Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज, FreeOnline Mock Test यहाँ Daily Revision करें।
YouTube Channel
Bssc Gk Gs Practice Test 44
1.अयोध्या दीपोत्सव 2023 में कितने लाख दिये जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया ?
a) 22 लाख प्लस
b) 23 लाख प्लस
c) 21 लाख प्लस
d) 25 लाख प्लस
a) 22 लाख प्लस
2. सैडल पीक किस द्वीप पर अवस्थित है ?
a) उत्तरी अंडमान
b) मध्य अंडमान
c) दक्षिण अंडमान
d) ग्रेट निकोबार
a) उत्तरी अंडमान
3. पानी से भरे तालाब की गहराई किस कारण हमें कम दिखायी देती है ?
a) परावर्तन
b) अपवर्तन
c) विवर्तन
d) इनमें से कोई नहीं
b) अपवर्तन
4. दूसरी सबसे बड़ी पाचन ग्रंथि कौन है ?
a) यकृत
b) अग्न्याशय
c) अमाशय
d) पिनाशय
b) अग्न्याशय
5. निम्न में से ‘द गुड अर्थ’ किसने लिखा है ?
a) ओ नील
b) पर्ल एस. बक
c) चार्ल्स डिकिन
d) हेमिंग्वे
b) पर्ल एस. बक
Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज, Free Online Mock Test
6. मुक्त रूप से गिरती हुई पिंड की ऊर्जा-
a) बढ़ती है।
b) घटती है।
c) पहले बढ़ती है फिर घटती है।
d) स्थिर रहती है।
d) स्थिर रहती है।
7. ब्लड प्रेशर को व्यक्त किया जाता है-
a) सिस्टोलिक/डायस्टोलिक
b) शिरा दाय/डायस्टोलिक
c) डायस्टोलिक सिस्टोलिक
d) उपरोक्त सभी सत्य है।
a) सिस्टोलिक/डायस्टोलिक
8. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में कुल कितने न्यायाधीश होते हैं ?
a) 10
b) 15
c) 16
d) 9
b) 15
9. चरक किस वंश से संबंधित थे ?
a) मौर्य
b) शक
c) गुप्त
d) कुषाण
d) कुषाण
Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bihar Ssc inter Level vacancy 2023-24
11. निम्न में कौन भोज्य पदार्थों की शुद्धता की गारंटी देता है ?
a) एगमार्क
b) ISI मार्क
c) हॉलमार्क
d) बुलमार्क
a) एगमार्क
12. निम्नलिखित में से मुगलकाल में सर्वप्रथम किस शहर में अंग्रेजों ने अपने कारखाने स्थापित किए थे ?
a) सूरत
b) मद्रास
c) कलकत्ता
d) मुंबई
a) सूरत
13. निम्न में से भारत में कागजी नोट मुद्रा को जारी करने का पूर्ण अधिकार किसके पास है?
a) रिजर्व बैंक
b) शहरी सहकारी बैंक
c) बैंक ऑफ इण्डिया
d) वित्त आयोग
a) रिजर्व बैंक
14. निम्नलिखित में से किस वर्ष में नाबार्ड की स्थापना हुई थी ?
a) 1991
b) 1976
c) 1935
d) 1982
d) 1982
15. पीरपंजाल किसके अंतर्गत आता है।
a) जम्मू कश्मीर
b) उत्तराखण्ड
c) पंजाब
d) नेपाल
a) जम्मू कश्मीर
Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Gk Gs Objective Question In Hindi
16. निम्नलिखित में से सिख समुदाय के अन्तिम एवं दसवें गुरु कौन है ?
a) गुरु तेग बहादुर
b) गुरु गोविन्द सिंह
c) गुरु अर्जुन देव
d) इनमें से कोई नहीं
b) गुरु गोविन्द सिंह
17. निम्न में से नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का प्रयोग किस रूप में किया जाता है ?
a) नियंत्रक
b) मंदक
c) परिरक्षक
d) शीतलक
b) मंदक
18. निम्न में से किसी देश का आर्थिक विकास किस पर निर्भर करता है ?
a) बाजार का आकर
b) पूंजी निर्माण
c) प्राकृतिक संसाधन
d) उपर्युक्त में सभी
d) उपर्युक्त में सभी
19. निम्नलिखित में प्राथमिक क्षेत्र किसके अन्तर्गत आता है ?
a) सेवा क्षेत्र
b) कृषि क्षेत्र
c) औद्योगिक
b) कृषि क्षेत्र
d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
20. निम्नलिखित में से कौन-सा धातु अर्द्धचालक की तरह ट्रांजिस्टर में प्रयोग किया जाता है?
a) ग्रेफाइट
b) जर्मेनियम
c) सोना
d) चांदी
b) जर्मेनियम
Bihar Ssc Inter Level Mock Test , Gk Gs Question And Answer
21. डब्ल्यू. टी. ओ. का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
a) जेनेवा
b) यूरुगे
c) दोहा
d) न्यूयॉर्क
a) जेनेवा
22. निम्न में से मुद्रा-आपूर्ति किसके द्वारा नियंत्रित की जाती है ?
a) योजना आयोग
b) व्यापारिक बैंक
c) भारतीय रिजर्व बैंक
d) वित्त आयोग
c) भारतीय रिजर्व बैंक
23. निम्नलिखित में से सुनामी का मुख्य कारण क्या है ?
a) समुद्री सतह पर भूकम्प
b) चक्रवात
c) ज्वालामुखी
d) चन्द्रमा का आकर्षण
a) समुद्री सतह पर भूकम्प
24. निम्नलिखित में से भाखड़ा नांगल परियोजना किस नदी पर निर्मित है ?
a) व्यास
b) रावी
c) झेलम
d) सतलज
d) सतलज
25. निम्न में से गाँधी सागर, जवाहर सागर तथा राणा प्रताप सागर बांध किस नदी पर
निर्मित है ?
a) कृष्णा
b) नर्मदा
c) तापी
d) चम्बल
d) चम्बल
Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bihar Ssc Inter Level vacancy 2023
26. लोकसभा में विपक्षी नेता का दर्जा प्राप्त करने हेतु कितनी सीटें आवश्यक है ?
a) लोकसभा का 7वाँ हिस्सा
b) लोकसभा का 5वाँ हिस्सा
c) लोकसभा का 10वाँ हिस्सा
d) लोकसभा का 8 वां हिस्सा
c) लोकसभा का 10वाँ हिस्सा
27. दूसरी सबसे बड़ी पाचन ग्रंथि कौन है ?
a) यकृत
b) अग्न्याशय
c) अमाशय
d) पिताशय
b) अग्न्याशय
28. बिहार मानवाधिकार आयोग कब गठित हुआ ?
a) 2002 ई०
b) 2000 ई०
c) 1999 ई०
d) 2001 ई०
b) 2000 ई०
29. निम्न में से भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में भारतीय नागरिकों के मूल कर्त्तव्य शामिल हैं ?
a) अनुच्छेद 50 ख
b) अनुच्छेद 51 क
c) अनुच्छेद 51 ख
d) अनुच्छेद 50 क
b) अनुच्छेद 51 क
30. पानी से भरे तालाब की गहराई किस कारण हमें कम दिखायी देती है ?
a) परावर्तन
b) अपवर्तन
c) विवर्तन
d) इनमें से कोई नहीं
b) अपवर्तन