Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज, Free Online Mock Test  यहाँ Daily Revision करें।

1.Q ‘अमन’ किस फसल से  संबंधित है।
a) मक्का
b) ज्वार
c) अरहर
d)
धान

d) धान


2.Q निम्न में से कौन सा त्रिपुरा का राजकीय पुष्प है ?
a) रोहिड़ा या टेकोमेला
b) गेंदा
c) नागेश्वर
d) कमल

c) नागेश्वर


3.Q गुटेनबर्ग द्वारा छपा पहला प्रकाशन कौन सा था ?
a) राजनीतिक लेख
b) बाइबिल
c) समाचार पत्र
d) इनमें से सभी

b) बाइबिल


4.Q निम्न में से लेनिन का उत्तराधिकारी कौन था ?
a) येल्तसिन
b) कार्ल मार्क्स
c) स्टालिन
d) गोर्बाचेव

c) स्टालिन


5.Q ह्वेन सांग की भारतीय यात्रा का उद्देश्य क्या था ?
a) भारत का भूगोल जानना
b) बुद्ध से संबंधित स्थलों की यात्रा करना
c) भारत की संस्कृति को जानना
d) धन एकत्र करना

b) बुद्ध से संबंधित स्थलों की यात्रा करना

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज, Free Online Mock Test


6.Q मीर सैय्यद अली तथा अब्दुस्समद किनके दरबार में चित्रकार थे ?
a) बाबर व हुमायूँ
b) हुमायूँ व अकबर
c) अकबर व जहाँगीर
d) जहाँगीर व शाहजहाँ

b) हुमायूँ व अकबर


7.Q निम्न में से कौन ‘डेवलपमेंट एज फ्रीडम’ पुस्तक के लेखक
हैं ?
a) एडम स्मिथ
b) झुम्पा लाहिड़ी
c) अमर्त्य सेन
d) अरुंधति रॉय

c) अमर्त्य सेन


8.Q ‘गीतांजलि’ पुस्तक के लेखक हैं ।
a) रविंद्रनाथ टैगोर
b) देवकी नंदन खत्री
c) हरिवंशराय बच्चन
d) गंगा दास

a) रविंद्रनाथ टैगोर


9.Q ‘इन डिफेंस ऑफ ग्लोबलाईजेशन’ नामक पुस्तक इनमें से किसने लिखी
थी ?
a) जगदीश भगवती
b) अमर्त्य सेन
c) वाल्डेन बेलो
d) जॉर्ज सोरोस

a) जगदीश भगवती


10.Q हाल ही में स्थापित सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की अध्यक्षता किसके द्वारा की गई ?
a) अशोक कुमार माथुर
b) जी. के. चड्डा
c) मोंटेक सिंह अहलूवालिया
d) अजीत प्रकाश शाह

a) अशोक कुमार माथुर

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bihar Ssc inter Level vacancy 2023-24


11.Q प्रख्यात संगीतकार मालिनी राजुरकर मुख्य रूप से किस संगीत से
संबंधित हैं ?
a) पश्चिमी शास्त्रीय संगीत
b) लोक संगीत
c) हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत
d) कर्नाटक शास्त्रीय संगीत

c) हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत


12.Q निम्न में से कौन सा त्योहार मेघालय की गारो जनजाति द्वारा मनाया जाता है ?
a) लोसर
b) वंगाला
c) योशांग
d) अंबुबसाई

b) वंगाला


13.Q संसदात्मक शासन व्यवस्था में मंत्रिमण्डल की बैठकों की अध्यक्षता करता है-
a) राष्ट्रपति
b) उपराष्ट्रपति
c) लोकसभा अध्यक्ष
d) प्रधानमंत्री

d) प्रधानमंत्री


14.Q जब गांधी जी ने ‘करो या मरो’ का नारा दिया था उस समय भारत का
वायसराय कौन था ?
a) लॉर्ड रीडिंग
b) लॉर्ड लिनलिथगो
c) लॉर्ड विलिंगडन
d) लॉर्ड वेवेल

B) लॉर्ड लिनलिथगो


15.Q किस युद्ध में त्रावणकोर राज्य के मार्थंड वर्मा से डच पराजित हुए
थे ?
a) वांडीवाश
b) राक्षसी – तांगड़ी
c) पुल्ललुर
d) कोलाचेल

d) कोलाचेल

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Gk Gs Objective Question In Hindi


16.Q पंडित रविशंकर कौन-सा पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय थे ?
a) ऑस्कर पुरस्कार
b) ग्रैमी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
c) विश्व संगीत पुरस्कार
d) संगीत पुरस्कार

b) ग्रैमी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड


17.Q निम्न में से कौन-सी जनजाति तमिलनाडु राज्य की मूल
निवासी नहीं है ?
a) कोटा
b) मालासर
c) भूटिया
d) कुरुम्बा

c) भूटिया


18.Q भारतीय ध्वज संहिता, 2002 का भाग-1 को संदर्भित करता है।
a) ध्वज का प्रदर्शन
b) ध्वज का प्रदर्शन कोड
c) ध्वज का सामान्य विवरण
d) ध्वज आरोहण

c) ध्वज का सामान्य विवरण


19.Q रवींद्रनाथ टैगोर के सुझाव पर बंगाल के विभाजन की तिथि (16 अक्टूबर, 1905) को किस रूप में मनाया गया।
a) राखी बंधन दिवस
b) भाईचारा दिवस
c) एकजुटता दिवस
d) काला दिवस

a) राखी बंधन दिवस


20.Q “मेनम वन्यजीव अभयारण्य” भारत के किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में स्थित है ?
a) लद्दाख
b) जम्मू और कश्मीर
c) सिक्किम
d) असम

c) सिक्किम

Bihar Ssc Inter Level Mock Test , Gk Gs Question And Answer


21.Q निम्न में से किस वर्ष कुनो राष्ट्रीय उद्यान को वन्यजीव अभयारण्य के रूप में स्थापित किया गया था ?
a) 1981
b) 1976
c) 1994
d) 1988

a) 1981


22.Q रेबीज रोग किसके कारण होता है ?
a) विषाणु
b) प्रोटोजोआ
c) जीवाणु
d) माइकोप्लाज्मा

a) विषाणु


23.Q इलाहाबाद (वर्तमान प्रयागराज) शिलालेख का संबंध किस गुप्त
शासक से संबंधित है ?
a) चंद्रगुप्त द्वितीय
b) हरिगुप्त
c) समुद्रगुप्त
d) विनयगुप्त

c) समुद्रगुप्त


24.Q ‘उत्तर-रामचरितम्’ के रचयिता कौन हैं ?
a) बिल्हण
b) भवभूति
c) हेमचन्द्र
d) जयदेव

b) भवभूति


25.Q अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) का मुख्यालय में स्थित है
a) पेरिस
b) फ्रैंकफर्ट
c) जिनेवा
d) न्यूयॉर्क

c) जिनेवा

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bihar Ssc Inter Level vacancy 2023


26.Q किस प्राकृतिक विज्ञान में आकाशीय पिंडों का अध्ययन किया जाता है ?
a) एस्ट्रोबायोलॉजी
b) एस्ट्रोसेज
c) जीनोलॉजी
d) एस्ट्रोनॉमी

d) एस्ट्रोनॉमी


27.Q कोंकण रेलवे निम्न में से किस पर्वत से होकर गुजरती है ?
a) सतपुड़ा श्रेणी
b) विंध्य श्रेणी
c) पूर्वी घाट
d) पश्चिमी घाट

d) पश्चिमी घाट


28.Q स्लोवाकिया की मुद्रा इनमें से क्या है ?
a) रूबल
b) ज़्लॉटी
c) यूरो
d) कोरूना

c) यूरो


29.Q ‘पश्तो’ भाषा भारत के निम्न में से किस पड़ोसी देश में बोली जाती है ?
a) श्रीलंका और मालदीव
b) नेपाल और भूटान
c) अफगानिस्तान और पाकिस्तान
d) चीन और म्यांमार

c) अफगानिस्तान और पाकिस्तान


30.Q कौन प्रसिद्ध भक्ति संत थे, जो मेवाड़ के शाही परिवार से ताल्लुक रखते थे ?
a) मीराबाई
b) चैतन्य
c) तुकाराम
d) अंदल
d) कमल

a) मीराबाई

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bssc Gk Gs

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top