Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज, Free Online Mock Test  यहाँ Daily Revision करें।


1.Q प्रसिद्ध भक्त कवयित्री मीराबाई के पति का नाम था-
(a) राणा रतन सिंह
(b) राजकुमार भोजराज
(c) राणा उदय सिंह
(d) राणा सांगा

(b) राजकुमार भोजराज


2.Q  सुमेलित कीजिए—
A. रामानुज आचार्य     —              विशिष्टाद्वैत
B. निम्बार्क आचार्य        —         द्वैताद्वैत / भेदाभेद
C. मध्व आचार्य           —            द्वैत
D. विष्णु स्वामी           —          शुद्धाद्वैत
E. इनमें से सभी

E. इनमें से सभी


3.Q आदिशंकर, जो बाद में शंकराचार्य बने, उनका जन्म हुआ था—
(a) कश्मीर
(b) पश्चिमी बंगाल
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) केरल

(d) केरल


4.Q भक्ति आंदोलन के प्रारंभिक प्रतिपादक थे—
(a) रामानुज आचार्य
(b) ज्ञानदेव / ज्ञानेश्वर
(c) वल्लभ आचार्य
(d) निम्बार्क आचार्य

(a) रामानुज आचार्य


5.Q ‘बीजक’ का रचयिता कौन है ?
(a) सूरदास
(b) कबीर
(c) रैदास
(d) पीपा

(b) कबीर

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज, Free Online Mock Test


6.Q भक्ति आंदोलन का प्रारंभ किया गया-
(a) आलवार नयनार संतों द्वारा
(b) सूफी संतों द्वारा
(c) सूरदास द्वारा
(d) तुलसीदास द्वारा

(a) आलवार नयनार संतों द्वारा


7.Q पंजाब में भक्ति आंदोलन के अग्रदूत थे—
(a) नानक
(b) अर्जुन देव
(c) तेगबहादुर
(d) गुरु गोविन्द सिंह

(a) नानक


8.Q शंकराचार्य का जन्म 788 ई० में केरल के किस गाँव में हुआ ?
(a) कलाडि / कलादि
(b) निम्यापुर
(c) उदिपी
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) कलाडि / कलादि


9.Q भक्ति आंदोलन को दक्षिण भारत से लाकर उत्तर भारत तक प्रचारित करने का श्रेय किसे दिया जाता है ?
(a) शंकराचार्य
(b) रामानुज
(c) रामानंद
(d) कबीर

(c) रामानंद


10.Q भक्ति को दार्शनिक आधार प्रदान करनेवाले प्रथम आचार्य थे
(a) रामानुज आचार्य
(b) शंकराचार्य
(c) मध्वाचार्य
(d) वल्लभाचार्य

(a) रामानुज आचार्य

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bihar Ssc inter Level vacancy 2023-24


11.Q महाराष्ट्र में भक्ति संप्रदाय निम्नलिखित में से किसकी शिक्षाओं द्वारा फैला था ?
(a) संत तुकाराम
(b) संत ज्ञानेश्वर
(c) समर्थ गुरु रामदास
(d) चैतन्य महाप्रभु

(b) संत ज्ञानेश्वर


12.Q  सुमेलित कीजिए—
A. शृंगेरी पीठ            –            मैसूर, कर्नाटक
B. गोवर्धन पीठ           –          पुरी, उड़ीसा
C. ज्योतिष पीठ         –            बद्रीनाथ, उत्तर प्रदेश
D. शारदा पीठ            –           द्वारका, गुजरात
E . इनमें से सभी

E . इनमें से सभी


13.Q निम्नलिखित में से किस भाषा को लोकप्रिय बनाने में कवि चण्डीदास का योगदान है ?
(a) बंगाली
(b) हिन्दी
(c) मराठी
(d) गुजराती

(a) बंगाली


14.Q कबीर के गुरु कौन थे ?
(a) रामानुज
(b) रामानंद
(c) वल्लभाचार्य
(d) नामदेव

(b) रामानंद


15.Q भक्ति आंदोलन के दौरान असम में किसने इस आंदोलन का प्रतिनिधित्व किया ?
(a) शंकरदेव
(b) तुकाराम
(c) नरसिंह मेहता
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) शंकरदेव


16.Q संत कबीर का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) दिल्ली
(b) मगहर / वाराणसी
(c) मथुरा
(d) हैदराबाद

(b) मगहर / वाराणसी

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Gk Gs Objective Question In Hindi


17.Q चैतन्य महाप्रभु किस संप्रदाय से जुड़े थे?
(a) श्री संप्रदाय
(b) वारकरी संप्रदाय
(c) गौड़ीय संप्रदाय
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) गौड़ीय संप्रदाय


18.Q किस संत ने ईश्वर को अपने पास अनुभव करने के लिए नृत्य एवं गीतों (कीर्तन) को माध्यम बनाया ?
(a) शंकरदेव
(b) चंडी दास
(c) ज्ञानदेव
(d) चैतन्य महाप्रभु

(d) चैतन्य महाप्रभु


19.Q निम्न संतों का कालक्रमानुसार व्यवस्थित कर कूट में उत्तर दें—
1. कबीर     2. नानक.     3. चैतन्य   4.तुलसीदास
(a) 1, 2, 3, 4                       (b) 2, 3, 4, 1
(c) 3, 1, 2, 4                        (d) 3, 2, 4, 1

(a) 1, 2, 3, 4   


20.Q गुरु नानक का धर्म उपदेश है-
(a) मानव बंधुत्व का
(b) सिखों को लड़ाकू संगठन बनाने का
(c) धर्म के रूप में सिखत्व का
(d) सिखों की एकता का

(a) मानव बंधुत्व का


21.Q सुमेलित कीजिए—
A. वल्लभाचार्य           –         उत्तर प्रदेश, राजस्थान
B. चैतन्य महाप्रभु         –       बंगाल
C. मीराबाई                 –        राजस्थान
D. नामदेव                  –         महाराष्ट्र
E . इनमें से सभी

E . इनमें से सभी

Bihar Ssc Inter Level Mock Test , Gk Gs Question And Answer


22.Q   सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-
A. मीराबाई         –               हिन्दी    
B. त्यागराज         –              तेलुगू
C. चण्डीदास         –               बंगला         
D. पुरंदरदास         –              कन्नड़
E . इनमें से सभी

E . इनमें से सभी


23.Q ‘महापुरुषीय धर्म’ (एक शरण संप्रदाय) के संस्थापक थे-
(a) रामानुज आचार्य
(b) वल्लभ आचार्य
(c) चैतन्य महाप्रभु
(d) शंकरदेव

(d) शंकरदेव


24.Q अद्वैतवाद के सिद्धांत के प्रतिपादक कौन थे ?
(a) रामानुज
(b) शंकराचार्य
(c) मध्वाचार्य
(d) विवेकानंद

(b) शंकराचार्य


25.Q सभी भक्ति संतों के मध्य एक समान विशेषता थी कि उन्होंने-
(a) अपनी वाणी को उसी भाषा में लिखे, जिसे उनके भक्त
समझते थे।
(b) पुरोहित वर्ग की सत्ता को नकारा ।
(c) स्त्रियों को मंदिर जाने को प्रोत्साहित किए।
(d) मूर्ति पूजा को प्रोत्साहित किए।

(a) अपनी वाणी को उसी भाषा में लिखे, जिसे उनके भक्त समझते थे।


26.Q निम्नलिखित में से कौन सा / से वाक्य दक्षिण भारत के भक्ति आंदोलन के संदर्भ में सत्य है । हैं ?
1.इसका नेतृत्व कई लोकप्रिय संतों द्वारा किया गया था
2. इसके समर्थक संस्कृत में बोलते एवं लिखते थे
3. इसने जाति व्यवस्था का विरोध किया था
4. इसके प्रचार-प्रसार में महिलाएँ सक्रिय रूप से भाग नहीं लेती थी
(a) 1 और 2              (b) 1 और 3
(c) केवल 1               (d) केवल 4

(b) 1 और 3

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bihar Ssc Inter Level vacancy 2023


27.Q रामानुज के अनुयायियों को कहा जाता है-
(a) शैव
(b) वैष्णव
(c) अद्वैतवाद
(d) अवधूत

(b) वैष्णव


28.Q पुष्टि मार्ग के दर्शन की स्थापना किसने की ?
(a) चैतन्य
(b) नानक
(c) सूरदास
(d) वल्लभाचार्य

(d) वल्लभाचार्य


29.Q भक्ति रस कवयित्री मीराबाई थी
(a) एक कुलीन नारी जिसने कभी विवाह नहीं किया
(b)  गुजराती शाही परिवार से संबंधित, जिनका विवाह राजपूत से हुआ
(c) मध्य प्रदेश के एक पुजारी की पुत्री
(d) एक राजपूत शासक की पत्नी

(d) एक राजपूत शासक की पत्नी

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bssc Gk Gs


30.Q ‘गीत गोविंद’ के रचयिता हैं—
(a) बाणभट्ट            
(b) जयदेव
(c) सूरदास
(d) चैतन्य

(b) जयदेव

Leave a Comment