Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज, Free Online Mock Test  यहाँ Daily Revision करें।

1.Q कौन सा देश के केंद्रीय बैंक का कार्य इनमें से नहीं है ?
(A) यह जनता से जमा स्वीकार करता है।
(B) यह देश की मुद्रा जारी करता है।
(C) यह देश की मुद्रा आपूर्ति को नियंत्रित करता है।
(D) यह सरकार के बैंकर के रूप में कार्य करता है।

(A) यह जनता से जमा स्वीकार करता है।


2.Q भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद में राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने का अधिकार प्रदान करता है ?
(A) अनुच्छेद 143
(B) अनुच्छेद 77
(C) अनुच्छेद 123
(D) अनुच्छेद 111

(C) अनुच्छेद 123


3.Q ऑक्सीजन के साथ एक तत्व या यौगिक के संयोजन को क्या कहते हैं ?
(A) ऑक्सीकरण
(B) दहन
(C) संयुक्त अभिक्रिया
(D) संकलन अभिक्रिया

(A) ऑक्सीकरण


4.Q किस रिपोर्ट ने भारत में बाल विवाह के ठहराव पर प्रकाश डाला है ?
(A)  विश्व स्वास्थ्य सर्वेक्षण रिपोर्ट
(B)  राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण रिपोर्ट
(C)  WHO मल्टी-कंट्री सर्वे जर्नल
(D)  लैंसेट ग्लोबल हेल्थ जर्नल

(D)  लैंसेट ग्लोबल हेल्थ जर्नल


Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज, Free Online Mock Test

5.Q क्षेत्रीय समानता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से द्वितीय पंचवर्षीय योजना के आधार पर किसका  गठन किया गया ?
(A) औद्योगिक नीति संकल्प 1956
(B) औद्योगिक नीति संकल्प 1977
(C) औद्योगिक नीति संकल्प 1948
(D)  औद्योगिक नीति संकल्प 1951

(A) औद्योगिक नीति संकल्प 1956


6.Q विद्युत विभावांतर के लिए निम्न में से कौन सा सही नहीं है ?
(A)  V= WxQ
(B) V = (W/Q)
(C) W=VxQ
(D) Q =  (W/V)

(A)  V= WxQ


7.Q किसी वस्तु का चन्द्रमा पर भार, पृथ्वी पर उसके भार का होता है।
(A) एक छठवाँ भाग
(B) एक तिहाई भाग
(C) एक चौथाई भाग
(D) इनमें से कोई नहीं

(A) एक छठवाँ भाग


8.Q हाइड्रोजन के समस्थानिकों की संख्या इनमें से कितनी होती है ?
(A)  3
(B) 5
(C) 1
(D) 5

(A)  3


9.Q किसने कहा था कि ‘पुरा उन तंत्रों में से एक है जिसका उपयोग हमारे गाँवों को उत्पादक आर्थिक क्षेत्रों में बदलने के लिए किया जाएगा ?
(A) मनमोहन सिंह
(B) ए०पी०जे० अब्दुल कलाम
(C) अटल बिहारी वाजपेयी
(D) दादाभाई नौरोजी

(B) ए०पी०जे० अब्दुल कलाम



Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bihar Ssc inter Level vacancy 2023-24

10. Q जनगणना 2011 के अनुसार भारत का , कौन-सा राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश की  साक्षरता दर के  सही अवरोही क्रम  हैं ?
(A) केरल, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश
(B) केरल, पुदुचेरी, गोवा
(C) केरल, गोवा, महाराष्ट्र
(D) केरल, लक्षद्वीप, मिजोरम

(D) केरल, लक्षद्वीप, मिजोरम


11. Q दक्षिण-पश्चिम मानसून की ऋतु के दौरान भारत में दक्षिण-पूर्वी व्यापारिक पवनों की दिशा क्या होती है ?
(A) दक्षिण-पूर्वी
(B) दक्षिण-पश्चिमी
(C) उत्तर-पश्चिमी
(D) उत्तर-पूर्वी

(B) दक्षिण-पश्चिमी


12 .Q इनमें से कौन प्रकाश संश्लेषण में इलेक्ट्रॉन परिवहन से संबंधित है ।
(A) सोडियम
(B) लोहा
(C) पोटैशियम
(D) कोबाल्ट

(B) लोहा


13 .Q  ऋग्वेद में सूक्तों का संग्रह है।
(A) 1028
(B) 1025
(C) 1152
(D) 1124

(A) 1028


Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Gk Gs Objective Question In Hindi

14.Q  विश्व टीबी दिवस मनाया जाता है –
(A) 12 मार्च
(B) 24 मार्च
(C) 29 मार्च
(D) 28 मार्च

(B) 24 मार्च


15 .Q  ब्रिटिश एम्पायर गेम्स की शुरुआत इनमें से किस वर्ष में हुई थी ?
(A) 1936
(B) 1938
(C) 1930
(D) 1934

(C) 1930


Bihar Ssc Inter Level Mock Test, Gk Gs Question And Answer

16. Q भारत में स्थानीय हवाओं के संदर्भ में, ‘लू’ को किस रूप में सर्वोत्तम ढंग से परिभाषित किया गया है ?
(A) नम और ठंडी हवाओं
(B) आर्द्र और गर्म हवाओं
(C) शुष्क और गर्म हवाओं
(D) ठंडी और आर्द्र हवाओं

(C) शुष्क और गर्म हवाओं


17 .Q 1989ई० में इनमें से किस समिति ने स्थानीय शासन को संवैधानिक मान्यता प्रदान करने का प्रस्ताव रखा था ।
(A) पी० के० धुंगन समिति
(B) एल० एम० सिंघवी समिति
(C) अशोक मेहता समिति
(D) जी० वी० के० राव समिति

(A) पी० के० धुंगन समिति


18.Q भारत में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की थीम थी ।
(A) समान काम हेतु समान वेतन
(B) जनसंख्या वृद्धि
(C) तीव्र एवं अधिक समावेशी विकास की ओर
(D) मुद्रा स्फीति वृद्धि

(C) तीव्र एवं अधिक समावेशी विकास की ओर


19. Q 1880 ई में मल्कानगिरी में  कोया विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था ?
(A) रिंदो माँझी
(B) टोम्पा डोरा
(C) रत्ना नाईक
(D) दयानिधि धारुआ

(B) टोम्पा डोरा


20 .Q  कौन-सा तिलहन रबी फसल और खरीफ फसल दोनों के रूप में उगाया जाता है ?
(A) अलसी के बीज
(B) सरसो
(C) मूँगफली
(D) अरंडी के बीज

(D) अरंडी के बीज


21. Q  मेघालय की किस पहाड़ियों में सर्वाधिक वर्षा होती है ?
(A) नीलगिरि
(B) खासी पहाड़ियों
(C) शिवालिक
(D) अरावली

(B) खासी पहाड़ियों


22 .Q पाइका नृत्य इनमें  से किस राज्य की है ?
(A) झारखंड
(B) गोवा
(C) असम
(D) केरल

(A) झारखंड


23. Q भारत में स्थानीय स्वशासन का जनक कहा जाता है ।
(A) लॉर्ड वेलेजली
(B) लॉर्ड रिपन
(C) लॉर्ड रॉबर्ट क्लाइव
(D) लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्स

(B) लॉर्ड रिपन


Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bihar Ssc Inter Level Mock Test Free

24 .Q भारत के इनमें से किस राज्य में एल्युमीनियम प्रगलन संयंत्रों की संख्या सबसे अधिक है ?
(A) तमिलनाडु
(B) ओडिशा
(C) महाराष्ट्र
(D) उत्तर प्रदेश

(B) ओडिशा


25.Q  मुंडारी नृत्य इनमें से किस भारतीय राज्य के आदिवासी समुदाय से संबंधित है ।
(A)  अरुणाचल प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) झारखंड
(D) मिजोरम

(C) झारखंड


26.Q भारतीय भाषा संस्थान की स्थापना 1969 ई० में कहाँ हुई थी ?
(A) कोचीन (कोच्चि)
(B) मैंगलोर (मंगलुरु)
(C) मैसूर (मैसूर)
(D) त्रिचूर (त्रिशूर)

(C) मैसूर (मैसूर)


27.Q एक बिल्ली दो समतल दर्पणों के बीच में बैठी है। यदि दो समतल दर्पणों के बीच का कोण 30 डिग्री है, तो बिल्ली के कितने प्रतिबिम्ब दिखाई पड़ेंगे ?
(A) 1
(B) 11
(C) 0
(D) 12

(B) 11


Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bssc Gk Gs

28.Q फोर्ब्स की “विश्व के सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता 2023 सूची में शामिल होने वाला एकमात्र भारतीय PSU  है।
(A) कोल इंडिया
(B) BHEL
(C) NTPC लिमिटेड
(D) इंडियन ऑयल कॉर्पोरशन

(C) NTPC लिमिटेड


29.Q  किस स्वतंत्रता सेनानी को ‘भारत के लौह पुरुष’ की उपाधि से सम्मानित किया गया है ?
(A) वल्लभभाई पटेल
(B) विठ्ठल भाई पटेल
(C) राम मनोहर लोहिया
(D) जवाहर लाल नेहरू

(A) वल्लभभाई पटेल


30.Q   वित्त आयोग की स्थापना किस अनुच्छेद के तहत की गई है ?
(A)  अनुच्छेद-277
(B) अनुच्छेद-265
(C)  अनुच्छेद-288
(D) अनुच्छेद-280

(D) अनुच्छेद-280

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bssc Inter Level Mock Test Free

Educationamarnath.com

Leave a Comment