Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज, Free Online Mock Test यहाँ Daily Revision करें।

Youtube Channel

1.Q प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का उद्देश्य किसानों के लिए सरकार द्वारा बीमा सेवा उपलब्ध कराना है। इस प्रकार के सरकारी योजना भारतीय संविधान के कौन-सा निर्देशक सिद्धान्तों के अंतर्गत आते हैं।
(A) अनुच्छेद-48
(B) अनुच्छेद-46
(C) अनुच्छेद-47
(D) अनुच्छेद-45


2.Q तपेदिक की रोकथाम के लिए निम्न में से किस टीके का उपयोग सामान्य रूप से किया जाता है ?
(A) AMG
(B) ABC
(C) CSD
(D) BCG


3.Q हिमालय के गिरीपद पर पाया जाने वाला वन निम्नलिखित में से कौन है ?
(A) शीतोष्ण
(B) टुंड्रा
(C) पर्णपाती
(D) अल्पाइन


4.Q भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद , एक स्वायत्त संगठन, भारत सरकार द्वारा कौन- सा वर्ष में स्थापित किया गया था ?
(A) 1962
(B) 1991
(C) 1982
(D) 1972


5.Q इनमें से सिंहस्थ मेला उज्जैन में किस नदी के तट पर आयोजित किया जाता है ?
(A) गंडक नदी
(B) सोन नदी
(C) क्षिप्रा नदी
(D) गंगा नदी

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज, Free Online Mock Test


6.Q ऐसे जीन जो कीटाणुओं में प्रतिजैविकी प्रतिरोधकता प्रदान करते हैं, कहाँ पाये जाते हैं ?
(A) RNA
(B) प्लाज्मिड
(C) पॉलीराइबोसोम्स
(D) केन्द्राभ के वृत्ताकार DNA


7.Q इनमें से कौन उदासीन ऐमीनो अम्ल नहीं है ?
(A) आर्जिनीन
(B) लाइसीन
(C) एलानीन
(D) इनमें से कोई नहीं


8.Q निम्न में से कौन-सा झील भारत की सबसे लंबी झील है ?
(A) अंसुपा झील
(B) वेम्बानद झील
(C) कंजिया झील
(D) वुलर झील


9.Q निम्न में से कौन गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर भाषण देते हैं ?
(A) भारत के उप-राष्ट्रपति
(B) दिल्ली के उपराज्यपाल
(C) भारत के राष्ट्रपति
(D) भारत के प्रधानमंत्री


10.Q RBI ने किस वर्ष इक्विटास होल्डिंग्स को एक लघु वित्त बैंक शुरू करने की मंजूरी दी थी ?
(A) 2016
(B) 2009
(C) 2012
(D) 2019

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bihar Ssc inter Level vacancy 2023-24
11.Q निम्न में से आगरा किले के परिसर में मुगल शासकों में से किसने मोती मस्जिद का निर्माण करवाया था ?
(A) अकबर
(B) शाहजहाँ
(C) औरंगजेब
(D) जहाँगीर


12.Q निम्न में से किस अधिनियम ने घोषणा किया कि भारत में ब्रिटिश शासन 30 जून 1948 तक समाप्त हो जाएगा ?
(A) 1961 का अधिनियम
(B) 1892 का अधिनियम
(C) 1947 का अधिनियम
(D) 1858 का अधिनियम


13.Q अनुच्छेदों का निम्न में से कौन-सा विकल्प भारतीय संविधान में आपातकालीन प्रावधानों की विशेषता से संबंधित है ?
(A) 343 से 351
(B) 309 से 312
(C) 330 से 342
(D) 352 से 360


14.Q निम्नलिखित में से गरबा नृत्य किस राज्य का एक लोकप्रिय नृत्य है ?
(A) गोवा
(B) असम
(C) गुजरात
(D) बिहार


15.Q जनगणना 2011 के अनुसार, भारत के शीर्ष तीन सबसे अधिक आबादी वाले राज्य निम्नलिखित में से कौन-सा हैं ?
(A) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार
(B) पश्चिम बंगाल, बिहार और आंध्र प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश, बिहार और हिमाचल प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश, बिहार और गोवा

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Gk Gs Objective Question In Hindi
16.Q पानीपत का प्रथम युद्ध बाबर और किसके बीच हुई थी ?
(A) मेदिनी राय
(B) इब्राहिम लोदी
(C) सिकंदर लोदी
(D) राणा साँगा


17.Q सिंधु नदी की निम्न में से कौन-सी सहायक नदी समुद्र तल से 4000 m की ऊँचाई पर रोहतांग दरें के पास से निकलती है ?
(A) इंद्रावती
(B) चिनाब
(C) ब्यास
(D) मूसी


18.Q राज्य उर्वरकों का एक प्रमुख उत्पादक निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं है ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात


19.Q निम्न में से व्यक्ति का लिंग निर्धारण किसके द्वारा होती है ?
(A) शुक्राणु में मौजूद गुणसूत्रों
(B) शुक्राणु और डिंब दोनों में मौजूद गुणसूत्रों
(C) शुक्राणु और डिंब दोनों में मौजूद गुणसूत्रों और माता-पिता की आहार संबंधी आदतों
(D) डिंब में मौजूद गुणसूत्रों


20.Q क्रिस्टोफर कोलम्बस, 1492 में अमेरिका का महान खोजकर्ता, किस देश द्वारा वित्तपोषित किया गया था ?
(A) इंग्लैण्ड
(B) स्पेन
(C) पुर्तगाल
(D) इनमें से कोई नहीं


22.Q इनमें से किसने जनता के बीच राष्ट्रीय भावनाओं को जगाने के लिए सार्वजनिक गणेश उत्सव का आयोजन किया ?
(A) लोकमान्य तिलक
(B) लाला लाजपत राय
(C) अरबिंदो घोष
(D) बिपिन चंद्र पाल


21.Q निम्न में से लेक किस देश की मुद्रा है ?
(A) इंडोनेशिया
(B) अल्बानिया
(C) अज़रबैजान
(D) अंगोला

Bihar Ssc Inter Level Mock Test , Gk Gs Question And Answer

23.Q फ्लाइट ऑफ पीजन’ पुस्तक के लेखक निम्नलिखित में से कौन हैं ?
(A) रस्किन बॉन्ड
(B) सुधा मूर्ति
(C) गीता पीरामल
(D) शोभा डे


24.Q आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का छठा संस्करण कहाँ आयोजित किया गया है ?
(A) पेरिस
(B) दुबई
(C) नई दिल्ली
(D) न्यूयार्क


25.Q भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद स्मारकों अथवा कलात्मक या ऐतिहासिक महत्त्व के स्थान की रक्षा करता है ?
(A) अनुच्छेद-51
(B) अनुच्छेद-49
(C) अनुच्छेद-50
(D) अनुच्छेद-48


26.Q राष्ट्रीय आय की गणना में, निम्न मदों में से किसे बाजार मूल्य पर NNP में से घटाया जाता हैं ?
(A) मूल्यह्रास और निवल उत्पाद कर
(B) निवल अप्रत्यक्ष कर
(C) निवल उत्पाद कर और निवल उत्पादन कर
(D) मूल्यह्रास


27.Q आबनूस, महोगनी और शीशम के पेड़ किस प्रकार के जंगल का भाग है ?
(A) उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन
(B) शीतोष्ण वन
(C) अल्पाइन वनस्पति
(D) उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन


28.Q वायु की वह अधिकतम मात्रा, जो अधिकतम अंतःश्वसन प्रभाव के बाद निष्कासित की जा सकती है, क्या कहलाता है ?
(A) अवशिष्ट आयतन
(B) प्राणाधार आयतन
(C) फेफड़े का आयतन
(D) ज्वारीय आयतन


29.Q निम्न में से किस वंश के शासक ने चीन के साथ अपने व्यापार को मुक्त करने लिए मलाया पर आक्रमण किया था ?
(A) राष्ट्रकुट
(B) चोल
(C) पल्लव
(D) चालुक्य


30.Q निम्न में से नई दिल्ली किस रेल जोन का मुख्यालय है ?
(A) पूर्वी रेल जोन4
(B) मध्य रेल जोन
(C) दक्षिणी रेल जोन
(D) उत्तर रेल जोन

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bihar Ssc Inter Level vacancy 2023

Educationamarnath.com

Leave a Comment