Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज, Free Online Mock Test  यहाँ Daily Revision करें।

YouTube Channel Link: –

1.Q  चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव में बड़े राज्यों के प्रत्याशियों को अपने प्रचार के लिए खर्च की छूट सीमा निर्धारित की है जो निम्न है:-
a) 75 लाख रु०
b) 1 करोड़ रु०
c) 2 करोड़ रु०
d) 95 लाख रु०

d) 95 लाख रु०


2.Q  पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर आसीन सर्वप्रथम महिला न्यायाधीश कौन थी ?
a) लीला सेठ
b) सुश्री रेखा दोशित
c) सुश्री ज्ञान सुधा मिश्रा
d) एम. फातिमा बीबी

b) सुश्री रेखा दोशित


3.Q प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण से संबंधित अनुच्छेद है –
a) 16
b) 19
c) 21
d) 14

c) 21


4.Q निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व सबसे अधिक प्रचुर मात्र में समुद्र
में पाया जाता है ?
a) पोटेशियम
b) सोडियम
c) क्लोरीन
d) आयरन

c) क्लोरीन


5.Q बिजली से लगी आग यानी क्लास-डी प्रकार के आग बुझाने में प्रयुक्त होता है ?
a) झागवाले अग्निशामक
b) सूखा पाउडर अग्निशामक
c) पायरीन अग्निशामक
d) पानी से भरे अग्निशामक

c) पायरीन अग्निशामक

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज, Free Online Mock Test


6.Q विश्व की सबसे ऊंची सुरंग शिंकुन ला टनल का निर्माण कहाँ किया जा रहा हैं ?
a) अरुणाचल प्रदेश
b) सिक्किम
c) लद्दाख
d) हिमाचल प्रदेश

c) लद्दाख


7.Q इटली के एकीकरण की तलवार निम्न में से किसे कहा जाता है ?
a) लोम्बार्डी
b) सार्डिनिया
c) जोसेफ मेजिनी
d) गैरीबाल्डी

d) गैरीबाल्डी


8.Q मैग्रोव जंगलों के विषय में, इनमें से कौन-सा कथन गलत है ?
a) इस जंगलों में उगने वाले सुन्दरी वृक्षों से ईंधन काष्ठ तथा कागज उद्योग हेतु पल्प प्राप्त किया जाता है।
b) यह जंगल पारिस्थितिक संतुलन के लिए बहुत अनिवार्य होते हैं।
c) भारत के हरियाणा, पंजाब, बिहार राज्यों में यह वन पाये जाते है।
d) ये जंगल मुख्यः तटवर्ती क्षेत्रे में पाये जाते हैं

c) भारत के हरियाणा, पंजाब, बिहार राज्यों में यह वन पाये जाते है।


9.Q लापाज राजधानी है-
a) पेरू
b) उरुग्वे
c) बोलीविया
d) पैराग्वे

c) बोलीविया


10.Q अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के मुख्य कार्यों में सम्मिलित नहीं है ?
a) यह सदस्य देशों को मौद्रिक सहयोग को आगे बढ़ाता है।
b) यह सदस्य देशों को समृद्धि को नुकसान पहुँचाने वाली नीतियों को हतोत्साहित करता है।
c) यह सदस्य देशों को दीर्घकालिक पूंजी प्रदान करती है
d) यह सदस्य देशों को व्यापार और आर्थिक विकास के विस्तार को प्रोत्साहित करता है।

c) यह सदस्य देशों को दीर्घकालिक पूंजी प्रदान करती है

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bihar Ssc inter Level vacancy 2023-24


11.Q गुर्दे की कार्यात्मक इकाई है-
a) न्यूरॉन
b) धमनी
c) एक्सॉन
d) नेफ्रॉन

d) नेफ्रॉन


12.Q स्वचालित वाहनों में द्रवचालित ब्रेको का इस्तेमाल वस्तुतः किस नियम का सीधा अनुप्रयोग है ?
a) न्यूटन का नियम
b) पास्कल का नियम
c) आर्किमिडीज का नियम
d) टॉरिसेली का नियम

b) पास्कल का नियम


13.Q यदि भारत के प्रधानमंत्री संसद के उच्च सदन के सदस्य हैं, तो-
a) वे केवल उच्च सदन में ही वक्तव्य दे सकते हैं।
b) वे केवल निम्न सदन में बजट पर नहीं बोल सकेंगे।
c) वे अविश्वास प्रस्ताव की स्थिति में अपने पक्ष में वोट नहीं दे सकेंगे।
d) उन्हें प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने से छः माह के अंदर निम्न सदन का
सदस्य बनना पड़ेगा।

c) वे अविश्वास प्रस्ताव की स्थिति में अपने पक्ष में वोट नहीं दे सकेंगे।


14.Q घ्राण संवेदी ग्राही किस अंग से पता लगाते हैं।
a) आँख
b) नाक
c) त्वचा
d) जीभ

b) नाक


15.Q ‘ई-किसान उपज निधि पहल का प्राथमिक उद्देश्य है –
a) उर्वरकों के लिए सब्सिडी प्रदाना करना
b) किसानों के भंडारण रसद को आसान बनाने के लिए
c) जैविक खेती को बढ़ावा देना
d) सिंचाई सुविधाओं को बढ़ाना

b) किसानों के भंडारण रसद को आसान बनाने के लिए

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Gk Gs Objective Question In Hindi


16.Q इनमें से कौन-सी मिट्टी कॉफी की खेती के लिए उपयोगी होती है ?
a) जलोढ़ मिट्टी
b) लैटराइट मिट्टी
c) लाल मिट्टी
d) काली मिट्टी

b) लैटराइट मिट्टी


17.Q मुद्रा के स्थैतिक कार्य क्या है ?
a) मूल्य स्तर पर प्रभाव
b) धन के वितरण पर प्रभाव
c) मूल्य का मापक पर प्रभाव
d) ब्याज दरों पर प्रभाव

c) मूल्य का मापक पर प्रभाव


18.Q किस मध्यकालीन संत का प्रसिद्ध ग्रंथ “पंथ परीक्षा” है ?
a) तुकाराम
b) दादू
c) नामदेव
d) रविदास

b) दादू


19.Q भारतीय अर्थव्यवस्था के सकल राष्ट्रीय उत्पादन में सबसे अधिक योगदान निम्न में से कौन सा क्षेत्र करता है ?
a) अवशिष्ट क्षेत्र
b) प्राथमिक क्षेत्र
c) द्वितीयक क्षेत्र
d) तृतीयक क्षेत्र

d) तृतीयक क्षेत्र


20.Q बिहार के जिलों में से किसमें आपको न्यूनतम क्षेत्रफल में अति विरल वन देखने को मिलते है ?
a) कैमूर
b) शेखपुरा
c) पूर्वी चंपारण
d) पश्चिमी चंपारण

b) शेखपुरा

Bihar Ssc Inter Level Mock Test , Gk Gs Question And Answer


21.Q एक फोटो सेल प्रकाश की ऊर्जा को बदलता है –
a) यांत्रिक ऊर्जा
b) विद्युत ऊर्जा
c) रासायनिक ऊर्जा
d) उष्ण ऊर्जा

b) विद्युत ऊर्जा


22.Q भारतीय संविधान की व्याख्या करने वाली अंतिम संस्था निम्नलिखित में से कौन-सी है ?
a) सुप्रीम कोर्ट
b) राज्यसभा
c) हाई कोर्ट
d) संसद

a) सुप्रीम कोर्ट


23.Q मुंह से फुलाने वाले गुब्बारे में कौन-सी गैस होती है ?
a) हाइड्रोजन
b) हीलियम
c) कार्बनडाईऑक्साइड
d) नाइट्रोजन

c) कार्बनडाईऑक्साइड


24.Q निम्नलिखित में से किसकी नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा नहीं की जाती है ?
a) मुख्य चुनाव आयुक्त एवं अन्य चुनाव आयुक्त
b) भारतीय वित्त आयोग के अध्यक्ष और सदस्य
c) राज्य के विधानसभा के अध्यक्ष एवं सदस्य
d) भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक

c) राज्य के विधानसभा के अध्यक्ष एवं सदस्य


25.Q अस्थि खनिज घनत्व परीक्षण की जाती है –
a) एड्स
b) मलेरिया
c) ऑस्टियोपोरोसिस
d) डेंगू

c) ऑस्टियोपोरोसिस

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bihar Ssc Inter Level Mock Test Free


26.Q जुलाई 2024 में अपनी यात्र के दौरान पीएम मोदी को प्राप्त रूस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार हैं –
a) ऑर्डर ऑफ चर्चिल द एपोस्टल
b) ऑर्डर ऑफ अलेक्जेंडर नेवस्की द एपोस्टल
c) सेंट एंड्रयू द एपोस्टल का आदेश
d) ऑर्डर ऑफ सेट जॉर्ज द एपोस्टल

c) सेंट एंड्रयू द एपोस्टल का आदेश


27.Q उच्च न्यायालय को किसका अधीक्षण करने का अधिकार है ?
a) विधि विभाग
b) अधीनस्थ न्यायालय
c) सर्वोच्च न्यायालय
d) लोक सेवा आयोग

b) अधीनस्थ न्यायालय


28.Q जुलाई, 2024 को वैश्विक तकनीकी विफलता का क्या कारण था ?
a) एक साइबर हमला
b) प्राकृतिक आपदा
c) हार्डवेयर की खराबी
d) क्राउडस्ट्राइक के इडीआर उत्पाद का एक सॉफ्टवेयर

d) क्राउडस्ट्राइक के इडीआर उत्पाद का एक सॉफ्टवेयर


29.Q स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान 15 फरवरी, 1942 को जलियांवाला बाग कांड से भी बर्बर घटना बिहार के किस स्थान पर घटित हुई थी जिसमें 34 क्रांतिकारी शहीद हुए थे ?
a) बक्सर
b) पटना
c) तारापुर
d) राजगृह

c) तारापुर


30.Q ‘हिन्दी दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
a) 1 दिसंबर
b) 30 जनवरी
c) 14 सिंतबर
d) 14 नवंबर

c) 14 सिंतबर


31.Q निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है ?
a) लियानार्डो दा विंची-इटली
b) पाब्लो पिकासो-स्पेन
c) मकबूल फिदा हुसैन-भारत
d) क्लॉड मोनेट-अमेरिका

d) क्लॉड मोनेट-अमेरिका

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bssc Gk Gs


32.Q गर्मी के दिनों के दौरान, मिट्टी के बर्तन में रखा पानी ठंडा हो जाता हैं, निम्नलिखित संवृत्ति के कारण-
a) ऑस्मोमिस
b) वाष्पीकरण
c) विसरण
d) वाष्पोत्सर्जन

b) वाष्पीकरण


33.Q चमगादड़ किस प्रकार की ध्वनि तरंगों के परावर्तन का उत्सर्जन और अनुसंधान करके शिकार को खोजते हैं और अंधेरी रात में उड़ते हैं ?
a) अवध्वनिक तरंगे
b) अतिध्वनिक तरंगे
c) पराध्वनिक तरंगे
d) ध्वनि तरंगे

c) पराध्वनिक तरंगे


34.Q सबसे अधिक प्रयोग करने वाली दर्द निवारक दवा निम्न में से कौन
है ?
a) इबुप्राफन
b) एसिटामिनोफेन
c) एस्पिरिन
d) डिक्लाफनाक

b) एसिटामिनोफेन


35.Q भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के
आधार पर कौन समिति कार्य करती है ?
a) सरकारी उपक्रम समिति
b) प्राक्कलन समिति
c) लोक लेखा समिति
d) विशेषाधिकार समिति

c) लोक लेखा समिति


36.Q कौन-सा कार्यक्रम फ्गरीबी उन्मूलन और असमानता को कम करने के
लिए 170 देशों में काम करती है ?
a) यूनीसेफ
b) यूएनडीपी
c) यूनेस्को
d) इनमें से कोई नहीं

b) यूएनडीपी


37.Q ग्रामीण क्षेत्रे में शहरी सुविधाओं का प्रावधान निम्न में से किसके
द्वारा चलाया गया था ?
a) जमशेद जी टाटा
b) महात्मा गाँधी
c) डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
d) अब्दुल कलाम आजाद

c) डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bssc  Inter Level Mock Test Free


38.Q O.M. R का पूर्ण रूप है –
a) On Mark Reader.
b) On Money Reader.
c) Optical Mark Recognition
d) On Mark Recognition

c) Optical Mark Recognition


39.Q भारत के किस जिले में पहला कार्बन-तटस्थ गांव विकसित किया जा रहा हैं ?
a) मुजफ्रफरनगर, उत्तरप्रदेश
b) इंदौर, मध्य प्रदेश
c) बिलासपुर, छत्तीसगढ़
d) ठाणे, महाराष्ट्र

d) ठाणे, महाराष्ट्र


40.Q निम्न में से कौन महासागरीय धारा अटलांटिक महासागर में नहीं पायी जाती है ?
a) गल्फ स्ट्रीम
b) ब्राजील धारा
c) कैनेरी धारा
d) पेरु धारा

d) पेरु धारा


41.Q झारखंड विभाजन 2000 ई० के बाद बिहार के पहले मुख्यमंत्री निम्नलिखित में से कौन थी ?
a) लालू प्रसाद यादव
b) श्रीमति राबड़ी देवी
c) श्री नीतीश कुमार
d) डॉ. जगन्नाथ मिश्र

b) श्रीमति राबड़ी देवी


42.Q साबुन के बुलबुले के अन्दर का दाब-
a) वायुमंडलीय दाब से कम होता है
b) वायुमंडलीय दाब से अधिक होता है
c) वायुमंडलीय दाब का आधा होता है
d) वायुमंडलीय दाब के बराबर होता है

b) वायुमंडलीय दाब से अधिक होता है


43.Q सोडियम यौगिक का नाम बताइए जिसका उपयोग खाद्य प्रसंस्करण में किया जाता है ?
a) खाने वाला सोड़ा
b) धोवन सोडा
c) विरंजक चूर्ण
d) जिप्सम

b) धोवन सोडा


44.Q महाभारत का फारसी अनुवाद पुस्तक रज्मनामा निम्न में से किसकी
रचना है ?
a) अबुल फजल
b) जहाँगीर
c) बदायूँनी
d) गुलबदन बेगम

c) बदायूँनी


45.Q जनवरी 2024 में टाटा मोटर्स ने कौन-सी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है ?
a) टाटा पंच
b) टियागो ईवी
c) टाटा रिगोर ईवी
d) नेक्सन ईवी

a) टाटा पंच


46.Q बिहार में खनिज उत्पादन के संदर्भ में निम्नलिखित स्थानों पर
विचार कीजिए –
a) रोहतास में पाइराइट का सर्वाधिक भंडार है।
b) चुना पत्थर कैमूर /भभुआ, मुंगेर और रोहतास जिलों में पाये जाते हैं।
c) सोने के भंडार जमुई जिले में पाये जाते हैं।
A. केवल A और B
B. केवल A और C
C. केवल B
D. उपरोक्त तीनों

D. उपरोक्त तीनों

Educationamarnath.com

Leave a Comment