Current Affairs 2024

1.Q ही में ‘निकोलस मदुरो’ को पुनः किस देश का राष्ट्रपति चुना गया है ?
a. ऑस्ट्रेलिया
b. कोलंबिया
c. इक्वाडोर
d. वेनेजुएला

d. वेनेजुएला


2.Q हाल ही में अल्ट्राटेक ने इंडिया सीमेंट में कितने प्रतिशत (%) हिस्सेदारी खरीदी है ?
a. 33.41%
b. 37.50%
c. 39.87%
d. 32.72%

d. 32.72%


3.Q ही में, कहाँ विश्व शिक्षा सम्मेलन 2024 में टेक लीडर्स फोरम ऑफ इंडिया का शुभारंभ किया गया ?
a. दुबई
b. पेरिस
c. रोम
d. फ्रांस

a. दुबई


4.Q हाल ही में,आयी रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले पांच साल में कितने बाघों की मृत्यु हुयी है ?
a. 647
b. 712
c. 52
d. 628

d. 628


5.Q हाल ही में, किसके द्वारा ‘ SearchGPT ‘ लांच किया है ?
a. OpenAl
b. मेटा
c. माइक्रोसॉफ्ट
d. Chat Gpt

a. OpenAl


6.Q हाल ही में किन्हें चेन्नई में लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार मिला हैं ?
a. डॉ जितेंद्र सिंह
b. अर्पित चोपड़ा
c. सोपना कलिंगल
d. डॉ. बी.सी. रॉय

a. डॉ जितेंद्र सिंह


7.Q ही में, किसने ‘संस्मरण ब्रेकिंग रॉक्स एंड बैरियर’ जारी किया है
a. पकृ सिंह शर्मा
b. सुदीप्त सेनगुप्ता
c. अमिताभ घोष
d. सलमान रुश्दी

b. सुदीप्त सेनगुप्ता


8.Q हाल ही में किसे भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक ( SIDBI ) का CMD नियुक्त किया गया है।
a. संजय शुक्ला
b. मनोज सोनी
c. विभूति भूषण
d. मनोज मित्तल

d. मनोज मित्तल


9.Q हाल ही में, किस देश ने भगवान राम तथा भगवान बुद्ध के चित्र का डाक टिकिट जारी किया है ?
a. सिंगापुर
b. मलेशिया
c. लाओस
d. इंडोनेशिया

c. लाओस


10.Q ही में किस तिथि को ‘विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया गया है ?
a. 28 जुलाई
b. 25 जुलाई
c. 27 जुलाई
d. 31 जुलाई

a. 28 जुलाई

Bssc Gk Gs Practice Test 2024

1.Q प्रकार के प्रदूषण को वाहनों में उत्प्रेरक कन्वर्टर फिट करके नियंत्रित किया जाता है ?
A जल प्रदूषण
B वायू प्रदूषण
C ध्वनि प्रदूषण
D मृदा प्रदूषण

B वायू प्रदूषण


2.Q श्लेष्मा झिल्ली की सूजन को किया कहा जाता है ?
A हेपेटाइटिस
B ब्रोंकाइटिस
C गैस्ट्राइटिस
D आइरायटिस

B ब्रोंकाइटिस


3.Q COOH, निम्न में से किस क्रियात्मक समूह में उपस्थित है ?
A कीटोन
B कार्बोक्सिलिक अम्ल
C अल्कोहॉल
D एल्डिहाइड

B कार्बोक्सिलिक अम्ल


4.Q की कमी के कारण कोशिका के संकुचित होकर कोशिका भित्ति से अलग होने की प्रक्रिया को किया कहा जाता हैं ?
A प्रकाश संश्लेषण
B साइटोलिसिस
C डिप्लाज्मोलिसिस
D प्लाज्मोलिसिस

D प्लाज्मोलिसिस


5.Q गति के तीसरे नियम के अनुसार क्रिया एवं प्रतिक्रिया-
A सदैव एक ही वस्तु पर लगती हैं
B सदैव दो भिन्न वस्तुओं पर विपरीत दिशाओं में कार्य करती हैं
C के परिमाण एवं दिशाएँ समान होती हैं
D किसी भी एक वस्तु पर एक दूसरे के अभिलबंवत् कार्य करती हैं।

B सदैव दो भिन्न वस्तुओं पर विपरीत दिशाओं में कार्य करती हैं


6.Q डायमंड में, प्रत्येक कार्बन परमाणु बंधे होते हैं –
A 3 अन्य कार्बन परमाणुओं
B 5 अन्य कार्बन परमाणुओं
C 2 अन्य कार्बन परमाणुओं
D 4 अन्य कार्बन परमाणुओं

D 4 अन्य कार्बन परमाणुओं


7.Q नदी बांग्लादेश में जाना जाता है ?
A पद्मा
B जमुना
C दिहांग
D भीमा

B जमुना

8.Q और महायान किस धर्म से संबंधित हैं ?
A सिख धर्म
B बौद्ध धर्म
C हिंदू धर्म
D जैन धर्म

B बौद्ध धर्म


9.Q केंद्र शासित प्रदेश में निम्न में से विधानसभा है ?
A दिल्ली
B चंडीगढ़
C दादरा और नगर हवेली
D अंडमान और निकोबार


10.Q किस प्रकार का संसाधन है ?
A चक्रीय
B गैर-चक्रीय
C गैर-नवीकरणीय
D अजैविक

A चक्रीय


11.Q उन तीन नदियों में से एक नहीं है, जिनका पारस्परिक प्रभाव उत्तर-भारतीय मैदानों के निर्माण के लिए उत्तरदायी है ?
A सिंधु
B गंगा
C ब्रह्मपुत्र
D गोदावरी

D गोदावरी

Bssc Gk Gs Practice Test 2024, बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस सेट परीक्षा 2024


12.Q के आदेश पत्र का संबंध किस सुधार से था ?
A रेलबे
B उद्योग
C शिक्षा
D सिंचाई

C शिक्षा


13.Q के मुँह-फट रोग किस सूक्ष्मजीव के कारण होता है ?
A कवक
B प्रोटोजोआ
C विषाणु
D बैक्टीरिया

C विषाणु


14.Q क्षेत्रों के लिए केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्रस्तावित मानक शोर स्तर क्या रखी गई है ?
A 65 db
B 45 db
C 35 db
D 25db

B 45 db


15.Q से संबंधित भारत के संविधान की 11वीं अनुसूची में कितने विषय हैं ?
A 18 विषय
B 28 विषय
C 19 विषय
D 29 विषय

D 29 विषय


16.Q अवकाश की अवधि का संबंध हैं-
A 1965-68
B 1966-69
C 1967-70
D 1978-80

B 1966-69


17.Q में से बिरजू महाराज किस क्षेत्र से सम्बन्धित हैं-
A शास्त्रीय वादन
B कथक
C संगीतकार
D शास्त्रीय गायन

B कथक


18.Q कार्बन क्रेडिट में शामिल होती है।
A 10 किग्रा० कार्बन डाइऑक्साइड
B 100 किग्रा० कार्बन डाइऑक्साइड
C 1 किग्रा० कार्बन डाइऑक्साइड
D 1000 किग्रा० कार्बन डाइऑक्साइड

D 1000 किग्रा० कार्बन डाइऑक्साइड


19.Q में से किस देश में कैलाश मानसरोवर तीर्थ स्थल है ?
A तिब्बत (चीन)
B भूटान में
C सिक्किम
D नेपाल

A तिब्बत (चीन)


20.Q सार्वजनिक मूत्रालय से निम्न में से कौन-सा गैस निकलता है ?
A अमोनिया
B क्लोरीन
C सल्फर डाइऑक्साइड
D कार्बन मोनोक्साइड

A अमोनिया


21.Q तरंगें किस प्रकार की तरंग है ?
A अनुप्रस्थ यांत्रिक तरंग
B अनुदैर्ध्य यांत्रिक तरंग
C अनुप्रस्थ तथा अनुदैर्ध्य यांत्रिक तरंग
D इनमें से कोई नहीं

B अनुदैर्ध्य यांत्रिक तरंग


22.Q भारत में पहली पंचवर्षीय योजना ने 2.1% की लक्षित वृद्धि दर के मुकाबले कितने प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल की थी ?
a 2.4%
b 1.2%
c 3.6%
d 4.8%

c 3.6%


Bssc Gk Gs Practice Test 2024, बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस सेट परीक्षा 2024

23.Q निम्न में से भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना कब हुई थी ?
a 1885
b 1865
c 1875
d 1895

a 1885


24.Q राज्य में स्थित सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान अपने प्रवासी व स्थानीय पक्षियों के लिए जाना जाता है ?
a हिमाचल प्रदेश
b हरियाणा
c पंजाब
d राजस्थान

b हरियाणा


25.Q निम्न में से भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित प्रथम व्यक्ति कौन है ?
a सुमित्रानन्दन पन्त
b शंकर कुरुप
c उमाशंकर जोशी
d ताराशंकर बन्धोपाध्याय

b शंकर कुरुप

https://youtube.com/@educationamarnath?si=BFnzOXyaMZyvwVFD

https://youtube.com/@educationamarnath?si=BFnzOXyaMZyvwVFD

Bssc Gk Gs Practice Test – 15

Bssc Gk Gs Practice Test 2024, बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस सेट परीक्षा 2024

1.Q मुनष्य द्वारा सर्वप्रथम किस धातु का उपयोग किया गया ?
A ताँबा
B मैग्नीशियम
C सोना
D चाँदी

A ताँबा


2.Q निम्न में से किसको  फ्रांसीसी साम्यवाद का जनक कहा  जाता है ?
A जॉर्ज बर्नार्ड शॉ
B कार्लो बोनापार्ट
C सेंट साइमन
D रॉबर्ट ओवेन

C सेंट साइमन


3.Q निम्नलिखित में से कौन-सा देश ब्रिक्स (BRICS) समूह का सदस्य नहीं है ?
A श्रीलंका
B ब्राजील
C भारत
D दक्षिण अफ्रीका

A श्रीलंका


4. Q किस राज्य में स्थित सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान अपने प्रवासी व स्थानीय पक्षियों के लिए जाना जाता है ?
A राजस्थान
B हरियाणा
C पंजाब
D हिमाचल प्रदेश

B हरियाणा


5.Q निम्न में से भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित प्रथम व्यक्ति कौन है ?
A सुमित्रानन्दन पन्त
B गोविन्द शंकर कुरुप
C उमाशंकर जोशी
D ताराशंकर बन्धोपाध्याय

B गोविन्द शंकर कुरुप


6.Q 1857 के विद्रोह को ‘भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम’  पहले किसने’ कहा था  ?
A सर जॉन लारेन्स
B वी. डी. सावरकर
C आर. सी. मजुमदार
D बिपिन चन्द्र पाल

B वी. डी. सावरकर


7.Q किस देश में टकलामकान मरुस्थल स्थित है ?
A यमन
B मंगोलिया
C चीन
D ईराक

C चीन


8.Q पुलकेशिन प्रथम और पुलकेशिन द्वितीय नामक शासक निम्न में से किस वंश से
सम्बन्धित है –
A चोल वंश
B कुषाण वंश
C चालुक्य वंश
D मगध वंश

C चालुक्य वंश


9.Q  निम्न में से कौन भारत का पहला अंतराग्रहिक अभियान है ?
A आर्यभट्ट मिशन
B मंगलयान मिशन
C फिले मिशन
D चंद्रयान मिशन

B मंगलयान मिशन


10.Q किस स्थान पर इबादतखाना का निर्माण , मुगल सम्राट अकबर द्वारा किया गया था ?
A दिल्ली
B लाहौर
C फतेहपुर सीकरी
D इलाहाबाद

C फतेहपुर सीकरी


11.Q जब एक पिंड को किसी तरल में पूरी तरह से या आशिक रूप से दुबोया जाता है, तब उस पर उर्ध्व दिशा में एक बल प्रयुक्त होता है, जो उस पिंड द्वारा विस्थापित किए गए तरल के भार के बराबर होता है। यह किस नियम द्वारा स्पष्ट होता है ?
A फैराडे का नियम
B लेंज का नियम
C आर्कीमिडीज का सिद्धांत
D पाउली का अपवर्जन नियम

C आर्कीमिडीज का सिद्धांत


12.Q मौलाना अबुल कलाम आजाद द्वारा लिखित पुस्तक का नाम क्या है ?
A विंग्स ऑफ फायर
B इंडिया विंस फ्रीडम
C गॉड ऑफ स्माल थिंग्स
D वी द पीपल

B इंडिया विंस फ्रीडम


13.Q निम्नलिखित में से पशुपालन और पादप प्रजनन कार्यक्रम उदाहरण हैं-
A कृत्रिम चयन
B उत्परिवर्तन
C रिवर्स इवोल्यूशन
D प्राकृतिक चयन

A कृत्रिम चयन


14.Q पुरानी किताबों में पन्नों के भूरे होने की प्रक्रिया को किया कहा जाता है ?
A बभ्रुकरण
B निक्षालन
C फॉक्सिंग
D काल-प्रभावन

C फॉक्सिंग


15.Q किस नदी पर हीराकुण्ड बहुउद्देश्यीय परियोजना का निर्माण हुई है ?
A यमुना
B सतलज
C महानदी
D चम्बल

C महानदी


16.Q किस सुल्तान ने नया धर्म चलाना चाहता था, परन्तु उलेमा लोगों ने उसका  विरोध किया था ?
A बलबन
B अलाउद्दीन
C इल्तुतमिश
D मुहम्मद-बिन-तुगलक

B अलाउद्दीन


17.Q कौन-सा स्थान निम्न में से, वहाँ स्थित दरें के साथ सुमेलित नहीं है ?
A खारदुंग ला – लद्दाख पर्वत श्रेणी
B जैलेप्पाला – जांस्कर
C जोजिला – वृहद् हिमालय
D बनिहाल – पीर पंजाल

B जैलेप्पाला – जांस्कर


18.Q क्षयरोग निम्न में से किसके कारण होता है ?
A जीवाणु
B कवक
C प्रोटोजोआ
D विषाणु

A जीवाणु


19.Q बलबन की उपाधि निम्न में से किसने धारण किया था ?
A फरीद खान
B उलूग खान
C कबीर खान
D अयाज खान

B उलूग खान


20.Q वर्ष 1976 में विकसित सर्वप्रथम सुपर कम्प्यूटर था –
A PCW
B PET
C Acorn Atom
D Cray-1

D Cray-1


21.Q लयनकाय की खोज के लिए डुवे को किस वर्ष नोबेल पुरस्कार मिला था ?
A 1973
B 1974
C 1975
D 1972

B 1974


22.Q संविधान (103वाँ संशोधन) अधिनियम, 2019 द्वारा भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों को संशोधित किया गया ?
A अनुच्छेद-14 और अनुच्छेद-15
B अनुच्छेद-17 और अनुच्छेद-18
C अनुच्छेद-15 और अनुच्छेद-16
D अनुच्छेद-16 और अनुच्छेद-17

C अनुच्छेद-15 और अनुच्छेद-16


23.Q औद्योगिक उत्पादन सूचकांक जो कि भारतीय अर्थव्यवस्था में औद्योगिक
क्रियाओं का मापक है, इसमें क्या सम्मिलित नहीं किया जाता है ?
A गैस एवं जलापूर्ति
B विद्युत
C विनिर्माण
D खनन

A गैस एवं जलापूर्ति


24.Q नाभिकीय ऊर्जा उत्पादन का प्रमुख खतरा निम्न में से कौन  है ?
A सीमित मात्रा में उपलब्धता
B भंडारण और प्रकीर्णन
C स्थापना
D ऊर्जा की आवश्यकता

B भंडारण और प्रकीर्णन


25.Q निम्न में से  बिरजू महाराज किस क्षेत्र से सम्बन्धित हैं-
A शास्त्रीय वादन
B कथक
C संगीतकार
D शास्त्रीय गायन

B कथक


 

Bssc Gk Gs Practice Test 2024

1.Q हाइड्रोजन बम निम्नलिखित में से किस सिद्धान्त पर आधारित है ?
A नियंत्रित संलयन अभिक्रिया
B अनियंत्रित विखंडन अभिक्रिया
C नियंत्रित विखंडन अभिक्रिया
D अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया

D अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया


2.Q निम्न में कौन भोज्य पदार्थों की शुद्धता की गारंटी देता है ?
A एगमार्क
B ISI मार्क
C हॉलमार्क
D बुलमार्क

A एगमार्क


3.Q निम्नलिखित में से मुगलकाल में सर्वप्रथम किस शहर में अंग्रेजों ने अपने कारखाने स्थापित किए थे ?
A सूरत
B मद्रास
C कलकत्ता
D मुंबई

A सूरत


4.Q निम्न में से भारत में कागजी नोट मुद्रा को जारी करने का पूर्ण अधिकार किसके पास है ?
A रिजर्व बैंक
B शहरी सहकारी बैंक
C बैंक ऑफ इण्डिया
D वित्त आयोग

A रिजर्व बैंक


5.Q निम्नलिखित में से सुनामी का मुख्य कारण क्या है ?
A समुद्री सतह पर भूकम्प
B चक्रवात
C ज्वालामुखी
D चन्द्रमा का आकर्षण

A समुद्री सतह पर भूकम्प

Q निम्न में से नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का प्रयोग किस रूप में किया जाता है ?
A नियंत्रक
B मंदक
C परिरक्षक
D शीतलक

B मंदक


9.Q निम्न में से किसी देश का आर्थिक विकास किस पर निर्भर करता है ?
A बाजार का आकर
B पूंजी निर्माण
C प्राकृतिक संसाधन
D उपर्युक्त में सभी

D उपर्युक्त में सभी


10.Q निम्नलिखित में प्राथमिक क्षेत्र किसके अन्तर्गत आता है ?
A सेवा क्षेत्र
B कृषि क्षेत्र
C औद्योगिक
D उपर्युक्त में से कोई नहीं

B कृषि क्षेत्र


11.Q निम्नलिखित में से कौन-सा धातु अर्द्धचालक की तरह ट्रांजिस्टर में प्रयोग किया जाता है ?
A ग्रेफाइट
B जर्मेनियम
C सोना
D चांदी

B जर्मेनियम


12.Q डब्ल्यू. टी. ओ. का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
A जेनेवा
B यूरुग्वे
C दोहा
D न्यूयॉर्क

A जेनेवा


13.Q निम्न में से मुद्रा-आपूर्ति किसके द्वारा नियंत्रित की जाती है ?
A योजना आयोग
B व्यापारिक बैंक
C भारतीय रिजर्व बैंक
D वित्त आयोग

C भारतीय रिजर्व बैंक


14.Q निम्नलिखित में से भाखड़ा नांगल परियोजना किस नदी पर निर्मित है ?
A व्यास
B रावी
C झेलम
D सतलज

D सतलज


15.Q निम्न में से गाँधी सागर, जवाहर सागर तथा राणा प्रताप सागर बांध किस नदी पर निर्मित है ?
A कृष्णा
B नर्मदा
C तापी
D चम्बल

D चम्बल


16.Q निम्न में से भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में भारतीय नागरिकों के मूल कर्त्तव्य शामिल हैं ?
A अनुच्छेद 50 ख
B अनुच्छेद 51 क
C अनुच्छेद 51 ख
D अनुच्छेद 50 क

B अनुच्छेद 51 क


17.Q निम्न में से दिल्ली में केन्द्रीय सचिवालय के उत्तरी और दक्षिणी खण्डों का वास्तुविद् कौन था ?
A राबर्ट टोर सेल
B एडवर्ड लुटियन्स
C हर्बर्ट बेकर्सd
D ऐन्टोनिन रेमंड

B एडवर्ड लुटियन्स


18.Q निम्नलिखित में से महाभारत के लेखक कौन है ?
A वेद व्यास
B महर्षि वाल्मीकि
C विष्णु शर्मा
D इनमें से कोई नहीं

A वेद व्यास


19.Q निम्न में से ‘द गुड अर्थ’ किसने लिखा है ?
A ओ नील
B पर्ल एस. बक
C चार्ल्स डिकिन
D हेमिंग्वे

B पर्ल एस. बक


20.Q पानी से भरे तालाब की गहराई किस कारण कम दिखायी देती है ?
A परावर्तन
B अपवर्तन
C विवर्तन
D उपर्युक्त में से कोई नहीं

B अपवर्तन


21.Q भारती वानस्पतिक सर्वेक्षण का मुख्यालय निम्नलिखित कहाँ स्थित है ?
A दार्जिलिंग
B कोलकाता
C लखनऊ
D राजस्थान

B कोलकाता


22.Q यह किसने कहा है कि ,राजनीतिक स्वतंत्रता राष्ट्र की प्राणवायु हैं ?
A मोतीलाल नेहरू
B व्योमेश चन्द्र बनर्जी
C अरविंद घोष
D महात्मा गांधी

C अरविंद घोष


23.Q निम्न में से कौन पंचायतीराज संस्थाओं के निर्वाचन के लए उत्तरादायी है –
A राज्य निर्वाचन आयोग
B केन्द्रीय संसद
C राज्य विधान सभा
D केन्द्रीय निर्वाचन आयोग

A राज्य निर्वाचन आयोग


24.Q निम्नलिखित में से गांधीजी ने किस समझौते के अनुसार सविनय अवज्ञा आंदोलन को वापस ले लिया और दूसरे गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने के लिए सहमत हुए ?
A अगस्त प्रस्ताव
B पूना पैक्ट
C नेहरू रिपोर्ट
D गांधी इरविन समझौता

D गांधी इरविन समझौता


25.Q भारत की कौन सी संविधान संशोधन द्वारा मौलिक कर्तव्यों को जोड़ा गया ?
A 44 वें
B 42 वें
C 43 वें
D 41 वें

B 42 वें

Bssc Gk Gs Practice Test – 13

1.Q निम्नलिखित में से भारतीय रेगिस्तान की एकमात्र बड़ी नदी कौन है ?
(A) बनास नदी
(B) बेतवा नदी
(C) कोसी नदी
(D) लूनी नदी

(D) लूनी नदी


2.Q ग्रामीण रोजगार सृजन कार्यक्रम कब शुरू किया गया था ?
(A) 1999
(B) 1995
(C) 1992
(D) 1990

(B) 1995


3.Q भारत में कौन-सी बौद्ध स्थल पर गौतम बुद्ध ने सबसे पहले धर्म का प्रचार किया था ?
(A) सारनाथ
(B) बराबर गुफाएँ
(C) कुशीनगर
(D) बोध गया

(A) सारनाथ


4.Q सरकार द्वारा किसे संघर्ष करने के लिए अंत्योदय अन्न योजना (AAY) शुरू किया गया था ?
(A) पर्यावरणीय दुर्दशा
(B) बेरोजगारी
(C) जनसंख्या वृद्धि
(D) गरीबी

(D) गरीबी


5.Q भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद मानव तस्करी और जबरन श्रम के निषेध से संबंधित है ?
(A) अनुच्छेद 23
(B) अनुच्छेद 26
(C) अनुच्छेद 28
(D) अनुच्छेद 21

(A) अनुच्छेद 23


6.Q 1846 ई ० में ब्रिटिश साम्राज्य और किसके बीच लाहौर की संधि पर हस्ताक्षर दिये गये थे ?
(A) महाराजा खड़क सिंह
(B) महाराजा दलीप सिंह
(C) महाराजा रणजीत सिंह
(D) महारानी चाँद कौर

(B) महाराजा दलीप सिंह


7.Q निम्न में से किस नदी पर हीराकुड बाँध का निर्माण हुआ है, जो ओडिशा और छत्तीसगढ़ के बीच जल वितरण को लेकर विवाद के कारण चर्चाओं में था ?
(A) शंख
(B) इन्द्रावती
(C) दामोदर
(D) महानदी

(D) महानदी


8.Q  किसने महात्मा गाँधी को महिलाओं को नमक सत्याग्रह आंदोलन में भाग लेने की अनुमति देने के लिए सहमत किया था ?
(A) आशालता सेन
(B) अंबाबाई
(C) एनी बेसेंट
(D) कमलादेवी चट्टोपाध्याय

(D) कमलादेवी चट्टोपाध्याय


9.Q उर्दू भाषा को 2017 में इनमें से किस राज्य की दूसरी आधिकारिक भाषा घोषित किया गया ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) छत्तीसगढ़
(C) ओडिशा
(D) तेलंगाना

(D) तेलंगाना


10.Q भारतीय संविधान में मूल कर्तव्य किस देश के संविधान से लिया गया हैं ?
(A)  रूस
(B) फ्रांस
(C) कनाडा
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

(A)  रूस


11.Q भारत के संविधान का निम्न में से कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को संसद के दोनों सदनों
की संयुक्त बैठक बुलाने की शक्ति प्रदान करता है ?
(A) अनुच्छेद 108
(B) अनुच्छेद 331
(C) अनुच्छेद 85
(D) अनुच्छेद 105

(A) अनुच्छेद 108


12.Q इनमें से किस विश्वविद्यालय की स्थापना पंडित मदन मोहन
मालवीय ने किया था ?
(A) पंजाब विश्वविद्यालय
(B) दिल्ली विश्वविद्यालय
(C) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
(D) संबलपुर विश्वविद्यालय

(C) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय


13.Q निम्नलिखित में से  सिंकदर लोदी ने किस वर्ष आगरा शहर की स्थापना किया था ?
(A) 1506
(B) 1504
(C) 1508
(D) 1499

(B) 1504


14.Q निम्नलिखित में से किस गवर्नर-जनरल ने 1856 ई० में, यह फैसला किया कि बहादुरशाह जफर अंतिम मुगल बादशाह होंगे और उनकी मृत्यु के बाद उनके किसी भी वंशज को बादशाह के रूप में मान्यता नहीं दी जाएगी—उन्हें केवल राजकुमारों के रूप में मान्यता दी जाएगी ?
(A) कैनिंग
(B) कॉर्नवालिस
(C)  मुनरो
(D) हेस्टिंग्स

(A) कैनिंग


15.Q निम्न में से किस नाम से लघु हिमालय और शिवालिक के बीच स्थित घाटियों
को जाना जाता है ?
(A) बेट
(B) दून
(C) मार्ग
(D) तराई

(B) दून


16.Q AgNO3 को अत्यधिक गर्म करने पर प्राप्त ठोस उत्पाद को किया कहा जाता है ?
(A) सिल्वर नाइट्रेट
(B) सिल्वर नाइट्राइट
(C) सिल्वर ऑक्साइड
(D) सिल्वर धातु

(D) सिल्वर धातु


17.Q अधिकतम अयुग्मित इलेक्ट्रॉन निम्न में से किसमें मौजूद हैं ?
(A) Fe2+
(B) Ti3+
(C) V3+
(D) mg2+

(A) Fe2+


18.Q इनमें से कौन-सा मौलिक अधिकार देश में ‘आपातकाल’ घोषित होने पर भी निलंबित नहीं किए जा सकते हैं ?
(A) अनुच्छेद 19 और 20
(B) अनुच्छेद 22 और 23
(C) अनुच्छेद 20 और 21
(D) अनुच्छेद 21 और 22

(C) अनुच्छेद 20 और 21


19.Q 1913 ई० में, दादा साहेब फाल्के द्वारा निर्देशित फिल्म, ‘राजा हरिश्चन्द्र’ को निम्न में से किस देश की पहली फुल लेंथ फिल्म माना गया है ?
(A) नेपाल
(B) भारत
(C) पाकिस्तान
(D) बांग्लादेश

(B) भारत


20.Q इनमें से कौन-सी, नदी की लंबाई का सही क्रम है ?
(A) गंगा, यमुना, गोदावरी, कृष्णा
(B) गोदावरी, गंगा, कृष्णा, यमुना
(C) गोदावरी, कृष्णा, गंगा, यमुना
(D) गंगा, गोदावरी, कृष्णा, यमुना

(D) गंगा, गोदावरी, कृष्णा, यमुना


21.Q राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की स्थापना निम्न में से किस वर्ष में की गई थी ?
(A) 2010
(B) 2014
(C) 2007
(D) 2005

(C) 2007


22.Q अर्थशास्त्र में, CRR का अर्थ होता है ।
(A) Capital Reserve Ratio
(B) Cash Rationing Reserve
(C) Cash Rate Ratio
(D) Cash Reserve Ratio

(D) Cash Reserve Ratio


23.Q इनमें से कौन-सा एक अखिल भारतीय सेवा का भाग नहीं है ?
(A) भारतीय पुलिस सेवा
(B)भारतीय इंजीनयरिंग सेवा
(C) भारतीय प्रशासनिक सेवा
(D) भारतीय वन सेवा

(B)भारतीय इंजीनयरिंग सेवा


24.Q निम्न में से ‘मानसून’ के संबंध में कौन-सा कथन सही है ?
(A) ‘मानसून’ शब्द तमिल शब्द से लिया गया है और यह एक वर्ष के
दौरान हवा की दिशा में मौसमी उलटफेर को व्यक्त करता है।
(B) ‘मानसून’ शब्द अरबी शब्द से लिया गया है और यह एक वर्ष के
दौरान हवा की दिशा में मौसमी उलटफेर को व्यक्त करता है।
(C) ‘मानसून’ शब्द अरबी शब्द से लिया गया है और यह हर महीने हवा
की दिशा में मौसमी उलटफेर को व्यक्त करता है।
(D) ‘मानसून’ शब्द तमिल शब्द से लिया गया है और यह हर महीने हवा
की दिशा में मौसमी उलटफेर को व्यक्त करता है।

(B) ‘मानसून’ शब्द अरबी शब्द से लिया गया है और यह एक वर्ष के दौरान हवा की दिशा में मौसमी उलटफेर को व्यक्त करता है।


25.Q. इनमें से कौन-सा एक मौलिक कर्तव्य है ?
(A) सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना तथा  हिंसा को उजागर करना।
(B) सार्वजनिक संपत्ति को खतरे में डालना तथा हिंसा से दूर रहना।
(C) सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना तथा हिंसा को स्वीकार करना।
(D) सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना तथा हिंसा से दूर रहना।

(D) सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना तथा हिंसा से दूर रहना।


26.Q निम्न में से भारत में पहला सीमेंट संयंत्र किस वर्ष में स्थापित किया गया ?
(A) 1904
(B) 2014
(C) 2004
(D) 1974

(A) 1904


27.Q द्रव्यमान और भार के बारे में निम्न में से कौन-सा कथा सही है ?
(A) द्रव्यमान एक अदिश राशि है तथा भार एक सदिश राशि है।
(B) दोनों अदिश राशियां हैं।
(C) दोनों सदिश राशियां हैं।
(D) द्रव्यमान एक सदिश राशि है तथा भार एक अदिश राशि है।

(A) द्रव्यमान एक अदिश राशि है तथा भार एक सदिश राशि है।


28.Q वैसे बच्चे , जिनकी आयु 10 वर्ष है, एक कारखाने में कार्यरत है। बच्चे के निम्नलिखित में से किस अधिकार का उल्लंघन किया जा रहा है ?
(A) धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार
(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(C) स्वतंत्रता के अधिकार
(D) समता के अधिकार

(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार


29.Q निम्न में से किसका विकास भारत में पहली पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य था ?
(A) कृषि
(B) इमारतों
(C) वास्तुकला
(D) नदियों

(A) कृषि


30.Q निम्नलिखित में से परावर्तन के नियम किस दर्पण के लिए सही हैं ?
(i) अवतल दर्पण
(ii) उत्तल दर्पण
(iii) समतल दर्पण
(A) केवल (iii) तथा  (i)
(B)  केवल (i) तथा (ii)
(C)  केवल (ii) तथा (iii)
(D)  (i), (ii) तथा (iii)

(D)  (i), (ii) तथा (iii)


31.Q निम्नलिखित मैं से, वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का लिंगानुपात (लगभग) कितनी है ?
(A) प्रति 1000 पुरुषों पर 640 महिलाएँ
(B) प्रति 1000 पुरुषों पर 740 महिलाएँ
(C) प्रति 1000 पुरुषों पर 840 महिलाएँ
(D) प्रति 1000 पुरुषों पर 940 महिलाएँ

(D) प्रति 1000 पुरुषों पर 940 महिलाएँ

Bssc Gk Gs Practice Test – 12

1.Q निम्न में से 1939 में सुभाष चंद्र बोस किसे हराकर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष चुने गए थे ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) वी.बी. पटेल
(C) पट्टाभि सीतारमैय्या
(D) मौलाना अबुल कलाम आजाद

(C) पट्टाभि सीतारमैय्या


2. Q राष्ट्रपति द्वारा संसद के दोनों सदनों के लिए कुल कितने सदस्यों को नामित किया जा सकता है ?
(A) 18
(B) 14
(C) 16
(D) 12

(B) 14. Note: – भारतीय संविधान के प्रावधानों के अधीन राष्ट्रपति द्वारा राज्य समा के लिए 12 तथा लोक सभा के लिए एंग्लो-इंडियन समुदाय के 2 व्यक्तियों को नामित किया जाता है।


3.Q आग को बुझाने के लिए प्रयुक्त गैस है-
(A) निऑन
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D)   नाइट्रोजन 

(C) कार्बन डाइऑक्साइड


4. Q हमारे राष्ट्रीय चिह्न के नीचे आदर्श वाक्य क्या है ?
(A) सत्य शिवम् सुन्दरम्
(B) सत्यं शिवम्
(C) जय हिन्द
(D) सत्यमेव जयते

(D) सत्यमेव जयते


5.Q  नौटंकी निम्न में से किस राज्य का लोक नृत्य है ?
(A) गुजरात
(B) हरियाणा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान

(C) उत्तर प्रदेश


6. Q हरि प्रसाद चौरसिया किस वाद्य के वादन के लिए विख्यात हैं ?
(A) तबला
(B) शहनाई
(C) बांसुरी
(D) सरोद

(C) बांसुरी


7.Q निम्नलिखित में से कौन-सी मछली है ?
(A) स्टार-फिश
(B) डॉग-फिश
(C) कटल-फिश
(D) सिल्वर-फिश

(B) डॉग-फिश


8. Q मानव त्वचा को रंग देने वाला वर्णक है-
(A) रोडॉप्सिन
(B) आईडप्सिन
(C) मेलैनिन
(D) ऐन्थोसाइनिन

(C) मेलैनिन


9. Q आरंभिक वैदिक काल में वर्ण-व्यवस्था आधारित थी-
(A) जन्म पर
(B) व्यवसाय पर
(C) प्रतिभा पर
(D) शिक्षा पर

(B) व्यवसाय पर


10.Q  कैंसर के उपचार के लिए प्रयुक्त उत्कृष्ट गैस है-
(A) ऑर्गन
(B) क्रिप्टॉन
(C) रेडॉन
(D) हीलियम

(C) रेडॉन


11.Q  जब एक चींटी काटती है, तो किस अम्ल का रिसाव होता है ?
(A) फॉर्मिक अम्ल
(B) एसेटिक अम्ल
(C) फॉस्फोरिक अम्ल
(D) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(A) फॉर्मिक अम्ल


12. Q लिफ्ट में मनुष्य का प्रत्यक्ष वजन वास्तविक वजन से कम कब रहता है ?
(A) जब लिफ्ट तेजी से ऊपर जा रही हो
(B) जब लिफ्ट तेजी से नीचे जा रही हो
(C) जब लिफ्ट समान गति से ऊपर जा रही हो
(D) जब लिफ्ट समान गति से नीचे आ रही हो

(B) जब लिफ्ट तेजी से नीचे जा रही हो


13. Q ‘मरीचिका’ एक उदाहरण है-
(A) केवल प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन का
(B) प्रकाश के अपवर्तन और पूर्ण आआंतरिक परावर्तन का
(C) केवल प्रकाश के परिक्षेपण का
(D) केवल प्रकाश के अपवर्तन का

(B) प्रकाश के अपवर्तन और पूर्ण आआंतरिक परावर्तन का


14.Q  मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल कितने समय का होता है ?
(A) छह साल
(B) पांच साल या 60 साल की उम्र
(C) पांच साल
(D) छह साल या 65 साल की उम्र

(D) छह साल या 65 साल की उम्र


15. Q बाजार विनियमन प्रणाली आरंभ की गई थी-
(A) अलाउद्दीन खिलजी द्वारा
(B) गयासुदीन द्वारा
(C) इल्तुतमिश द्वारा
(D) मुहम्मद-बिन-तुगलक द्वारा

(A) अलाउद्दीन खिलजी द्वारा


16.Q  सिंधु घाटी सभ्यता में, कालीबंगा निम्नलिखित में से किसके लिए प्रसिद्ध है ?
(A) मिट्टी के पात्र
(B) चट्टान कटौती की वास्तुकला
(C) बंदरगाह
(D) कपास की खेती

(A) मिट्टी के पात्र


17. Q भारत में जैन धर्म का संस्थापक कौन है ?
(A) चंद्रगुप्त
(B) गौतम
(C) महावीर
(D) अशोक

(C) महावीर


18.Q इनमें से कौन-सा जाति उद्भवन (जब मौजूदा जातियों से नई जातियाँ विकसित होती हैं। में योगदान नहीं करता है ?
(A) विभिन्नता
(B) अपसारी विकास
(C) भौगोलिक पार्थक्य
(D) अनुवांशिक प्रवाह

(B) अपसारी विकास


19.Q इनमें से कौन-सा पौधा अपने मूल ग्रंथियों में पाए जाने वाले राइजोबिया जीवाणु के साथ परस्पर सहजीवी संबंध के कारण वायुमंडलीय नाइ‌ट्रोजन का स्थिरीकरण नहीं करता है ?
(A) मूँगफली
(B) गूलर
(C) मसूर
(D) काबुली चने

(B) गूलर


20.Q वर्तमान भारत में इनमें से कौन-सा पुरातात्विक स्थल  स्थित नहीं है ?
(A)  चिराँद
(B) महागढा
(C) मेहरगढ़
(D)  हल्लूर

(C) मेहरगढ़


21.Q निम्न में से कौन-सा कायांतरित चट्टानों का उदाहरण नहीं है ?
(A) क्वार्टजाइट
(B) शीस्ट
(C) नाइस
(D) ग्रेनाइट

(D) ग्रेनाइट


22.Q भारत में, केंद्र सरकार की दूसरी जनसंख्या नीति, राष्ट्रीय जनसंख्या नीति (NPP) किस वर्ष में शुरू की गई थी ?
(A) 2002
(B) 1998
(C) 2005
(D) 2000

(D) 2000


23.Q सुकन्या समृ‌द्धि योजना खाता बालिका के माता-पिता या कानूनी अभिभावकों द्वारा बालिका के किस वर्ष की आयु होने से पहले कभी भी खोला जा सकता है ?
(A) 18 वर्ष की आयु
(B) 14 वर्ष की आयु
(C) 10 वर्ष की आयु
(D) 16 वर्ष की आयु

(C) 10 वर्ष की आयु


24.Q भारत में निम्न में से कौन-सा अनुच्छेद राज्यपाल की क्षमादान की शक्ति से संबंधित है ?
(A) अनुच्छेद-55
(B) अनुच्छेद-163
(C) अनुच्छेद-161
(D) अनुच्छेद-145

(C) अनुच्छेद-161


25.Q सबसे प्राचीन वेद निम्न में से कौन है ?
(A) ऋग्वेद
(B) यजुर्वेद
(C) अथर्ववेद
(D) सामवेद

(A) ऋग्वेद


26.Q  निम्न में से पौधों में श्वसन के संबंध में कौन सा कथन असत्य है –
(A) पौधे रंध्रों द्वारा गैसों का विनिमय करते हैं।
(B) विसरण द्वारा ऑक्सीजन और CO₂ का विनिमय होता है।
(C) बड़े अंतरकोशिकीय स्थानों के कारण कोशिकाएँ वायु के संपर्क में
होती है
(D) कार्बन डाइऑक्साइड दिन के समय के दौरान वायुमंडल में मिश्रित
हो जाती है।

(D) कार्बन डाइऑक्साइड दिन के समय के दौरान वायुमंडल में मिश्रित हो जाती है।


27.Q  विज्ञान की वह शाखा क्या कहलाता है ,जिसका उद्देश्य मानव जनसंख्या की आनुवंशिक गुणवत्ता में सुधार करना है ।
(A) जैव प्रौद्योगिकी
(B) जेनेटिक्स
(C) एपिजेनेटिक्स
(D) यूजेनिक्स

(D) यूजेनिक्स


28.Q  कंप्यूटर पर पृष्ठभूमि में चलने वाला प्रोग्राम,  और आपकी ब्राउजिंग आदतों की जानकारी आपके कंप्यूटर पर प्रोग्राम इंस्टाल करने वाली कंपनी को भेजता रहता है’ उसे निम्न में से किस रूप में जाना जाता है ?
(A) स्पाईवेयर
(B) मालवेयर
(C) ग्रेवेयर
(D) एडवेयर

(A) स्पाईवेयर

Bssc Gk Gs Practice Test – 11

1. Q कौन-सा युग्म निम्नलिखित में से  सही सुमेलित नहीं है ?
(A) ब्लू लाइन – बैडमिंटन
(B) डक – क्रिकेट
(C) फ्री थ्रो –  वालीबॉल
(D)  ड्यूस – टेनिस

(A) ब्लू लाइन – बैडमिंटन


2.Q जो पार्टी लोक सभा चुनावों में / चार राज्यों के विधान-सभा चुनावों में  कुल वोटों में से कम-से-कम प्रतिशत वोट हासिल करती है, और लोक सभा में कम-से-कम ( चार सीटें जीतती है), उसे राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता दिया जाता है।
(A) 4
(B) 2
(C) 5
(D) 6

(D) 6


3. Q 8वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?
(A)  एल० के० आडवाणी
(B) नरेन्द्र मोदी
(C) मनमोहन सिंह
(D) पी० वी० नरसिम्हा राव

(D) पी० वी० नरसिम्हा राव


4.Q इब्राहिम रईसी किस देश के राष्ट्रपति थे,  जिसकी  मई 2024 में हेलीकॉप्टर दुर्घटना मौत हो गयी हैं ?
(A) पाकिस्तान
(B) ईरान
(C) कतर
(D) इराक

(B) ईरान


5.Q प्रसिद्ध नौचंदी मेला वर्ष में एक बार किस राज्य में मनाया जाता हैं ?
(A)  उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C)  केरल
(D) तमिलनाडु

(A)  उत्तर प्रदेश


6. Q हाल ही में किसने विश्व की सबसे बड़ी ‘सहकारी अनाज भंडारण योजना’ के पायलट प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया ?
(A) राजनाथ सिंह
(B) अमित शाह
(C) नरेंद्र मोदी
(D) इनमें से कोई नहीं

(C) नरेंद्र मोदी


7.Q फुटबॉल क्लब मोहन बागान की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1892
(B) 1878
(C) 1873
(D) 1889

(D) 1889


8.Q सांसद खेल महाकुंभ 3.0 का आयोजन किस राज्य में किया गया है ?
(A)  उत्तराखंड
(B)  बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश

(D) हिमाचल प्रदेश


9.Q  एक ही तत्व या विभिन्न तत्वों के परमाणु मिलकर  किसका निर्माण
करते हैं ?
(A) इलेक्ट्रॉन
(B)  अणु
(C) आयन
(D) प्रोटॉन

(B)  अणु


10. Q भारत के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने के लिए न्यूनतम उम्र कितनी होनी चाहिए ?
(A) 25 वर्ष
(B) 35 वर्ष
(C) 34 वर्ष
(D) 30 वर्ष

(B) 35 वर्ष


11.Q डिजिटल इंडिया योजना का शुभारंभ निम्न में से किस वर्ष में किया गया ?
(A) 2014
(B) 2010
(C) 2019
(D) 2015

(D) 2015


12.Q  ‘तुजुक-ए-जहाँगीरी’ मूल रूप  से किस भाषा में लिखी गई है ?
(A) अरबी
(B) पाली
(C) संस्कृत
(D) फारसी

(D) फारसी


13.Q निम्न में से स्वच्छ भारत मिशन को किस वर्ष तक स्वच्छ भारत के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए शुरू किया गया था ?
(A) 2 अक्टूबर, 2015
(B) 2 अक्टूबर, 2017
(C) 2 अक्टूबर, 2018
(D) 2 अक्टूबर , 2019

(D) 2 अक्टूबर , 2019


14.Q इनमें से किस अभिक्रिया में अघुलनशील लवण बनते हैं ?
(A)  अवक्षेपण अभिक्रिया
(B) ऑक्सीकरण
(C) अपचयन
(D) उदासीनीकरण अभिक्रिया

(A)  अवक्षेपण अभिक्रिया


15.Q हाल ही में किस बैंक ने भारत का पहला ‘वर्चुअल क्रेडिट कार्ड पिक्सेल प्ले’ लॉन्च किया है ?
(A)  AXIS बैंक
(B) ICICI बैंक
(C)  HDFC बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं

(C)  HDFC बैंक


16.Q  पृथ्वी की महासागरीय ऊपरी परत (क्रस्ट) में मुख्य रूप पाये जाते है I
(A) सिलिका और मैग्नीशियम
(B) मैग्नीशियम और निकिल
(C) सिलिका और एल्युमिना
(D) लोहा और एल्युमिना

(A) सिलिका और मैग्नीशियम


17.Q  इनमें से कौन-सा गंगा की सहायक नदी नहीं है ?
(A)  घाघरा
(B) भीमा
(C) रामगंगा
(D) यमुना

(B) भीमा


18.Q अल्लूरी सीता राम राजू भारत के निम्न में से किस राज्य के आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी थे ?
(A)  बिहार
(B) महाराष्ट्र
(C)  गुजरात
(D) आंध्र प्रदेश

(D) आंध्र प्रदेश


19.Q अम्मान निम्न में से कौन-सी देश की राजधानी है ?
(A) मकाऊ
(B) जॉर्डन
(C) कतर
(D) ओमान

(B) जॉर्डन


20.Q 1911 में, किंग जॉर्ज पंचम के राज्याभिषेक का जश्न मनाने के लिए एक दरबार का आयोजन किया गया। यहीं पर भारत की राजधानी को कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित करने के निर्णय की घोषणा भी की गई I निम्न में से वह कौन-सा  स्थान है ?
(A) कानपुर
(B) कलकत्ता
(C)  दिल्ली
(D) मैसूर

(C)  दिल्ली


21.Q किस वर्ष में जनरल डायर  मार्शल लॉ के दौरान कमान संभाली थी ?
(A) 1919
(B) 1945
(C) 1929
(D) 1819

(A) 1919


22.Q निम्न में से हाइड्रोफोबिया किसके कारण होता है ?
(A) जीवाणु
(B) रैबीज का विषाणु
(C) वरोआ का विषाणु
(D) तीव्र विषाणु

(B) रैबीज का विषाणु


23.Q निम्न में से ‘मानव अंतरिक्ष उडान का अंतरराष्ट्रीय दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
(A) 10 अप्रैल
(B) 8 अप्रैल
(C) 14 अप्रैल
(D) 12 अप्रैल

(D) 12 अप्रैल


24. Q वायुमंडल के उच्च स्तरों पर स्थित ओजोन निम्न में से किस अणु पर कार्यरत UV विकिरण का एक उत्पाद होती है ?
(A) सल्फर डाइऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D)  ऑक्सीजन

(D)  ऑक्सीजन


25.Q निम्न में से किस वर्ष में जम्मू और कश्मीर विधान परिषद को समाप्त किया गया ?
(A) 2022
(B) 2019
(C) 2020
(D)2021

(B) 2019


26.Q किस राज्य/केंद्र-शासित सरकार ने सभी अधिकारियों के लिए ‘डिजिटल हस्ताक्षर’ अनिवार्य किये है ?
(A) दिल्ली
(B) हरियाणा
(C) जम्मू-कश्मीर
(D) महाराष्ट्र

(C) जम्मू-कश्मीर


27.Q  इनमें से रूस के किस शासक को मुक्तिदाता जार’ कहा जाता है ?
(A) जार एलेक्जेण्डर द्वितीय
(B) जार एलेक्जेण्डर प्रथम
(C)  जार निकोलस
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(A) जार एलेक्जेण्डर द्वितीय


28.Q काकरापार सिंचाई परियोजना स्थित है –
(A) गोदावरी
(B) तापी
(C) कृष्णा
(D)भागीरथी

(B) तापी


29.Q भारत का पहला कृत्रिम उपग्रह आर्यभट्ट अंतरिक्ष में किस वर्ष  प्रक्षेपित किया गया था ?
(A) 1975 ई
(B) 1945 ई
(C) 1925 ई
(D) 1990 ई

(A) 1975 ई


30. Q लोक सभा की बैठक बुलाने के लिए सदस्यों की न्यूनतम संख्या कितनी होती हैं ?
(A) सदन के सदस्यों की कुल संख्या की 1/2
(B) सदन के सदस्यों की कुल संख्या की 1/4
(C) सदन के सदस्यों की कुल संख्या की 1/5
(D) सदन के सदस्यों की कुल संख्या की 1/10

(D) सदन के सदस्यों की कुल संख्या की 1/10


Bssc Gk Gs Practice Test – 10

1.Q  पृथ्वी की महासागरीय ऊपरी परत (क्रस्ट) में मुख्य रूप पाये जाते है I
(A) सिलिका और मैग्नीशियम
(B) मैग्नीशियम और निकिल
(C) सिलिका और एल्युमिना
(D) लोहा और एल्युमिना

(A) सिलिका और मैग्नीशियम


2.Q रक्त का निम्नलिखित में से कौन-सा घटक प्रतिरक्षा को बढ़ावा देता है, और कीटाणुओं से लड़ने में शरीर की मदद करता है ?
(A) रक्त प्लेटलेट्स
(B) श्वेत रक्त कणिकाएँ
(C) रक्त प्लाज्मा
(D) लाल रक्त कणिकाएँ

(B) श्वेत रक्त कणिकाएँ


3.Q इनमें से किस अभिक्रिया में अघुलनशील लवण बनते हैं ?
(A)  अवक्षेपण अभिक्रिया
(B) ऑक्सीकरण
(C) अपचयन
(D) उदासीनीकरण अभिक्रिया

(A)  अवक्षेपण अभिक्रिया


4.Q निम्नलिखित में से कौन-सा  जीव दो टुकड़ों में कट जाने के बाद भी फिर से बढ़ जाता है ?
(A) केंचुआ
(B) मेढ़क
(C) छिपकली
(D)  तिलचट्टा (कॉक्रोच)

(A) केंचुआ


5.Q  एक ही तत्व या विभिन्न तत्वों के परमाणु मिलकर  किसका निर्माण
करते हैं ?
(A) इलेक्ट्रॉन
(B)  अणु
(C) आयन
(D) प्रोटॉन

(B)  अणु


6.Q 2011 की भाषा जनगणना के अनुसार, भारत में बोलने वालों की कुल संख्या के मामले में तेलुगू भाषा का क्या   स्थान है ?
(A) 6ठा
(B) 3रा
(C) 4था
(D) 5वाँ

(C) 4था


7.Q ‘बिहार का शोक’ के रूप में जानी जाने वाली नदी,  निरंतर मार्ग बदलते के कारण व्यापक विनाश का कारण बनती है I निम्न में वह कौन सी नदी है ?
(A) कोसी
(B) ब्राह्मणी
(C) सुवर्णरेखा
(D) इंद्रावती

(A) कोसी


8.Q  भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा ‘कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव’ कौन-सी वर्ष शुरू किया गया था ?
(A) 2020
(B) 2021
(C) 2022
(D)  2019

(C) 2022


9.Q  इनमें से कौन-सा गंगा की सहायक नदी नहीं है ?
(A)  घाघरा
(B) भीमा
(C) रामगंगा
(D) यमुना

(B) भीमा


10. Q हाल ही में निम्नलिखित में से किस भारतीय हस्ती को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का ‘गोल्डन वीजा प्रदान किया गया है ?
(A) आनंद कुमार
(B) शशि थरूर
(C) रतन टाटा
(D) शाहरुख खान

(A) आनंद कुमार


11.Q  विटामिन K  की कमी के कारण निम्न में से किया होता है ?
(A)  रक्त के थक्के जमने की विफलता
(B) तंत्रिकाशोथ
(C)  डिंब की अपरिपक्वता
(D) गर्भाशय में ब्लास्टोसिस्ट का बनन

(A)  रक्त के थक्के जमने की विफलता


12.Q इनमें से कौन-सा जीवित जीवाश्म वृक्ष का उदाहरण है ?
(A) सिल्वर ओक
(B)  जिन्कगो बिलोबा
(C) फ्यूनेरिया
(D) ड्रायोप्टेरिस

(B)  जिन्कगो बिलोबा


13.Q अल्लूरी सीता राम राजू भारत के निम्न में से किस राज्य के आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी थे ?
(A)  बिहार
(B) महाराष्ट्र
(C)  गुजरात
(D) आंध्र प्रदेश

(D) आंध्र प्रदेश


14.Q भारत में ग्रिड समता अवरोध को तोड़ने वाली पहली सौर परियोजना का नाम निम्न में से कौन-सा है ?
(A) रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर
(B) भड़ला सोलर पार्क
(C) चारणका सोलर पार्क
(D) कुर्नूल अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क

(A) रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर


15. Q भारत में बाल विवाह निषेध अधिनियम कब पारित किया गया था ?
(A) 1993
(B) 1929
(C) 1935
(D) 1933

(B) 1929


16.Q 1911 में, किंग जॉर्ज पंचम के राज्याभिषेक का जश्न मनाने के लिए एक दरबार का आयोजन किया गया। यहीं पर भारत की राजधानी को कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित करने के निर्णय की घोषणा भी की गई I निम्न में से वह कौन-सा  स्थान है ?
(A) कानपुर
(B) कलकत्ता
(C)  दिल्ली
(D) मैसूर

(C)  दिल्ली


17.Q विद्रोह प्रभावित क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए SAHAY योजना भारत के किस राज्य द्वारा शुरू किया गया है ?
(A) असम
(B) झारखंड
(C) ओडिशा
(D) हरियाणा

(B) झारखंड


18. Q निम्न में से हाइड्रोफोबिया किसके कारण होता है ?
(A) जीवाणु
(B) रैबीज का विषाणु
(C) वरोआ का विषाणु
(D) तीव्र विषाणु

(B) रैबीज का विषाणु


19.Q भारत के संविधान में कहा गया है कि ‘कोई भी व्यक्ति भारत के राष्ट्रपति के रूप में चुनाव के लिए तब तक योग्य नहीं होगा, जब तक कि वह …… वर्ष की उम्र पूरी नहीं करता हो।
(A) 25 वर्ष
(B) 40 वर्ष
(C) 35 वर्ष
(D) 45 वर्ष

(C) 35 वर्ष


20.Q  भगत सिंह और बी०के० दत्त ने कौन सी वर्ष केंद्रीय विधान सभा में बम फेंका था ?
(A) 1929
(B) 1931
(C) 1930
(D) 1928

(A) 1929


21.Q  वायुमंडल के उच्च स्तरों पर स्थित ओजोन निम्न में से किस अणु पर कार्यरत UV विकिरण का एक उत्पाद होती है ?
(A) सल्फर डाइऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D)  ऑक्सीजन

(D)  ऑक्सीजन

22.Q निम्न में से किस वर्ष में जम्मू और कश्मीर विधान परिषद को समाप्त किया गया ?
(A) 2022
(B) 2019
(C) 2020
(D)2021

(B) 2019


23.Q किस राज्य/केंद्र-शासित सरकार ने सभी अधिकारियों के लिए ‘डिजिटल हस्ताक्षर’ अनिवार्य किये है ?
(A) दिल्ली
(B) हरियाणा
(C) जम्मू-कश्मीर
(D) महाराष्ट्र

(C) जम्मू-कश्मीर


24.Q  निम्न में से कौन सा विषाणुजनित  रोग है ?
(A) सिफलिस
(B) बेरीबेरी
(C) सुत्रा रोग
(D) खसरा

(D) खसरा


25.Q हाल ही में किसने विश्व की सबसे बड़ी ‘सहकारी अनाज भंडारण योजना’ के पायलट प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया ?
(A) राजनाथ सिंह
(B) अमित शाह
(C) नरेंद्र मोदी
(D) इनमें से कोई नहीं

(C) नरेंद्र मोदी


26. Q  निम्न में से वायवीय श्वसन  क्या है ?
(A) ऑक्सीजन की उपस्थिति में श्वसन
(B) आणविक ऑक्सीजन के बिना श्वसन
(C) गलफड़ों के माध्यम से श्वसन
(D) त्वचा के माध्यम से श्वसन

(A) ऑक्सीजन की उपस्थिति में श्वसन


27. Q निम्न में से एथेनॉल के एथेनोइक अम्ल में परिवर्तन को किसके द्वारा उत्प्रेरित किया जाता है ?
(A) क्षारीय KMnO4 और अम्लीकृत K2Cr2O7
(B)  क्षारीय K2MnO4 और अम्लीकृत K2Cr2O7
(C) अम्लीकृत K2CrO4 और क्षारीय KMnO4
(D) अम्लीकृत K2CrO4 और क्षारीय KMnO4

(A) क्षारीय KMnO4 और अम्लीकृत K2Cr2O7


28. Q समस्थानिक ऐसे परमाणु होते हैं जिसके गुण होते हैं-
(A) परमाणु क्रमांक समान होता है परंतु परमाणु द्रव्यमान भिन्न होता है।
(B)  परमाणु क्रमांक और परमाणु द्रव्यमान समान होता है।
(C) परमाणु क्रमांक और परमाणु द्रव्यमान भिन्न होता है।
(D) परमाणु द्रव्यमान समान होता है परंतु परमाणु क्रमांक भिन्न होता है।

(A) परमाणु क्रमांक समान होता है परंतु परमाणु द्रव्यमान भिन्न होता है।


29.Q इनमें से कौन से सोडियम हाइड्रॉक्साइड के उपयोग नहीं हैं ?
(i) इसका उपयोग साबुन और डिटर्जेंट बनाने में किया जाता है।
(ii) इसका उपयोग कागज के विनिर्माण में किया जाता है।
(iii) इसका उपयोग जल की स्थाई कठोरता को दूर करने के लिए किया
जाता है।
(A) केवल (iii)
(B) केवल (i)
(C) (ii) और (iii) दोनों
(D) केवल (ii)

(A) केवल (iii)


30. Q  इनमें से रूस के किस शासक को मुक्तिदाता जार’ कहा जाता है ?
(A) जार एलेक्जेण्डर द्वितीय
(B) जार एलेक्जेण्डर प्रथम
(C)  जार निकोलस
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(A) जार एलेक्जेण्डर द्वितीय

Bssc gk gs practice test – 9

1.Q निम्नलिखित में से भारत में, शीत ऋतु के दौरान वायु के जेट प्रवाह की ऊँचाई क्या हो जाती है ?
(A) 9-13 km
(B) 9-17 km
(C) 9-15 km
(D) 9-16 km

(A) 9-13 km

2.Q भारत ने अपनी पहली हरित हाइड्रोजन ईंधन सेल संचालित बस निम्न में से कहाँ लॉन्च किया है ?
(A) चंडीगढ़
(B) मुंबई
(C) चेत्रई
(D) दिल्ली

(D) दिल्ली


3.Q  अधिकांश कशेरुकी समूहों में, रक्त का दोहरा परिसंचरण होता है। इन समूहों में से एक अपवाद है। नीचे दिए गए विकल्पों में से उस समूह की पहचान कीजिए।
(A)  मत्स्य वर्ग
(B) सरीसृप वर्ग
(C)  उभयचर वर्ग
(D)  पक्षी वर्ग

(A)  मत्स्य वर्ग


4. Q  अक्रिय गैसों के  हिमांक और क्वथनांक में अंतर होता है-
(A) क्वथनांक एवं हिमांक का पता नहीं लगा सकते
(B) बहुत अधिक
(C) कोई अंतर नहीं होता
(D) बहुत कम

(D) बहुत कम


5.Q  निम्न में से किस कवि ने कविताओं की किताब ‘मधुशाला’ लिखी है ?
(A) मुंशी प्रेमचन्द
(B) हरिवंश राय बच्चन
(C) माखनलाल चतुर्वेदी
(D) रवीन्द्रनाथ ठाकुर

(B) हरिवंश राय बच्चन


6.Q इनमें से कौन-सा भारत का सबसे बड़ा बाघ अभ्यारण्य पार्क है ?
(A)  गिर वन, गुजरात
(B)  मयूरभंज अभ्यारण्य, ओडिशा
(C) नागार्जुन सागर श्रीशैलम बाघ अभ्यारण्य, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश
(D) कतरनियाघाट वन्यजीव अभ्यारण्य, उत्तर प्रदेश

(C) नागार्जुन सागर श्रीशैलम बाघ अभ्यारण्य, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश


7.Q वेणुवन विहार बौद्ध मठ किस भारतीय राज्य में स्थित है ?
(A)  मेघालय
(B)  नागालैंड
(C) मणिपुर
(D) त्रिपुरा

(D) त्रिपुरा


8.Q निम्न में से कौन-सा क्रांतिकारी संगठन ‘नौजवान भारत सभा’ के संस्थापकों में से एक थे, जिसकी स्थापना वर्ष 1926 में हुई थी ?
(A)  भगत सिंह
(B) चंद्रशेखर आजाद
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) लाला हरदयाल

(A)  भगत सिंह


9. Q यदि किसी व्यक्ति को दूर की वस्तुएँ स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देती हैं, तो उसे कौन-सा दृष्टि दोष है तथा इन्हें किस प्रकार से ठीक किया जा सकता है ?
(A) दूर दृष्टि दोष, अवतल लेंस का उपयोग
(B) निकट दृष्टि दोष, अवतल लेंस का उपयोग
(C) दूर दृष्टि दोष, उत्तल लेंस का उपयोग
(D) निकट दृष्टि दोष, उत्तल लेंस का उपयोग

(B) निकट दृष्टि दोष, अवतल लेंस का उपयोग


10. Q कौन-सा युग्म निम्नलिखित में से  सही सुमेलित नहीं है ?
(A) ब्लू लाइन – बैडमिंटन
(B) डक – क्रिकेट
(C) फ्री थ्रो –  वालीबॉल
(D)  ड्यूस – टेनिस

(A) ब्लू लाइन – बैडमिंटन


11.Q जो पार्टी लोक सभा चुनावों में / चार राज्यों के विधान-सभा चुनावों में  कुल वोटों में से कम-से-कम प्रतिशत वोट हासिल करती है, और लोक सभा में कम-से-कम ( चार सीटें जीतती है), उसे राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता दिया जाता है।
(A) 4
(B) 2
(C) 5
(D) 6

(D) 6


12. Q 8वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?
(A)  एल० के० आडवाणी
(B) नरेन्द्र मोदी
(C) मनमोहन सिंह
(D) पी० वी० नरसिम्हा राव

(D) पी० वी० नरसिम्हा राव


13.Q इब्राहिम रईसी किस देश के राष्ट्रपति थे,  जिसकी  मई 2024 में हेलीकॉप्टर दुर्घटना मौत हो गयी हैं ?
(A) पाकिस्तान
(B) ईरान
(C) कतर
(D) इराक

(B) ईरान


14.Q प्रसिद्ध नौचंदी मेला वर्ष में एक बार किस राज्य में मनाया जाता हैं ?
(A)  उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C)  केरल
(D) तमिलनाडु

(A)  उत्तर प्रदेश


15. Q निम्न में से कौन अकार्बनिक ग्रेफाइट  है ?
(A) BF3
(B) BN
(C) B2H6
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

(B) BN (बोरोन नाइट्राइट)


16.Q फुटबॉल क्लब मोहन बागान की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1892
(B) 1878
(C) 1873
(D) 1889

(D) 1889


17.Q सांसद खेल महाकुंभ 3.0 का आयोजन किस राज्य में किया गया है ?
(A)  उत्तराखंड
(B)  बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश

(D) हिमाचल प्रदेश


18.Q भारत के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने के लिए न्यूनतम उम्र कितनी होनी चाहिए ?
(A) 25 वर्ष
(B) 35 वर्ष
(C) 34 वर्ष
(D) 30 वर्ष

(B) 35 वर्ष


19.Q डिजिटल इंडिया योजना का शुभारंभ निम्न में से किस वर्ष में किया गया ?
(A) 2014
(B) 2010
(C) 2019
(D) 2015

(D) 2015


20.Q ‘तुजुक-ए-जहाँगीरी’ मूल रूप  से किस भाषा में लिखी गई है ?
(A) अरबी
(B) पाली
(C) संस्कृत
(D) फारसी

(D) फारसी


21.Q निम्न में से स्वच्छ भारत मिशन को किस वर्ष तक स्वच्छ भारत के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए शुरू किया गया था ?
(A) 2 अक्टूबर, 2015
(B) 2 अक्टूबर, 2017
(C) 2 अक्टूबर, 2018
(D) 2 अक्टूबर , 2019

(D) 2 अक्टूबर , 2019


22.Q इनमें से किस अभिक्रिया में अघुलनशील लवण बनते हैं ?
(A)  अवक्षेपण अभिक्रिया
(B) ऑक्सीकरण
(C) अपचयन
(D) उदासीनीकरण अभिक्रिया

(A)  अवक्षेपण अभिक्रिया


23.Q हाल ही में किस बैंक ने भारत का पहला ‘वर्चुअल क्रेडिट कार्ड पिक्सेल प्ले’ लॉन्च किया है ?
(A)  AXIS बैंक
(B) ICICI बैंक
(C)  HDFC बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं

(C)  HDFC बैंक


24.Q इनमें से कौन-सा गंगा की सहायक नदी नहीं है ?
(A)  घाघरा
(B) भीमा
(C) रामगंगा
(D) यमुना

(B) भीमा


25.Q अम्मान निम्न में से कौन-सी देश की राजधानी है ?
(A) मकाऊ
(B) जॉर्डन
(C) कतर
(D) ओमान

(B) जॉर्डन


26.Q किस वर्ष में जनरल डायर  मार्शल लॉ के दौरान कमान संभाली थी ?
(A) 1919
(B) 1945
(C) 1929
(D)  1819

(A) 1919


27.Q निम्न में से ‘मानव अंतरिक्ष उडान का अंतरराष्ट्रीय दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
(A) 10 अप्रैल
(B) 8 अप्रैल
(C) 14 अप्रैल
(D) 12 अप्रैल

(D) 12 अप्रैल


28.Q निम्न में से किस वर्ष में जम्मू और कश्मीर विधान परिषद को समाप्त किया गया ?
(A) 2022
(B) 2019
(C) 2020
(D)2021

(B) 2019


29.Q इनमें से रूस के किस शासक को मुक्तिदाता जार’ कहा जाता है ?
(A) जार एलेक्जेण्डर द्वितीय
(B) जार एलेक्जेण्डर प्रथम
(C)  जार निकोलस
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(A) जार एलेक्जेण्डर द्वितीय


30.Q राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है ?
(A) 19 मई
(B) 20 मई
(C) 21 मई
(D) 22 मई

(C) 21 मई

Bssc-gk-gs-practice-test-8

1.Q भारतीय बाँसुरी वादक हरि प्रसाद चौरसिया निम्न में से किस संगीत घराने से
संबंध रखती हैं ?
a. सेनिया
b. रामपुर जयपुर
C. प्रसन्ना
d. मैहर

a. सेनिया


2.Q तारीख-ए-मुबारकशाही दिल्ली सल्तनत का फारसी भाषा का इतिहास
है, इसके लेखक का नाम निम्न में से कौन हैं ?
a. याहिया – बिन अहमद सरहिंदी
b. तारीख-ए-फिरोज शाही
C. जवाहर – फी – जवाहिर
d. खजैन -उल-फुतूह

a. याहिया – बिन अहमद सरहिंदी


3.Q प्रसिद्ध सितार वादक रविशंकर को भारत रत्न किस वर्ष में मिला है ?
a. 1999
b. 1993
C. 1996
d. 1995

a. 1999


4.Q उष्णकटिबंधीय सदाबहार वनों के संबंध में कौन-सा विशेषता सही नहीं है ?
a. इन वनों में पेड़ों की ऊँचाई 60 मी० या इससे अधिक होती है।
b. ये वन अच्छी तरह से स्तरीकृत होते हैं।
C. इन वनों में वर्ष में लगभग 100 सेमी० वर्षा होती है।
d. ये उष्ण और आर्द्र क्षेत्रों में पाए जाते हैं।

C. इन वनों में वर्ष में लगभग 100 सेमी० वर्षा होती है।


5.Q इनमें से कौन-सा झील उस राज्य के साथ सही रूप से सुमेलित है ?
a. लोकटक झील – असम
b. चिल्का झील – महाराष्ट्र
c. भीमताल झील – उत्तराखंड
d. डल झील – हिमाचल प्रदेश

c. भीमताल झील – उत्तराखंड


6.Q भारतीय प्राणी सर्वेक्षण द्वारा प्रकाशित फील्ड गाइड ‘ बर्ड्स ऑफ इंडिया’ के
अनुसार पक्षियों की कितनी प्रजातियाँ है ?
a. 1,331
b. 1,459
c. 1,698
d. 1,587

a. 1,331


7.Q 2011-12 में भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे के व्यक्तियों का
प्रतिशत (%) लगभग कितनी है ?
a. 21.9%
b. 35.9%
c. 13.7%
d. 25.7%

d. 25.7%


8.Q पहला ICC महिला क्रिकेट विश्व कप का आयोजन किस वर्ष में किया गया
था ?
a.1973
b. 1988
c. 1982
d. 1978

a.1973


9.Q अशोक का साम्राज्य के किस भाग में उनके शिलालेख खरोष्ठी लिपि लिखे
गए थे ?
a. दक्षिणी
b. उत्तर-पूर्वी
c. उत्तर-पश्चिमी
d. मध्यवर्ती

c. उत्तर-पश्चिमी


10.Q CO अणु में बंधित एवं प्रतिबंधित इलेक्ट्रॉनों की संख्या क्रमश: है –
a. 2, 4
b. 4, 2
c. 2, 4
d. 8, 2

d. 8, 2


11.Q निम्न में से कौन अम्लीय जलीय विलयन नहीं बनाता है ?
a. NO2
b. N205
c. NO
d. N203

c. NO


12.Q किसे कॉर्पोरेट दिवालिया प्रस्ताव और तरलीकरण प्रक्रिया पर
सलाहकार समिति के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया था ?
a. नंदन नीलेकणि
b. कुमार मंगलम बिड़ला
c. उदय कोटक
d. आनंद महिंद्रा

c. उदय कोटक


13.Q इनमें से किस राज्य की सीमा, पश्चिम बंगाल राज्य से नहीं लगती है ?
a. असम
b. सिक्किम
c. झारखंड
d. मेघालय

d. मेघालय


14.Q बिहार में भागलपुर के निकट, खोजी गई गौतम बुद्ध की विशाल
प्रतिमा को किस काल की प्रतिमा मानी गई है ?
a. गुप्त
b. शुंग
C. मौर्य
d. नंद

a. गुप्त


15.Q डाफला की पहाड़ियाँ मुख्य रूप से किस राज्य में अवस्थित है ?
a. अरुणाचल प्रदेश
b. पश्चिम बंगाल
C. ओडिशा
d. झारखंड

a. अरुणाचल प्रदेश


16.Q निम्न में से किस वर्ष में भारत के संविधान में 9वीं अनुसूची को जोड़ी
गई थी ?
a. 1951
b. 1952
C. 1954
d. 1953

a. 1951


17.Q  किस वर्ष में पोप ने मदर टेरेसा को ‘संत’ की उपाधि प्रदान किया था ?
a. 2015
b. 2014
c. 2016
d. 2017

c. 2016


18.Q  शहरी स्थानीय सरकार, जिसकी आबादी कितना से अधिक होनी
चाहिए जो किसी भी महानगर के विकास के लिए काम करती है, भारत में
नगर निगम के रूप में जाना जाता है ।
a. 5 लाख
b. 10 लाख
C. 2 लाख
d. 12 लाख

b. 10 लाख


19.Q भारत सरकार अधिनियम के द्वारा ब्रिटिश भारत के प्रांतों के लिए
द्विशासन की शुरुआत कब की गई थी ?
a. 1909
b. 1919
c. 1858
d. 1935

b. 1919


20.Q मुगल साम्राज्य पर जहाँगीर का शासन निम्न में किस काल में था ?
a. 1605-1627
b. 1603-1629
c. 1600-1630
d. 1601-1629

a. 1605-1627


21.Q महात्मा गाँधी के मार्गदर्शन में बारदोली सत्याग्रह में किसानों के
आंदोलन का नेतृत्व निम्नलिखित में से किसने किया था ?
a. मदन मोहन मालवीय
b. सरदार वल्लभभाई पटेल
c. जवाहरलाल नेहरू
d. लाला लाजपत राय

b. सरदार वल्लभभाई पटेल


22.Q नासा ने पहली चंद्र रेलवे प्रणाली के निर्माण की योजना का अनावरण
किस परियोजना के अन्तर्गत किया ?
a. आर्टेमिसविल परियोजना
b. यूरोपा क्लिपर परियोजना
c. फ्लोट परियोजना
d. साइकी परियोजना

c. फ्लोट परियोजना


23.Q जब भारत स्वतंत्र हुआ, उस समय भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के अध्यक्ष थे –
a. जवाहरलाल नेहरू
b. मौलाना आजाद
c. जे०बी० कृपलानी
d. पुरुषोत्तम दास टंडन

c. जे०बी० कृपलानी


24.Q निम्नलिखित में से सालारजंग संग्रहालय स्थित है –
a. चेन्नई
b. बेंगलुरु
c. हैदराबाद
d. तिरुवनंतपुरम

c. हैदराबाद


25.Q मांडवी सागर तट निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है ?
a. केरल
b. महाराष्ट्र
C. गुजरात
d. ओडिशा

C. गुजरात


26.Q किसी ग्रह का रंग किस गुण के द्वारा निर्धारित होती है।
a. इसका औसत घनत्व
b. सूर्य से इसकी औसत दूरी
c. इसके पृष्ठ का तापमान
d. इसका कुल द्रव्यमान

c. इसके पृष्ठ का तापमान


27.Q रासायनिक अभिक्रिया में द्रव्यमान को न तो उत्पन्न किया जा सकता है
और न ही नष्ट किया जा सकता है, यह किस प्रकार के नियम से संबंधित है ।
a. ऊर्जा संरक्षण का नियम
b. द्रव्यमान संरक्षण का नियम
c. स्थिर अनुपात का नियम
d. व्युत्क्रम अनुपात का नियम

b. द्रव्यमान संरक्षण का नियम


28.Q निम्न में से मैलाकाइट किसका एक प्रमुख अयस्क है ?
a. पारा
b. तांबा
c. मैंगनीज
d. मैग्नीशियम

b. तांबा


29.Q  इनमें से कौन-सा मेंडलीफ के आवर्त वर्गीकरण की विशेषता नहीं है ?
a. उन्होंने तत्वों को भौतिक और रासायनिक, दोनों गुणधर्मों के आधार
पर व्यवस्थित किया था।
b. समस्थानिकों की सही स्थिति
c. उन्होंने तत्वों को समूहों और आवतों के रूप में सारणीबद्ध रूप में
व्यवस्थित किया था।
d. वह कुछ अनुपस्थित तत्वों के गुणधर्मों की भविष्यवाणी कर सके थे,
जिनकी खोज बाद में हुई।

b. समस्थानिकों की सही स्थिति


30.Q कौन-सा तत्व सर्वाधिक विद्युत ऋणात्मक वाला तत्व है ?
a. Al
b. S
c. Mg
d. Cl

d. Cl