Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज, Free Online Mock Test यहाँ Daily Revision करें।
Bssc Gk Gs Practice Test 42
1.Q उतर-पूर्वी मानसून से सबसे अधिक वर्षा प्राप्त करने वाला राज्य है
a) तमिलनाडु
b) प. बंगाल
c) असम
d) ओडिशा
a) तमिलनाडु
2.Q किस सुल्तान ने ‘सती प्रथा’ रोकने का प्रयास किया था ?
a) फरोज तुगलक
b) मुहम्मद बिन तुगलक
c) अलाउद्दीन खिलजी
d) जलालुद्दीन खिलजी
b) मुहम्मद बिन तुगलक
3.Q तुलसीदास ने ‘रामचरितमानस’ किसके शासन काल में लिखा था ?
a) शाहजहाँ
b) अकबर
c) कृष्णदेव राय
d) जहाँगीर
b) अकबर
4.Q कहाँ पर प्राप्त अशोक के अभिलेख के निचले भाग में मयूर का चिन्ह अंकित है ?
a) मानसेहरा
b) सोपारा
c) लौरिया नन्दनगढ़
d) शाहबाजगढ़ी
c) लौरिया नन्दनगढ़
Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज, Free Online Mock Test
5.Q भारत के संविधान का कौन-सा भाग वित्त, संपत्ति, अनुबंध और मुकदमे से संबंधित है –
a) भाग x
b) भाग XII
c) भाग VIII
d) भाग IX
b) भाग XII
6.Q इनमें से गुरु केलुचरेण महापात्र कौन-सी शास्त्रीय नृत्य शैली से संबंधित है –
a) ओडिसी
b) कुचिपुड़ी
c) भरतनाट्यम
d) कत्थक
a) ओडिसी
7.Q अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार एबेल पुरस्कार, किस क्षेत्र में जीवन-कालिक उपलब्धियों के लिए प्रदान किया जाता है।
a) पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण
b) आयुर्विज्ञान
c) गणित
d) जैव प्रौद्योगिकी एवं इंजीनियरी
c) गणित
8.Q अवक्षेपण अभिक्रिया के बारे में निम्न में से कौन सा कथन सत्य है ?
a) केवल जल बनता है।
b) केवल हाइड्रोजन गैस बनती है।
c) एक अविलेय लवण बनता है।
d) केवल विलेय विलयन बनता है।
c) एक अविलेय लवण बनता है।
9.Q लिटमस एक प्राकृतिक अम्ल-क्षार का संकेतक है, जिससे प्राप्त किया जाता है।
a) गुलाब की पंखुड़ियों
b) लाइकेन
c) हल्दी
d) लेमन ग्रास
b) लाइकेन
Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bihar Ssc inter Level vacancy 2023-24
10.Q किस मुगल शासक ने संगीत और नृत्य पर प्रतिबन्ध लगाया था ?
a) औरंगजेब
b) बाबर
c) जहाँगीर
d) हुमायूँ
a) औरंगजेब
11.Q आयोडीन ठोस के ऊर्ध्वपातन पर बनने वाली वाष्प का रंग किस प्रकार की होती है ?
a) नारंगी
b) बैंगनी
c) पीला
d) बेरंग
b) बैंगनी
12.Q सुनामी का मुख्य कारण निम्नलिखित में से क्या है ?
a) चन्द्रमा का आकर्षण
b) ज्वालामुखी
c) चक्रवात
d) समुद्री सतह पर भूकम्प
d) समुद्री सतह पर भूकम्प
13.Q नाबार्ड की स्थापना किस वर्ष में हुई थी ?
a) 1982
b) 1991
c) 1976
d) 1935
a) 1982
14.Q रासायनिक अभिक्रिया के दौरान, निम्न में से परमाणु क्रमांक पर क्या प्रभाव पड़ता ?
a) समान रहता है
b) तापमान के साथ बदलता है
c) बदल जाता है
d) आयतन के साथ बदलता है
a) समान रहता है
15.Q निम्न में से कोन भारत निर्माण का अंग नही है ?
a) ग्रामीण विधुतीकरण
b) ग्रामीण टेलीफोनी
c) कृषि आधारित उद्योग
d) ग्रामीण आवास
c) कृषि आधारित उद्योग
Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Gk Gs Objective Question In Hindi
16.Qदास कैपिटल पुस्तक के लेखक है –
a) एडम स्मिथ
b) जोसेफ स्टालीन
c) कार्ल मार्क्स
d) गुन्नार मिर्डल
c) कार्ल मार्क्स
17.Q कौन समिति भारत में निर्धनता के अनुमानों से सम्बन्धित है –
a) विजय केलकर समिति
b) एस.पी. गुप्ता मुखर्जी
c) सुरेश तेंदुलकर समिति
d) लकड़ा वाला समिति
c) सुरेश तेंदुलकर समिति
18.Q विकाश सिद्धांत के प्रतिपादक है ।
a) पाश्चर
b) डार्विन
c) अरस्तु
d) मेंडल
b) डार्विन
19.Q हरगोबिन्द खुराना को किस क्षेत्र में प्रतिष्ठित नोबेल का पुरस्कार मिला ?
a) जैव रसायन
b) अर्थशास्त्र
c) चिकित्सा विज्ञान
d) साहित्य
c) चिकित्सा विज्ञान
20.Qइनमें से डीएनए संश्लेषण का प्रतिपादन किसने किया है ?
a) डार्विन
b) कोनबर्ग
c) आचोआ
d) लेमार्क
b) कोनबर्ग
Bihar Ssc Inter Level Mock Test , Gk Gs Question And Answer
21.Qटिश्यु कल्चर संबंधित है –
a) जीव जन्तुओ के लिए
b) पोधो के लिए
c) अनुवांशिकी के लिए
d) कीड़े मकोड़ो के लिए
c) अनुवांशिकी के लिए
22.Q ट्रांसफार्मर के क्रोड़ बनाने के लिए निम्न पदार्थों में से कोन सा अधिक उपयुक्त है ?
a) नर्म लोहा
b) स्टील
c) निकिल
d) तांबा
a) नर्म लोहा
23.Qलेन्ज का नियम कहलाता है –
a) संवेग संरक्षण
b) द्रव्यमान सरंक्षण
c) इनमे से कोई नही
d) ऊर्जा संरक्षण
d) ऊर्जा संरक्षण
24.Qधुर्वे पर नमन कोण का मान है।
a) 100°
b) 180°
c) 90°
d) 45°
c) 90°
25.Q इनमें से कोन ऊष्मा और विधुत का सुचालक होता है ?
a) एन्थ्रासाईट
b) हीरा
c) ग्रेफाईट
d) ग्रेनाईट
c) ग्रेफाईट
Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bihar Ssc Inter Level vacancy 2023
26.Q सबसे कठोर होता है।
a) प्लेटिनम
b) कवार्टज
c) हीरा
d) ग्लास
c) हीरा
27.Q वह गुण जिसके कारण एक ही तत्व कई रूपों में पाया जाता है, वह क्या कहलाता है ?
a) अपरुपता
b) बहुलीकरन
c) सम्भारिक
d) समस्थानिक
a) अपरुपता
28.Q निम्नलिखित में से किसने सोमप्रकाश नामक समाचार पत्र शुरू किया था ?
a) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
b) राजा राम मोहन राय
c) दयानंद सरस्वती
d) इनमे से कोई नही
a) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
29.Q1935 के भारत सरकार अधिनियम की कौन-सा एक विशेषता नही है?
a) अखिल भारतीय संघ
b) द्विसदन विधानमंडल
c) प्रांतीय स्वायतता
d) केंद्र के साथ ही राज्यों में द्वेध शासन
d) केंद्र के साथ ही राज्यों में द्वेध शासन
Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bssc Gk Gs
30.Q अमेरिका में ‘फ्री हिन्दुस्तान’ अखबार को किसने शुरू किया था ?
a) तारकनाथ दास
b) जी.डी. कुमार
c) लाला हरदयाल
d) रामनाथ परी
a) तारकनाथ दास