Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज, Free Online Mock Test यहाँ Daily Revision करें।

1.Q स्वदेशी आंदोलन का लोगों पर सबसे अधिक प्रभाव इनमें से किस क्षेत्र में पड़ा ?
(A) संयुक्त प्रांत
(B) बरार
(C) बंगाल
(D) कश्मीर

(C) बंगाल


2.Q  विश्व का सबसे लंबा लिखित संविधान निम्न में से किस देश का है ?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) नीदरलैंड
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) भारत

(D) भारत


3.Q बायोटेक्नोलॉजी विभाग (DBT) के राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केंद्र, हरियाणा, द्वारा विकसित निम्न में से कौन-सी परियोजना मस्तिष्क विकारों के प्रबंधन के लिए एक अनूठी मस्तिष्क पहल है ?
(A) उड़ान
(B) स्वदेश
(C) अमृत
(D) प्रसाद

(B) स्वदेश


4.Q बुद्ध पूर्णिमा, जो गौतम बुद्ध के भक्तों द्वारा मनाई जाती है,  इनमें से किस राज्य में सागा दावा के नाम से जाना जाता है ?
(A) सिक्किम
(B) आंध्र प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) असम

(A) सिक्किम


5.Q रवि कीर्ति ने इनमें से किस चालुक्य शासक की प्रशस्ति की रचना की थी ?
(A) पुलकेशिन II
(B) मंगलेश I
(C) विक्रमादित्य IV
(D) कीर्तिवर्मन II

(A) पुलकेशिन II

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज, Free Online Mock Test


6.Q 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की अशोधित जन्म दर कितनी है ?
(A) 20.5%
(B) 21.8%
(C) 20%
(D) 28%

(B) 21.8%


7.Q केरल की दूसरी सबसे लंबी नदी भरतपूझा का दूसरा नाम क्या है, जो पश्चिम से बहती है और अरब सागर में गिरती है ?
(A) इत्तिक्कारा
(B) कल्लाई
(C) अयिरूर
(D) पोंनानी

(D) पोंनानी


8.Q इनमें  से खजुराहो के मंदिरों का निर्माण किस राजवंश के शासनकाल में हुआ था ?
(A) गुप्त राजवंश
(B) गजनी राजवंश
(C) लोदी राजवंश
(D) चंदेल राजवंश

(D) चंदेल राजवंश


9.Q इनमें से किस संगीत निर्देशक को ‘पंचम’ के नाम से जाना जाता है ?
(A) खय्याम
(B) आर०डी० बर्मन
(C) एस०डी० बर्मन
(D) अनु मलिक

(B) आर०डी० बर्मन


10.Q वह ब्राह्मण पुजारी कौन हैं, जिन्हें बाद में रामकृष्ण परमहंस के नाम से जाना जाने लगा ?
(A) श्री नारायण गुरु
(B) दयानंद सरस्वती
(C) नरेंद्र नाथ दत्ता
(D) गदाधर चट्टोपाध्याय

(D) गदाधर चट्टोपाध्याय

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bihar Ssc inter Level vacancy 2023-24


11.Q 1928 से 1980 के बीच भारत ने ओलंपिक में कितने स्वर्ण पदक जीते हैं ?
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 5

(C) 8


12.Q भारतीय संविधान में उपराष्ट्रपति पद का प्रावधान कहाँ से लिया गया है ?
(A) फ्रांस
(B) जापान
(C) आयरलैंड
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

(D) संयुक्त राज्य अमेरिका


13.Q भारत के सबसे ऊँचे जलप्रपातों में से एक जोग जलप्रपात निम्न  में से किस नदी का महाजलप्रपात है ?
(A) कावेरी
(B) नर्मदा
(C) तुंगभद्रा
(D) शरावती

(D) शरावती


14.Q इनमें से कौन-सा विश्व के सबसे लंबे वृक्षों की प्रजाति है ?
(A) यूकेलिप्टस
(B) देवदार
(C) रेडवुड
(D) ओक

(C) रेडवुड


15.Q इनमें से तिलचट्टों में, किससे माध्यम से श्वसन  होता है ?
(A) गलफड़ों
(B) फेफड़ों
(C) श्वास रंध्रों
(D) त्वचा

(C) श्वास रंध्रों

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Gk Gs Objective Question In Hindi


16.Q इनमें से किस पंचवर्षीय योजनाओं के तहत किए गए कृषि से संबंधित सुधारों में से एक नहीं है ?
(A) उच्च पैदावार वाली किस्म के बीजों की तकनीकी की शुरुआत
(B) ‘किसान को भूमि’ नीति का परिचय
(C) सीमा निर्धारण अधिनियम का परिचय
(D) किराया प्राधिकरण विभाग का गठन

(D) किराया प्राधिकरण विभाग का गठन


17.Q भू-पर्पटी में खनिजों के रूप में केवल कार्बन कितना प्रतिशत होता है ?
(A) 21%
(B) 0.3%
(C) 0.02%
(D) 7.8%

(C) 0.02%


18.Q इनमें से भारत की भू-सीमाएं कितने देशों के साथ जुड़ी हुई है ?
(A) 7
(B) 12
(C) 8
(D) 6

(A) 7


19.Q दूसरी पंचवर्षीय योजना में, इनमें से किस क्षेत्र पर सर्वाधिक जोर दिया गया था ?
(A) ऊर्जा
(B) उद्योग
(C) सामुदायिक सेवाएँ
(D) कृषि

(B) उद्योग


20.Q जब भारत की तरह विधानमंडल के दो सदन होते हैं, तो इसे विधानमंडल कहा जाता है ?
(A) एकसदनी
(B) उच्चतम
(C) द्विसदनीय
(D) अधीनस्थ

(C) द्विसदनीय


21.Q भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में 2002 में संशोधन किया गया था और एक खंड K को शामिल किया गया, जिसमें कहा गया था कि “जो माता-पिता या संरक्षक हैं, उन्हें छह से चौदह वर्ष के अपने बच्चों को, जैसा भी मामला हो, शिक्षा के अवसर प्रदान करने होंगे ?
(A) अनुच्छेद-57B
(B) अनुच्छेद-44A
(C) अनुच्छेद-51A
(D) अनुच्छेद-55 B

(C) अनुच्छेद-51A

Bihar Ssc Inter Level Mock Test , Gk Gs Question And Answer


22.Q वर्ष 2024 में रतन टाटा को निम्न  में से किस सम्मान से सम्मानित किया गया है ?
(A) KISS मानवतावादी सम्मान 2021
(B) पी.वी. नरसिम्हा राव मेमोरियल पुरस्कार
(C) A और B दोनो 
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

(C) A और B दोनो 


23.Q कोपेन के वर्गीकरण के अनुसार, कौन-सा अक्षर-कोड कर्क रेखा के दक्षिण में प्रायद्वीपीय भारत के बड़े हिस्से में पाए जाने वाले शुष्क सर्दियों के मौसम के साथ उष्णकटिबंधीय जलवायु को दर्शाता है ?
(A) Dw
(B) BWk
(C) CWh
(D) Aw

(D) Aw


24.Q वर्ष 2022 के अनुसार, किस भारतीय हवाई अड्डे पर सबसे अधिक यात्रियों और विमानों की आवाजाही थी ?
(A) केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (बेंगलुरु)
(B) राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (हैदराबाद)
(C) इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (दिल्ली)
(D) छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (मुंबई)

(C) इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (दिल्ली)


25.Q निम्न में से वर्ष 2014 में किस भाषा को शास्त्रीय भाषा घोषित किया गया है ?
(A) ओडिशा
(B) कन्नड़
(C) मलयालम
(D) तेलुगू

(A) ओडिशा


26.Q कौन-सा नदी, ब्रह्मपुत्र नदी प्रणाली का एक अंग है ?
(A) कोसी
(B) लोहित
(C) रामगंगा
(D) गोमती

(B) लोहित

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bihar Ssc Inter Level vacancy 2023


27.Q आधुनिक आवर्त सारणी में, फॉस्फोरस को कहाँ रखा गया है ?
(A) 15वें समूह और तीसरे आवर्त
(B) 14वें समूह और तीसरे आवर्त
(C) 14वें समूह और दूसरे आवर्त
(D) 15वें समूह और दूसरे आवर्त

(A) 15वें समूह और तीसरे आवर्त


28.Q तत्वों को उनके किस गुणों के आधार पर वर्गीकृत किया जाता है ?
(A) भिन्न संयोजकता
(B) भिन्न भौतिक गुणों के साथ-साथ भिन्न रासायनिक गुणधर्मों
(C) भित्र भौतिक, किंतु समान रासायनिक गुणधर्मों
(D) द्रव्य अवस्था

(B) भिन्न भौतिक गुणों के साथ-साथ भिन्न रासायनिक गुणधर्मों


29.Q न्यूलैंड के अष्टक नियम के अनुसार, इनमें से किन तत्वों के गुणधर्म सामान्यतः समान होते हैं ?
(A) Be और Mg
(B) K और Co
(C) Na और Cl
(D) B और Si

(A) Be और Mg


30.Q इनमें से किस स्वतंत्रता सेनानी की निर्णयात्मक लेखन की पहली कृति ‘हिंद स्वराज’ अभी भी दुनिया भर में विवेचनात्मक रुचि का विषय है ?
(A) लाला लाजपत राय
(B) महात्मा गाँधी
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) जवाहरलाल नेहरू

(B) महात्मा गाँधी

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bssc Gk Gs

Leave a Comment