Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज, Free Online Mock Test यहाँ Daily Revision करें।
1.Q भारतीय संविधान के अनुच्छेद-39 A में किसका वर्णन किया गया है ?
A समान न्याय को बढ़ावा देना और मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करना
B संपत्ति के संकेंद्रण की रोकथाम
C समान काम के लिए समान वेतन
D आजीविका के पर्याप्त साधन सुनिश्चित करना
A समान न्याय को बढ़ावा देना और मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करना
2.Q मार्च 2022 में, किस राज्य सरकार द्वारा नई खेल नीति 2022-27 शुरू की गई है ?
A पंजाब
B हिमाचल प्रदेश
C गुजरात
D हरियाणा
C गुजरात
3.Q भारत में पहली माइक्रो फाइनेंस पहल निम्नलिखित में से कौन थी ?
A बंधन बैंक
B फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक
C इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
D सेवा बैंक
D सेवा बैंक
4.Q भारत में विमानन उद्योग का आरंभ निम्न में से किस वर्ष टाटा एयरलाइंस की शुरुआत के साथ हुआ थी ?
A 1939 ई०
B 1932 ई०
C 1935 ई०
D 1936 ई०
B 1932 ई०
5.Q विद्युत चुंबकीय प्रेरण की घटना के दौरान किसी कुंडली में प्रेरित EMF किसके अनुक्रमानुपाती होती है ?
A चुंबकीय अभिवाह में परिवर्तन की दर
B चुंबकीय अभिवाह में परिवर्तन
C चुंबकीय अभिवाह
D परिपथ के प्रतिरोध
A चुंबकीय अभिवाह में परिवर्तन की दर
Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज, Free Online Mock Test
6.Q निम्नलिखित में से फ्लेमिंग के दाएँ हाथ के नियम के अनुसार, दाएँ हाथ की तर्जनी और मध्यमा उंगली क्रमशः किसकी दिशाओं को निरूपित करती हैं ?
A प्रेरित धारा, चुंबकीय क्षेत्र
B चुंबकीय क्षेत्र, प्रेरित धारा
C चालक की गति, चुंबकीय क्षेत्र
D चालक की गति, प्रेरित धारा
B चुंबकीय क्षेत्र, प्रेरित धारा
7.Q एक सींग वाले गैंडे की सर्वाधिक आबादी निम्न में से भारत के कौन-सी राज्य में पाई जाती है।
A असम
B केरल
C सिक्किम
D तमिलनाडु
A असम
8.Q निम्न में से किस देवी/देवता को हिंदू धर्म के अनुसार, जगत का पालक और संरक्षक माना जाता है ?
A भगवान शिव
B देवी लक्ष्मी
C देवी सरस्वती
D भगवान विष्णु
D भगवान विष्णु
9.Q हिजरी वर्ष , हमेशा सौर वर्ष से लगभग कितना दिन छोटा होता है ?
A 29 दिन
B 2 दिन
C 11 दिन
D 30 दिन
C 11 दिन
10.Q राजस्थान राज्य में भारत की पहली पंचायती राज व्यवस्था की शुरुआत कब हुई थी ?
A 1961 ई०
B 1959 ई०
C 1947 ई०
D 1952 ई०
B 1959 ई०
11.Q ‘पवनों का देश’ कहे जाने वाले देश निम्न में से कौन-सा है ?
A पोलैंड
B डेनमार्क
C जर्मनी
D चेक गणराज्य
B डेनमार्क
Bihar Ssc inter Level vacancy 2023-24
12.Q 1830 ई० में भारतीय शहर की पहली पूर्ण जनगणना किसके द्वारा की गई थी ?
A हेनरी वाल्टर
B जेम्स रेनेल
C जॉन ग्रंट
D एरेटोस्थेनेज
A हेनरी वाल्टर
13.Q निम्नलिखित में से भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत अवसरों की समानता में नागरिकों के पिछड़े वर्ग के लिए उचित वर्गीकरण और प्रावधान शामिल है ।
A अनुच्छेद-16
B अनुच्छेद-19
C अनुच्छेद-17
D अनुच्छेद-18
A अनुच्छेद-16
14.Q वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के किस राज्य का लिंगानुपात सबसे अधिक है ?
A मिजोरम
B मणिपुर
C केरल
D नगालैंड
C केरल
15.Q निम्न में से भारतीय संविधान के किस संशोधन ने ग्राम सभा को पंचायती राज प्रणाली की नींव के रूप में परिकल्पित किया है ?
A 73वें
B 76वें
C 79वें
D 71वें
A 73वें
16.Q रबी और खरीफ के बीच की फसल ऋतु को क्या कहा जाता है ?
A बोरो
B जायद
C अमन
D ऑस
B जायद
17.Q गहड़वालों ने भारत के निम्न में से किस क्षेत्र पर शासन किया था ?
A पाटन
B अजमेर
C मालवा
D कन्नौज
D कन्नौज
Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Gk Gs Objective Question In Hindi
18.Q राजकोषीय नीति व्यापक आर्थिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए किस उपकरण का उपयोग करती है ?
A एस०एल०आर०
B कर (TAX)
C सी०आर०आर०
D बैंक दर
B कर (TAX)
19.Q इनमें से कौन-सा ग्लेशियर उत्तराखण्ड में स्थित नहीं है ?
A नामिक ग्लेशियर
B जम्मू ग्लेशियर
C मिलाम ग्लेशियर
D कफनी ग्लेशियर
B जम्मू ग्लेशियर
20.Q 2026 के शीतकालीन ओलंपिक की मेजबानी निम्न में से कौन-सा शहर करेगा ?
A मिलान-कॉर्टिना डी’ अमपेजो
B बोस्टन
C प्योंगचांग
D बीजिंग
A मिलान-कॉर्टिना डी’ अमपेजो
21.Q मुस्लिम लीग की स्थापना निम्न में से किस वर्ष में हुई थी ?
A 1907 ई०
B 1910 ई०
C 1909 ई०
D 1906 ई०
D 1906 ई०
22.Q निम्न में से कौन-सा हवाई अड्डा भारत का पहला सौर ऊर्जा से संचालित होने वाला हवाई अड्डा होगा ?
A इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, दिल्ली
B छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, मुंबई
C कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड, केरल
D केम्पे गौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, बेंगलुरु
C कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड, केरल
Bihar Ssc Inter Level Mock Test , Gk Gs Question And Answer
23.Q निम्नलिखित में से काँग्रेस तथा मुस्लिम लीग ने लखनऊ समझौता कौन- सा वर्ष में शुरू किया था ?
A 1912 ई०
B 1914 ई०
C 1910 ई०
D 1916 ई०
D 1916 ई०
24.Q आधुनिक अवधारणा के अनुसार पादपों में बारोन का जैव संश्लेषणीय कार्य क्या है ?
A वसा एवं तेल का संश्लेषण
B सेलुलोज एवं मंड का संश्लेषण
C पेक्टिन और डीएनए का संश्लेषण
D सुक्रोज एवं एमाइलो पेक्टिन का संश्लेषण
A वसा एवं तेल का संश्लेषण
25.Q प्रोकैरियोटिक राइबोसोम की उप-इकाई संरचना निम्न में से किया
होती है ?
A 60S और 30S
B 60S और 40S
C 50S और 30S
D 50S और 40S
C 50S और 30S
26.Q सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक क्यों होती है ?
A यह RBC की ऑक्सीजन वहन क्षमता को कम कर देता है।
B यह ऊपरी श्वसन पथ में मौजूद पक्ष्माभ को नुकसान पहुँचाता है।
C यह फेफड़ों में शोथ (oedema) का कारण बनता है।
D यह छाती की मांसपेशियों को कमजोर करता है।
B यह ऊपरी श्वसन पथ में मौजूद पक्ष्माभ को नुकसान पहुँचाता है।
27.Q भारत की पहली पंचवर्षीय योजना किस वर्ष में शुरू की गई थी ?
A 1901 ई०
B 1971 ई०
C 1951 ई०
D 1961 ई०
C 1951 ई०
28.Q BCCI का पूर्ण रूप निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
A Basic Cricket Control Board
B Board of Cricket Control
C Board of Control for Cricket in India
D Board of Control of Cycling in India
C Board of Control for Cricket in India
Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bssc Gk Gs
29.Q इनमें से कौन ‘खुदाई खिदमतगारों के अहिंसक आंदोलन के संस्थापक
थे ?
A खान अब्दुल गफ्फार खान
B मोहम्मद अली जिन्ना
C अबुल कलाम आजाद
D सैय्यद अहमद खान
A खान अब्दुल गफ्फार खान
30.Q इनमें से किस वर्ष में इंडियन एसोसिएशन की स्थापना, सुरेंद्रनाथ बनर्जी और आनंद मोहन बोस ने किया था ?
A 1876 ई०
B 1906 ई०
C 1896 ई०
D 1916 ई०
A 1876 ई०
31.Q निम्नलिखित में से भारत के संबंध में कौन सा कथन असत्य है ?
A भारतीय मानक समय, ग्रीनविच माध्य समय से 5 घंटे 30 मिनट आगे है।
B भारत, पूर्व में बंगाल की खाड़ी, पश्चिम में अरब सागर और दक्षिण में हिंद महासागर से घिरा हुआ है।
C भारत पूर्णतः दक्षिणी गोलार्द्ध में स्थित है।
D भारत का मुख्य भू-भाग 8° 4′ और 37° 6′ उत्तरी अक्षांश, 68° 7′ और 97° 25′ पूर्वी देशांतर के बीच फैला हुआ है।
C भारत पूर्णतः दक्षिणी गोलार्द्ध में स्थित है।
32.Q निम्नलिखित में से किस वर्ष में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम पारित हुई थी ?
A 2006 ई०
B 1995 ई०
C 1993 ई०
D 2005 ई०
D 2005 ई०
33.Q इनमें से कौन-सा कार्बन का क्रिस्टलीय अपररूप नहीं है ?
A फुलरीन
B हीरा
C ग्रेफाइट
D कोक
D कोक
Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2023
34.Q में से किस भारतीय प्रधानमंत्री के कार्यकाल में भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों को शामिल किया गया हैं ?
A जवाहर लाल नेहरू
B इंदिरा गाँधी
C मनमोहन सिंह
D राजीव गाँधी
B इंदिरा गाँधी
35.Q निम्न में से उर्ध्वपातन क्या हैं ?
A किसी पदार्थ का गैस से सीधे द्रव अवस्था में परिवर्तन
B किसी पदार्थ का गैस से सीधे ठोस अवस्था में परिवर्तन
C किसी पदार्थ का द्रव से सीधे गैस अवस्था में परिवर्तन
D किसी पदार्थ का ठोस से सीधे गैस अवस्था में परिवर्तन
D किसी पदार्थ का ठोस से सीधे गैस अवस्था में परिवर्तन
30.Q इनमें से किस वर्ष में इंडियन एसोसिएशन की स्थापना, सुरेंद्रनाथ बनर्जी और आनंद मोहन बोस ने किया था ?
A 1876 ई० a
B 1906 ई०
C 1896 ई०
D 1916 ई०
31.Q निम्नलिखित में से भारत के संबंध में कौन सा कथन असत्य है ?
A भारतीय मानक समय, ग्रीनविच माध्य समय से 5 घंटे 30 मिनट आगे है।
B भारत, पूर्व में बंगाल की खाड़ी, पश्चिम में अरब सागर और दक्षिण में हिंद महासागर से घिरा हुआ है।
C भारत पूर्णतः दक्षिणी गोलार्द्ध में स्थित है। a
D भारत का मुख्य भू-भाग 8° 4′ और 37° 6′ उत्तरी अक्षांश, 68° 7′ और 97° 25′ पूर्वी देशांतर के बीच फैला हुआ है।
32.Q निम्नलिखित में से किस वर्ष में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम पारित हुई थी ?
A 2006 ई०
B 1995 ई०
C 1993 ई०
D 2005 ई० a
33.Q इनमें से कौन-सा कार्बन का क्रिस्टलीय अपररूप नहीं है ?
A फुलरीन
B हीरा
C ग्रेफाइट
D कोक a
34.Q में से किस भारतीय प्रधानमंत्री के कार्यकाल में भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों को शामिल किया गया हैं ?
A जवाहर लाल नेहरू
B इंदिरा गाँधी a
C मनमोहन सिंह
D राजीव गाँधी
35.Q निम्न में से उर्ध्वपातन क्या हैं ?
A किसी पदार्थ का गैस से सीधे द्रव अवस्था में परिवर्तन
B किसी पदार्थ का गैस से सीधे ठोस अवस्था में परिवर्तन
C किसी पदार्थ का द्रव से सीधे गैस अवस्था में परिवर्तन
D किसी पदार्थ का ठोस से सीधे गैस अवस्था में परिवर्तन a