Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज, Free Online Mock Test  यहाँ Daily Revision करें।

Bssc Gk Gs Practice Test 46




1.Q नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट, दिल्ली कभी इनमें से किस महाराजा का निवास स्थान हुआ करता था ?
a) कोटा
b) जयपुर
c) आगरा
d) दिल्ली

b) जयपुर


2.Q चौसा का युद्ध किनके बीच लड़ा गया ?
a) शेरशाह सूरी और हुमायूँ
b) शेरशाह सूरी और जहाँगीर
c) शेरशाह सूरी और अकबर
d) शेरशाह सूरी और शाहजहाँ

a) शेरशाह सूरी और हुमायूँ


3.Q निम्न में से किस खिलाड़ी को ‘पॉकेट डायनेमो’ का उपनाम दिया गया था ?
a) सुशील कुमार
b) खाशाबा दादा साहेब जाधव
c) लिम्बा राम
d) डेविड वार्नर

b) खाशाबा दादा साहेब जाधव


4.Q एम. विश्वेश्वरैया के जन्मदिन को भारत में इंजीनियर दिवस के रूप में मनाया जाता है। वह किस रियासत के दीवान थे ?
a) मैसूर
b) हैदराबाद
c) कोलकाता
d) तमिलनाडु

a) मैसूर


Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज, Free Online Mock Test



5.Q किस वेद में गायत्री मंत्र समाहित है ?
a) सामवेद
b) ऋग्वेद
c) यजुर्वेद
d) अथर्ववेद

b) ऋग्वेद


6.Q आपातकाल की घोषणा को संसद की अनुमति हेतु कितने महिने के अन्दर प्रस्तुत किया जाता है।
a) एक माह  
b) दो माह
c) छः माह
d) एक साल

a) एक माह  



7.Q निम्न व्यक्तियों में से कौन बंगाल के असहयोग आंदोलन के प्रसिद्ध नेता थे ?
a) ईश्वर चंद्र विद्यासागर
b) रास बिहारी बोस
c) खुदीराम बोस
d) चित्तरंजन दास

d) चित्तरंजन दास



8.Q मानकीकृत पैमाने के साथ आधुनिक पारा थर्मामीटर का आविष्कार किसने किया ?
a) डेनियल गेब्रियल फारेनहाइट
b) गैलिलियो गैलिली
c) ग्रांड ड्यूक
d) इनमे से कोई नहीं

a) डेनियल गेब्रियल फारेनहाइट


9.Q बाल विवाह निरोध अधिनियम, अप्रैल 1930 के प्रणेता निम्न में से कौन थे ?
a) अर्जुनलाल सेठी
b) रायबहादुर हरबिलास
c) हीरालाल शास्त्री
d) जमनालाल बजाज

b) रायबहादुर हरबिलास


10.Q गांधीजी के दांडी मार्च के समय भारत का वायसराय कौन था ?
a) लार्ड इरविन
b) लार्ड लिनलिथगो
c) लार्ड रीडिंग
d) लार्ड विलिंगडन

a) लार्ड इरविन


Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bihar Ssc inter Level vacancy 2023-24


11.Q निम्नलिखित में से कौन सा युग्म पुष्प के मादा भाग का निर्माण करता है ?
a) वर्तिकाग्र, अंडाशय और परागकोश
b) वर्तिकाग्र, अंडाशय और वर्तिका
c) परागकोश, अंडाशय और वर्तिका
d) तंतु, पंखुड़ी और बाह्यदलपुंज

b) वर्तिकाग्र, अंडाशय और वर्तिका


12.Q प्रसिद्ध किताब ‘हैमलेट’ किसके द्वारा लिखा गया है ?
a) लियो टॉल्स्टॉय
b) विलियम शेक्सपियर
c) जॉर्ज ऑरवेल
d) बेन ओक्रीक

b) विलियम शेक्सपियर


13.Q दक्षिण सूडान की राजधानी इनमें से कौन है ?
a) बंगी
b) बंदर सेरी बेगवान
c) बाकू
d) जुबा

d) जुबा


14.Q निम्न में से किस हड़प्पा स्थल की खुदाई 1960 के दशक में बी. के थापर के मार्गदर्शन में की गई थी ?
a) हड़प्पा
b) कालीबंगन
c) लोथल
d) मोहनजोदड़ो

b) कालीबंगन


15.Q भारत में सबसे पहली और सबसे पुरानी सरकारी स्वामित्व वाली कोयला खनन कंपनी इनमें से  कौन-सा है ?
a) नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन
b) सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड
c) कोल इंडिया लिमिटेड
d) महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड

b) सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Gk Gs Objective Question In Hindi



16.Q निम्न में से हरियाणा का कौन सा लेखक उर्दू पत्रिका ‘भारत प्रताप’ का संपादक था ?
a) बाला मुकुंद गुप्ता
b) प्रताप नारायण मिश्र
c) महावीर प्रसाद द्विवेदी
d) इनमें से कोई नहीं

b) प्रताप नारायण मिश्र


17.Q भारत में मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी किसे प्रदान की जाती है ?
a) महाविद्यालय
b) विश्वविद्यालय
c) संगठन
d) स्पोर्ट्स क्लब

b) विश्वविद्यालय


18.Q झारखंड राज्य की सबसे अधिक आबादी वाली जनजाति है।
a) ओरांव
b) संथाल
c) मुंडा
d) हो

b) संथाल


19.Q निम्न में से किस तारीख को हम अंत्योदय दिवस मनाते हैं ?
a) 25 जनवरी
b) 25 अगस्त
c) 25 सितंबर
d) 25 दिसंबर

c) 25 सितंबर


20.Q भारत के राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा के लिए मनोनीत किए जाने के लिए कौन-सा विशेष ज्ञान या व्यावहारिक अनुभव शर्त नहीं है ?
a) विज्ञान
b) कला
c) वाक्पटुता
d) साहित्य

c) वाक्पटुता


Bihar Ssc Inter Level Mock Test , Gk Gs Question And Answer


21.Q भारत में किस पंचवर्षीय योजना में मुख्यत गरीबी हटाओ, रोजगार के अवसर पैदा करना और अन्य उद्देश्यों के साथ कृषि उत्पादन पर ध्यान केंद्रित किया गया था ?
a) पंचम
b) चतुर्थ
c) तृतीय
d) द्वितीय

a) पंचम


22.Q 1991 में भारतीय रुपये का अवमूल्यन कितने चरणों में हुआ था ?
a) चार बार
b) तीन बार
c) एक बार
d) दो बार

d) दो बार


23.Q भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत केंद्र सरकार राज्य सरकारों को निर्देश दे सकती है ?
a) अनुच्छेद 256
b) अनुच्छेद 263
c) अनुच्छेद 356
d) अनुच्छेद 370

a) अनुच्छेद 256


24.Q इनमें से “पश्चिमी हवाएँ” किस अक्षांश पर चलती हैं ?
a) उत्तरी और दक्षिणी गोलार्ध में 20-40 डिग्री अक्षांश
b) उत्तरी और दक्षिणी गोलार्ध में 10-30 डिग्री अक्षांश
c) उत्तरी और दक्षिणी गोलार्ध में 30-50 डिग्री अक्षांश
d) उत्तरी और दक्षिणी गोलार्ध में 30-60 डिग्री अक्षांश

d) उत्तरी और दक्षिणी गोलार्ध में 30-60 डिग्री अक्षांश


25.Q कौन-सी बीमारी विषाणु के कारण नहीं होती है ?
a) एड्स
b) गठिया
c) स्वाइन फ्लू
d) डेंगू बुखार

b) गठिया


Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bihar Ssc Inter Level vacancy 2023



26.Q आमाशय की भित्ति में उस परत का नाम बताइए जिसमें तंत्रिकाएँ और रक्त वाहिकाएँ होती हैं।
a) लामिना प्रोप्रिया
b) म्यूकोसा
c) मस्कुलेरिस म्यूकोसा
d) सबम्यूकोसा

d) सबम्यूकोसा


27.Q प्रकाश तरंगें किस प्रकार की तरंगें होती हैं ?
a) अनुप्रस्थ तरंग
b) अनुदैर्ध्य तरंग
c) A और B दोनों
d) इनमें से कोई नहीं

a) अनुप्रस्थ तरंग


28.Q किलोवाट-घंटे इनमें से किसकी इकाई है ?
a) शक्ति
b) बल
c) ऊर्जा
d) संवेग

c) ऊर्जा


29.Q एक द्विफोकसी लेंस का उपयोग आँखों में किस दोष के उपाय  के रूप में किया जाता है ?
a) दीर्घ-दृष्टि
b) जरा दूरदर्शिता
c) दृष्टिवैषम्य
d) अदूरदर्शिता

b) जरा दूरदर्शिता


30.Q निम्न में से सिखों की भाषा, गुरूमुखी लिपि को किसने लोकप्रिय बनाया ?
a) गुरू नानक देव
b) गुरू अंगद
c) गुरू रामदास
d) गुरू अर्जुन देव

b) गुरू अंगद


Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bssc Gk Gs

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top