॉक्साइड के उपयोग नहीं हैं ?
(i) इसका उपयोग साबुन और डिटर्जेंट बनाने में किया जाता है।
(ii) इसका उपयोग कागज के विनिर्माण में किया जाता है।
(iii) इसका उपयोग जल की स्थाई कठोरता को दूर करने के लिए किया
जाता है।
(A) केवल (iii)
(B) केवल (i)
(C) (ii) और (iii) दोनों
(D) केवल (ii)

(A) केवल (iii)


30. Q  इनमें से रूस के किस शासक को मुक्तिदाता जार’ कहा जाता है ?
(A) जार एलेक्जेण्डर द्वितीय
(B) जार एलेक्जेण्डर प्रथम
(C)  जार निकोलस
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(A) जार एलेक्जेण्डर द्वितीय

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top