Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज, Free Online Mock Test यहाँ Daily Revision करें।
Bssc Gk Gs Practice Test 34
1.Q निम्न में से मेघालय की कौन- सा पहाड़ियों में सर्वाधिक वर्षा होती है ?
(A) नीलगिरि
(B) शिवालिक
(C) खासी पहाड़ियों
(D) अरावली
(C) खासी पहाड़ियों
2.Q फ्लेमिंग के बाएँ हाथ के नियम के अनुसार, किसी विद्युत मोटर में, कुंडली की भुजाओं से प्रवाहित होने वाली धाराओं की दिशा एक-दूसरे से किस प्रकार संबंधित होगी ?
(A) लंबवत
(B) समांतर
(C) समान दिशा में
(D) विपरीत
(D) विपरीत
3.Q भारत सरकार ने FRBM (राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधना अधिनियम किस वर्ष लागू किया था ?
(A) 2008-09
(B) 2012-13
(C) 2015-16
(D) 2004-05
(D) 2004-05
4.Q इनमें से कौन-सा तिलहन रबी फसल और खरीफ फसल दोनों के रूप में उगाया जाता है ?
(A) अलसी के बीज
(B) अरंडी के बीज
(C) मूँगफली
(D) सरसो
(B) अरंडी के बीज
5.Q दक्षिण-पश्चिम मानसून की ऋतु के दौरान भारत में दक्षिण-पूर्वी व्यापारिक पवनों की दिशा निम्न में से क्या होती है ?
(A) उत्तर-पूर्वी
(B) दक्षिण-पश्चिमी
(C) उत्तर-पश्चिमी
(D) दक्षिण-पूर्वी
(B) दक्षिण-पश्चिमी
Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज, Free Online Mock Test
6.Q कामकाजी महिलाओं के लिए काम करने की परिस्थितियाँ उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनके यौन उत्पीड़न की रोकथाम और इसके लिए संगठन में व्यवस्था करना भी शामिल है, यह किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है ?
(A) अनुच्छेद-44
(B) अनुच्छेद-43
(C) अनुच्छेद-42
(D) अनुच्छेद-45
(C) अनुच्छेद-42
7.Q निम्न में से कौन प्रकाश संश्लेषण में इलेक्ट्रॉन परिवहन से संबंधित है-
(A) सोडियम
(B) पोटैशियम
(C) लोहा
(D) कोबाल्ट
(C) लोहा
8.Q इनमें से कौन ऋग्वेद सूक्तों का संग्रह है ?
(A) 1076
(B) 1028
(C) 1152
(D) 1124
(B) 1028
9.Q ऋग्वेद के स्तोत्रों को किस रूप में भी जाना जाता है।
(A) सूक्त
(B) ज्ञान
(C) रुद्र
(D) कर्मकांडों
(A) सूक्त
10.Q इनमें से विश्व टीबी दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
(A) 12 मार्च
(B) 2 मार्च
(C) 24 मार्च
(D) 28 मार्च
(C) 24 मार्च
11.Q इनमें से किस ग्रह पर 300 वर्षों से भी अधिक समय से पृथ्वी से दोगुना चौड़े घूमते हुए अंडाकार बादल, जिनको ‘ग्रेट रेड स्पॉट’ कहा जाता है, देखे गए हैं ?
(A) बुध
(B) बृहस्पति
(C) शुक्र
(D) नेप्च्यून (वरुण)
(B) बृहस्पति
12.Q भारत में स्थानीय हवाओं के संदर्भ में, ‘लू’ को किस रूप में सर्वोत्तम ढंग से परिभाषित किया जा सकता है ?
(A) शुष्क और गर्म हवाओं
(B) आर्द्र और गर्म हवाओं
(C) नम और ठंडी हवाओं
(D) ठंडी और आर्द्र हवाओं
(A) शुष्क और गर्म हवाओं
Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bihar Ssc inter Level vacancy 2023-24
13.Q 1989ई० में किस समिति ने स्थानीय शासन को संवैधानिक मान्यता प्रदान करने का प्रस्ताव रखा था ?
(A) अशोक मेहता समिति
(B) एल० एम० सिंघवी समिति
(C) पी० के० धुंगन समिति
(D) जी० वी० के० राव समिति
(C) पी० के० धुंगन समिति
14.Q निम्न में से भारत में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की थीम क्या थी ?
(A) तीव्र एवं अधिक समावेशी विकास की ओर
(B) जनसंख्या वृद्धि
(C) समान काम हेतु समान वेतन
(D) मुद्रा स्फीति वृद्धि
(A) तीव्र एवं अधिक समावेशी विकास की ओर
15.Q 1880 के दौरान मल्कानगिरी में कोया विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था ?
(A) रिंदो माँझी
(B) दयानिधि धारुआ
(C) रत्ना नाईक
(D) टोम्पा डोरा
(D) टोम्पा डोरा
16.Q पाइका नृत्य इनमें से किस राज्य में मनाया जाता है ?
(A) केरल
(B) गोवा
(C) झारखंड
(D) असम
(C) झारखंड
17.Q भारत में स्थानीय स्वशासन का जनक किसे माना जाता है ?
(A) लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्स
(B) लॉर्ड रिपन
(C) लॉर्ड रॉबर्ट क्लाइव
(D) लॉर्ड वेलेजली
(B) लॉर्ड रिपन
Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Gk Gs Objective Question In Hindi
18.Q निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य में एल्युमीनियम प्रगलन संयंत्रों की संख्या सबसे अधिक है ?
(A) तमिलनाडु
(B) उत्तर प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) ओडिशा
(D) ओडिशा
19.Q मध्य-अक्षांश मरुस्थल 35° और कितने डिग्री उत्तर और दक्षिण के बीच फैला हुआ हैं, जो उपोष्णकटिबंधीय उच्च दाब वाले क्षेत्रों के ध्रुव की ओर हैं।
(A) 79°
(B) 60°
(C) 40°
(D) 70°
(B) 60°
20.Q मुंडारी नृत्य किस भारतीय राज्य के आदिवासी समुदाय से संबंधित है ?
(A) झारखंड
(B) कर्नाटक
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) मिजोरम
(A) झारखंड
21.Q दक्षिण भारत में मंदिरों के प्रांगण में बने ऊँचे द्वारों को किया कहा जाता था ?
(A) विमान
(B) गोपुरम
(C) अर्धमंडप
(D) मंडप
(B) गोपुरम
Bihar Ssc Inter Level Mock Test , Gk Gs Question And Answer
22.Q भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद जबरन श्रम को प्रतिबंधित करता है और शोषण को रोकता है ?
(A) अनुच्छेद-23
(B) अनुच्छेद-19
(C) अनुच्छेद-20
(D) अनुच्छेद-25
(A) अनुच्छेद-23
23.Q बैंकिंग एजेंट के रूप में नियुक्त की गई महिला एस०एच०जी० सदस्य को क्या कहा जाता है।
(A) बैंक मित्र
(B) बैंक दोस्त
(C) बैंक सखी
(D) बैंक एन०जी०ओ०
(C) बैंक सखी
24.Q निम्नलिखित में से किस मामले में एक वृत्ताकार कुंडली से संयोजित गैल्वेनोमीटर द्वारा एक धारा दर्ज की जाएगी ?
(i) जब किसी चुंबक को कुंडली के पास स्थिर रखा जाता है।
(ii) जब चुंबक को कुंडली की ओर ले जाया जाता है।
(iii) जब किसी चुंबक को कुंडली से दूर ले जाया जाता है।
(A) (ii) और (iii) दोनों (B) केवल (iii)
(C) (1) और(ii) दोनों (D) केवल (1)
(A) (ii) और (iii) दोनों
25.Q भारतीय भाषा संस्थान की स्थापना 1969ई० में कहाँ की गई थी ?
(A) मैसूर
(B) मैंगलोर
(C) कोचीन
(D) त्रिचूर
(A) मैसूर
26.Q निम्न में से कौन-सी योजना/कार्यक्रम सूक्ष्म वित्त जैसी पहल से संबंधित नहीं है ?
(A) इंदिरा क्रांति पथम कार्यक्रम
(B) जन धन योजना
(C) उज्ज्वला योजना
(D) जीविका योजना
(C) उज्ज्वला योजना
27.Q निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में दोहरे दंड के बारे में बताया गया है। जिसके अनुसार किसी भी व्यक्ति पर एक ही अपराध के लिए एक से अधिक बार मुकदमा न चलाया जाए और न उसे दंडित किया जाए ?
(A) अनुच्छेद-21(2)
(B) अनुच्छेद-22(2)
(C) अनुच्छेद-20(2)
(D) अनुच्छेद-19(1)
(C) अनुच्छेद-20(2)
28.Q निम्न में से ब्रिटिश एम्पायर गेम्स की शुरुआत किस वर्ष हुई थी ?
(A) 1930
(B) 1938
(C) 1934
(D) 1936
(A) 1930
29.Q निम्न में से किसने कहा था कि ‘पुरा उन तंत्रों में से एक है जिसका उपयोग हमारे गाँवों को उत्पादक आर्थिक क्षेत्रों में बदलने के लिए किया जाएगा’ ?
(A) मनमोहन सिंह
(B) ए०पी०जे० अब्दुल कलाम
(C) अटल बिहारी वाजपेयी
(D) दादाभाई नौरोजी
(B) ए०पी०जे० अब्दुल कलाम
30.Q भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, निम्न में से कौन-से राज्य/ केन्द्र शासित प्रदेश साक्षरता दर के सही अवरोही क्रम को दर्शाते हैं ?
(A) केरल, लक्षद्वीप, मिजोरम
(B) केरल, पुदुचेरी, गोवा
(C) केरल, गोवा, महाराष्ट्र
(D) केरल, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश
(A) केरल, लक्षद्वीप, मिजोरम