1. Q कौन-सा युग्म निम्नलिखित में से सही सुमेलित नहीं है ?
(A) ब्लू लाइन – बैडमिंटन
(B) डक – क्रिकेट
(C) फ्री थ्रो – वालीबॉल
(D) ड्यूस – टेनिस
(A) ब्लू लाइन – बैडमिंटन
2.Q जो पार्टी लोक सभा चुनावों में / चार राज्यों के विधान-सभा चुनावों में कुल वोटों में से कम-से-कम प्रतिशत वोट हासिल करती है, और लोक सभा में कम-से-कम ( चार सीटें जीतती है), उसे राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता दिया जाता है।
(A) 4
(B) 2
(C) 5
(D) 6
(D) 6
3. Q 8वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?
(A) एल० के० आडवाणी
(B) नरेन्द्र मोदी
(C) मनमोहन सिंह
(D) पी० वी० नरसिम्हा राव
(D) पी० वी० नरसिम्हा राव
4.Q इब्राहिम रईसी किस देश के राष्ट्रपति थे, जिसकी मई 2024 में हेलीकॉप्टर दुर्घटना मौत हो गयी हैं ?
(A) पाकिस्तान
(B) ईरान
(C) कतर
(D) इराक
(B) ईरान
5.Q प्रसिद्ध नौचंदी मेला वर्ष में एक बार किस राज्य में मनाया जाता हैं ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) केरल
(D) तमिलनाडु
(A) उत्तर प्रदेश
6. Q हाल ही में किसने विश्व की सबसे बड़ी ‘सहकारी अनाज भंडारण योजना’ के पायलट प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया ?
(A) राजनाथ सिंह
(B) अमित शाह
(C) नरेंद्र मोदी
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) नरेंद्र मोदी
7.Q फुटबॉल क्लब मोहन बागान की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1892
(B) 1878
(C) 1873
(D) 1889
(D) 1889
8.Q सांसद खेल महाकुंभ 3.0 का आयोजन किस राज्य में किया गया है ?
(A) उत्तराखंड
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश
9.Q एक ही तत्व या विभिन्न तत्वों के परमाणु मिलकर किसका निर्माण
करते हैं ?
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) अणु
(C) आयन
(D) प्रोटॉन
(B) अणु
10. Q भारत के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने के लिए न्यूनतम उम्र कितनी होनी चाहिए ?
(A) 25 वर्ष
(B) 35 वर्ष
(C) 34 वर्ष
(D) 30 वर्ष
(B) 35 वर्ष
11.Q डिजिटल इंडिया योजना का शुभारंभ निम्न में से किस वर्ष में किया गया ?
(A) 2014
(B) 2010
(C) 2019
(D) 2015
(D) 2015
12.Q ‘तुजुक-ए-जहाँगीरी’ मूल रूप से किस भाषा में लिखी गई है ?
(A) अरबी
(B) पाली
(C) संस्कृत
(D) फारसी
(D) फारसी
13.Q निम्न में से स्वच्छ भारत मिशन को किस वर्ष तक स्वच्छ भारत के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए शुरू किया गया था ?
(A) 2 अक्टूबर, 2015
(B) 2 अक्टूबर, 2017
(C) 2 अक्टूबर, 2018
(D) 2 अक्टूबर , 2019
(D) 2 अक्टूबर , 2019
14.Q इनमें से किस अभिक्रिया में अघुलनशील लवण बनते हैं ?
(A) अवक्षेपण अभिक्रिया
(B) ऑक्सीकरण
(C) अपचयन
(D) उदासीनीकरण अभिक्रिया
(A) अवक्षेपण अभिक्रिया
15.Q हाल ही में किस बैंक ने भारत का पहला ‘वर्चुअल क्रेडिट कार्ड पिक्सेल प्ले’ लॉन्च किया है ?
(A) AXIS बैंक
(B) ICICI बैंक
(C) HDFC बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) HDFC बैंक
16.Q पृथ्वी की महासागरीय ऊपरी परत (क्रस्ट) में मुख्य रूप पाये जाते है I
(A) सिलिका और मैग्नीशियम
(B) मैग्नीशियम और निकिल
(C) सिलिका और एल्युमिना
(D) लोहा और एल्युमिना
(A) सिलिका और मैग्नीशियम
17.Q इनमें से कौन-सा गंगा की सहायक नदी नहीं है ?
(A) घाघरा
(B) भीमा
(C) रामगंगा
(D) यमुना
(B) भीमा
18.Q अल्लूरी सीता राम राजू भारत के निम्न में से किस राज्य के आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी थे ?
(A) बिहार
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) आंध्र प्रदेश
(D) आंध्र प्रदेश
19.Q अम्मान निम्न में से कौन-सी देश की राजधानी है ?
(A) मकाऊ
(B) जॉर्डन
(C) कतर
(D) ओमान
(B) जॉर्डन
20.Q 1911 में, किंग जॉर्ज पंचम के राज्याभिषेक का जश्न मनाने के लिए एक दरबार का आयोजन किया गया। यहीं पर भारत की राजधानी को कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित करने के निर्णय की घोषणा भी की गई I निम्न में से वह कौन-सा स्थान है ?
(A) कानपुर
(B) कलकत्ता
(C) दिल्ली
(D) मैसूर
(C) दिल्ली
21.Q किस वर्ष में जनरल डायर मार्शल लॉ के दौरान कमान संभाली थी ?
(A) 1919
(B) 1945
(C) 1929
(D) 1819
(A) 1919
22.Q निम्न में से हाइड्रोफोबिया किसके कारण होता है ?
(A) जीवाणु
(B) रैबीज का विषाणु
(C) वरोआ का विषाणु
(D) तीव्र विषाणु
(B) रैबीज का विषाणु
23.Q निम्न में से ‘मानव अंतरिक्ष उडान का अंतरराष्ट्रीय दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
(A) 10 अप्रैल
(B) 8 अप्रैल
(C) 14 अप्रैल
(D) 12 अप्रैल
(D) 12 अप्रैल
24. Q वायुमंडल के उच्च स्तरों पर स्थित ओजोन निम्न में से किस अणु पर कार्यरत UV विकिरण का एक उत्पाद होती है ?
(A) सल्फर डाइऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) ऑक्सीजन
(D) ऑक्सीजन
25.Q निम्न में से किस वर्ष में जम्मू और कश्मीर विधान परिषद को समाप्त किया गया ?
(A) 2022
(B) 2019
(C) 2020
(D)2021
(B) 2019
26.Q किस राज्य/केंद्र-शासित सरकार ने सभी अधिकारियों के लिए ‘डिजिटल हस्ताक्षर’ अनिवार्य किये है ?
(A) दिल्ली
(B) हरियाणा
(C) जम्मू-कश्मीर
(D) महाराष्ट्र
(C) जम्मू-कश्मीर
27.Q इनमें से रूस के किस शासक को मुक्तिदाता जार’ कहा जाता है ?
(A) जार एलेक्जेण्डर द्वितीय
(B) जार एलेक्जेण्डर प्रथम
(C) जार निकोलस
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(A) जार एलेक्जेण्डर द्वितीय
28.Q काकरापार सिंचाई परियोजना स्थित है –
(A) गोदावरी
(B) तापी
(C) कृष्णा
(D)भागीरथी
(B) तापी
29.Q भारत का पहला कृत्रिम उपग्रह आर्यभट्ट अंतरिक्ष में किस वर्ष प्रक्षेपित किया गया था ?
(A) 1975 ई
(B) 1945 ई
(C) 1925 ई
(D) 1990 ई
(A) 1975 ई
30. Q लोक सभा की बैठक बुलाने के लिए सदस्यों की न्यूनतम संख्या कितनी होती हैं ?
(A) सदन के सदस्यों की कुल संख्या की 1/2
(B) सदन के सदस्यों की कुल संख्या की 1/4
(C) सदन के सदस्यों की कुल संख्या की 1/5
(D) सदन के सदस्यों की कुल संख्या की 1/10
(D) सदन के सदस्यों की कुल संख्या की 1/10