Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज, Free Online Mock Test  यहाँ Daily Revision करें।

1.Q जब किसी अम्ल की किसी क्षारक के साथ अभिक्रिया करके लवण और जल निर्मित कराया जाता है, तो ऐसे रासायनिक अभिक्रिया को क्या कहते है ?
(A) उदासीनीकरण अभिक्रिया
(B) संयोजन अभिक्रिया
(C) रेडॉक्स अभिक्रिया
(D) अम्ल-क्षार अभिक्रिया

(A) उदासीनीकरण अभिक्रिया

2.Q चीनी उद्योग के लिए प्राथमिक कच्चा माल है।
(A) शकरकंद
(B) रासायनिक स्वीटनर
(C) गन्ना
(D) सेब

(C) गन्ना

3.Q लॉर्ड डलहौजी ने विलय नीति के तहत किस वर्ष झाँसी का विलय किया था ?
(A) 1853
(B) 1848
(C) 1850
(D) 1852

(A) 1853

4.Q निम्न में से एम० चित्रास्वामी क्रिकेट स्टेडियम किस शहर में स्थित है ?
(A) कोलकाता
(B) मुंबई
(C) बेंगलुरु
(D) दिल्ली

(C) बेंगलुरु

5.Q इनमें से कौन-सा जीव, भोजन को शरीर के बाहर विखंडित करता है और फिर पचे हुए भोजन का अवशोषण कर लेता है ?
(A) मृग
(B) जू
(C) मशरूम
(D) अमीबा

(C) मशरूम

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज, Free Online Mock Test

6.Q जहाँ हवा के प्रवाह की दिशा अत्यधिक स्थिर हो, उन क्षेत्रों में निर्मित अर्धचंद्राकार बालू के टीले को किया कहते हैं ?
(A) बरखान
(B) ब्लफ
(C) ब्लोहोल
(D) बर्गश्रृंड

(A) बरखान

7.Q लाल और पीली मिट्टी के कुछ हिस्सा कम्रश: पाई जाती है-
(A) राजस्थान और गुजरात
(C) मणिपुर और सिक्किम
(B) ओडिशा और छत्तीसगढ़
(D) जम्मू और कश्मीर और लद्दाख

(B) ओडिशा और छत्तीसगढ़

8. Q कौन-सा ऊतक वृक्क नलिकाओं की भित्तियों का निर्माण करता है I
(A) संयोजी ऊतक
(B) तंत्रिका ऊतक
(C) पेशीय ऊतक
(D) उपकला ऊतक

(D) उपकला ऊतक

9.Q इनमें से कौन-सा “इकोलॉजिकल फुटप्रिंट” को मापने की सबसे सामान्य इकाई है ?
(A) घन मीटर
(B) कार्य घंटे
(C) गैलन प्रति व्यक्ति
(D) ग्लोबल हेक्टेयर

(D) ग्लोबल हेक्टेयर

10.Q मनुष्यों में अंतःश्वसन के संबंध में इनमें से से गलत कथन की पहचान कीजिए।
(i) पसलियाँ अंदर धंसती हैं, और डायाफ्राम ऊपर की ओर फूलता है।
(ii) पसलियाँ ऊपर उठती हैं, और डायाफ्राम सपाट होता जाता है।
(iii) वक्ष गुहा बड़ी हो जाती है।
(iv) फेफड़ों द्वारा वायु का अंतर्ग्रहण होता है।
(A) (i) (B) (iii)
(C) (iv) (D) (ii)

(A) (i)

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bihar Ssc inter Level vacancy 2023-24

11.Q इनमें से किस युद्ध के बाद जर्मनी का एकीकरण पूरा हुआ ?
(A) सेडान का युद्ध
(B) सेडोवा का युद्ध
(C) प्रशा-डेनमार्क युद्ध
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(A) सेडान का युद्ध

12.Q मंगोलिया की राजधानी और मुद्रा क्रमशः है-
(A) ताशकंद, युआन
(B) बंदरसेरी, तुगरिक
(C) उलानबटोर, तुगरिक
(D) माले, रूफिया

(C) उलानबटोर, तुगरिक

13.Q ऐस अगेंस्ट ऑड्स’ किसकी आत्मकथा का शीर्षक है ?
(A) मीराबाई चानू
(B) मैरी कॉम
(C) साइना नेहवाल
(D) सानिया मिर्जा

(D) सानिया मिर्जा

14.Q हाल ही में किस न्यूरोटेक्नोलॉजी कंपनी के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों द्वारा पहली बार इंसानी दिमाग में ‘ब्रेन चिप को लगाया गया है ?
(A) न्यूरालिंक
(B) स्टारलिंक
(C) स्पेस X
(D) टेलीपैथी

(A) न्यूरालिंक

15.Q आई.सी.सी. महिला T20 विश्व कप 2024 का आयोजन किस देश में किया जायेगा ?
(A) भारत
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) अमेरिका
(D) बांग्लादेश

(D) बांग्लादेश

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Gk Gs Objective Question In Hindi

16.Q जवाहरलाल नेहरू ने किस अधिनियम को ‘दासता का एक नया घोषणा-पत्र के रूप में वर्गीकृत किया था ?
(A) रॉलेट एक्ट
(B) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(C) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(D) चार्टर अधिनियम, 1853

(C) भारत सरकार अधिनियम, 1935

17.Q भारत का पहला आई.ए. स्कूल कहाँ लॉन्च किया गया है ?
(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) महाराष्ट्र

(C) केरल

18.Q वयस्क मानव मूत्र में कौन-सा पदार्थ पाये जाते हैं ?
(A) 85% जल, 2.0% यूरिया और 2.0% क्रिएटिनिन
(B) 95% जल, 2.0% यूरिया और 2.0% अमोनिया
(C) 95% जल, 2.5% यूरिया और 2.5% अन्य अपशिष्ट उत्पाद
(D) 85% जल, 2.5% यूरिया और 2.5% अमोनिया

(C) 95% जल, 2.5% यूरिया और 2.5% अन्य अपशिष्ट उत्पाद

19. Q हाल ही में ‘सारथी पहल’ का शुभारम्भ किस मंत्रालय ने किया है ?
(A) कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
(B) सहकारिता मंत्रालय
(C) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(D) वित्त मंत्रालय

(A) कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय

20.Q भारत सरकार ने “राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन” नाम की एक नई केंद्रीय क्षेत्र योजना को मंजूरी दी है जो किस क्रांति से जुड़ी है।
(A) स्वर्ण
(B) मिष्ठान
(C) नमकीन
(D) शहद

(B) मिष्ठान

Bihar Ssc Inter Level Mock Test , Gk Gs Question And Answer

21.Q इनमें से कौन-सा धातु समूह इतना मृदु होता है, कि इन्हें चाकू से काटा जा सकता है और इनका घनत्व कम और गलनांक भी निम्न होता है ?
(A) आर्सेनिक, एंटीमनी, बिस्मथ
(B) बेरिलियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम
(C) लीथियम, सोडियम, पोटैशियम
(D) जर्मेनियम, गैलियम, इंडियम

(C) लीथियम, सोडियम, पोटैशियम

22.Q प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जल जीवन मिशन का शुभारंभ इनमें से कौन-सा वर्ष में किए है ?
(A) 2014
(B) 2018
(C) 2019
(D) 2022

(C) 2019

23.Q जल का रासायनिक समीकरण H₂O है। H₂O लिखने के लिए MS WORD की इनमें से किस विशेषता का उपयोग सामान्य रूप से किया जा सकता है ?
(A) सुपरस्क्रिप्ट
(D) ड्रॉप कैप
(C) सबस्क्रिप्ट
(D) स्ट्राइकथ्रू

(C) सबस्क्रिप्ट

24.Q बुकर पुरस्कार 2023 से किसे सम्मानित किया गया है ?
(A) पॉल लिंच
(B) जॉर्जी गोस्पोडिनोव
(C) डेनिस पार्नेल सुलिवन
(D) मोहम्मद अजहरुद्दीन

(A) पॉल लिंच

25.Q इन्वेटोरियल प्लेट पर कोशिका के केन्द्र में गुणसूत्रों का संरेक्षण माइटोसिस के किस चरण में संदर्भित होता है ?
(A) टेलोफेज
(B) प्रोफेज
(C) मेटाफेज
(D) एनाफेज

(C) मेटाफेज

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bihar Ssc Inter Level vacancy 2023

26.Q पंचायती राज की त्रिस्तरीय प्रणाली की अनुशंसा पहली बार 1957 में किसके तहत की गई ?
(A) अशोक मेहता समिति
(B) सिंघवी समिति
(C) बलवंत राय मेहता समिति
(D) जी.के.वी. राव समिति

(C) बलवंत राय मेहता समिति

27.Q निम्नलिखित में से, प्रकाश के प्रकीर्णन के अनुप्रयोगों की पहचान कीजिए-
(i) खतरे के संकेतों का लाल होना (ii) समय से पूर्व सूर्योदय और विलंबित सूर्यास्त
(iii) तारों का टिमटिमाना (iv) टिंडल प्रभाव
(v) सूर्य का लाल और आकाश का नीला होना
(A) (ii), (iii), (iv) (B) (iv), (v), (i)
(C) (iii), (iv), (v) (D) (i), (ii), (iii)

(B) (iv), (v), (i)

28.Q प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के किस प्रसिद्ध मैगजीन में छपने वाले भारत के दूसरे प्रधानमंत्री बने?
(A) टाइम
(B) न्यूजवीक
(C) द न्यू योर्कर
(D) फोर्ब्स

(B) न्यूजवीक

29.Q संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन COP29 संगठन का आयोजन 2024 में कहाँ किया जाएगा ?
(A) ईरान (तेहरान)
(B) संयुक्त अरब अमीरात (दुबई)
(C) अजरबैजान (बाकू)
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका (न्यूयार्क)

(C) अजरबैजान (बाकू)

30.Q उत्तर प्रदेश का पहला ग्लास स्काई वॉक ब्रिज कहाँ बनाया गया है ?
(A) लखनऊ
(B) वाराणसी
(C) चित्रकूट
(D) आगरा

(C) चित्रकूट

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bssc Gk Gs

Leave a Comment