1.Q निम्न में से 1939 में सुभाष चंद्र बोस किसे हराकर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष चुने गए थे ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) वी.बी. पटेल
(C) पट्टाभि सीतारमैय्या
(D) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(C) पट्टाभि सीतारमैय्या
2. Q राष्ट्रपति द्वारा संसद के दोनों सदनों के लिए कुल कितने सदस्यों को नामित किया जा सकता है ?
(A) 18
(B) 14
(C) 16
(D) 12
(B) 14. Note: – भारतीय संविधान के प्रावधानों के अधीन राष्ट्रपति द्वारा राज्य समा के लिए 12 तथा लोक सभा के लिए एंग्लो-इंडियन समुदाय के 2 व्यक्तियों को नामित किया जाता है।
3.Q आग को बुझाने के लिए प्रयुक्त गैस है-
(A) निऑन
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
4. Q हमारे राष्ट्रीय चिह्न के नीचे आदर्श वाक्य क्या है ?
(A) सत्य शिवम् सुन्दरम्
(B) सत्यं शिवम्
(C) जय हिन्द
(D) सत्यमेव जयते
(D) सत्यमेव जयते
5.Q नौटंकी निम्न में से किस राज्य का लोक नृत्य है ?
(A) गुजरात
(B) हरियाणा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
6. Q हरि प्रसाद चौरसिया किस वाद्य के वादन के लिए विख्यात हैं ?
(A) तबला
(B) शहनाई
(C) बांसुरी
(D) सरोद
(C) बांसुरी
7.Q निम्नलिखित में से कौन-सी मछली है ?
(A) स्टार-फिश
(B) डॉग-फिश
(C) कटल-फिश
(D) सिल्वर-फिश
(B) डॉग-फिश
8. Q मानव त्वचा को रंग देने वाला वर्णक है-
(A) रोडॉप्सिन
(B) आईडप्सिन
(C) मेलैनिन
(D) ऐन्थोसाइनिन
(C) मेलैनिन
9. Q आरंभिक वैदिक काल में वर्ण-व्यवस्था आधारित थी-
(A) जन्म पर
(B) व्यवसाय पर
(C) प्रतिभा पर
(D) शिक्षा पर
(B) व्यवसाय पर
10.Q कैंसर के उपचार के लिए प्रयुक्त उत्कृष्ट गैस है-
(A) ऑर्गन
(B) क्रिप्टॉन
(C) रेडॉन
(D) हीलियम
(C) रेडॉन
11.Q जब एक चींटी काटती है, तो किस अम्ल का रिसाव होता है ?
(A) फॉर्मिक अम्ल
(B) एसेटिक अम्ल
(C) फॉस्फोरिक अम्ल
(D) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(A) फॉर्मिक अम्ल
12. Q लिफ्ट में मनुष्य का प्रत्यक्ष वजन वास्तविक वजन से कम कब रहता है ?
(A) जब लिफ्ट तेजी से ऊपर जा रही हो
(B) जब लिफ्ट तेजी से नीचे जा रही हो
(C) जब लिफ्ट समान गति से ऊपर जा रही हो
(D) जब लिफ्ट समान गति से नीचे आ रही हो
(B) जब लिफ्ट तेजी से नीचे जा रही हो
13. Q ‘मरीचिका’ एक उदाहरण है-
(A) केवल प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन का
(B) प्रकाश के अपवर्तन और पूर्ण आआंतरिक परावर्तन का
(C) केवल प्रकाश के परिक्षेपण का
(D) केवल प्रकाश के अपवर्तन का
(B) प्रकाश के अपवर्तन और पूर्ण आआंतरिक परावर्तन का
14.Q मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल कितने समय का होता है ?
(A) छह साल
(B) पांच साल या 60 साल की उम्र
(C) पांच साल
(D) छह साल या 65 साल की उम्र
(D) छह साल या 65 साल की उम्र
15. Q बाजार विनियमन प्रणाली आरंभ की गई थी-
(A) अलाउद्दीन खिलजी द्वारा
(B) गयासुदीन द्वारा
(C) इल्तुतमिश द्वारा
(D) मुहम्मद-बिन-तुगलक द्वारा
(A) अलाउद्दीन खिलजी द्वारा
16.Q सिंधु घाटी सभ्यता में, कालीबंगा निम्नलिखित में से किसके लिए प्रसिद्ध है ?
(A) मिट्टी के पात्र
(B) चट्टान कटौती की वास्तुकला
(C) बंदरगाह
(D) कपास की खेती
(A) मिट्टी के पात्र
17. Q भारत में जैन धर्म का संस्थापक कौन है ?
(A) चंद्रगुप्त
(B) गौतम
(C) महावीर
(D) अशोक
(C) महावीर
18.Q इनमें से कौन-सा जाति उद्भवन (जब मौजूदा जातियों से नई जातियाँ विकसित होती हैं। में योगदान नहीं करता है ?
(A) विभिन्नता
(B) अपसारी विकास
(C) भौगोलिक पार्थक्य
(D) अनुवांशिक प्रवाह
(B) अपसारी विकास
19.Q इनमें से कौन-सा पौधा अपने मूल ग्रंथियों में पाए जाने वाले राइजोबिया जीवाणु के साथ परस्पर सहजीवी संबंध के कारण वायुमंडलीय नाइट्रोजन का स्थिरीकरण नहीं करता है ?
(A) मूँगफली
(B) गूलर
(C) मसूर
(D) काबुली चने
(B) गूलर
20.Q वर्तमान भारत में इनमें से कौन-सा पुरातात्विक स्थल स्थित नहीं है ?
(A) चिराँद
(B) महागढा
(C) मेहरगढ़
(D) हल्लूर
(C) मेहरगढ़
21.Q निम्न में से कौन-सा कायांतरित चट्टानों का उदाहरण नहीं है ?
(A) क्वार्टजाइट
(B) शीस्ट
(C) नाइस
(D) ग्रेनाइट
(D) ग्रेनाइट
22.Q भारत में, केंद्र सरकार की दूसरी जनसंख्या नीति, राष्ट्रीय जनसंख्या नीति (NPP) किस वर्ष में शुरू की गई थी ?
(A) 2002
(B) 1998
(C) 2005
(D) 2000
(D) 2000
23.Q सुकन्या समृद्धि योजना खाता बालिका के माता-पिता या कानूनी अभिभावकों द्वारा बालिका के किस वर्ष की आयु होने से पहले कभी भी खोला जा सकता है ?
(A) 18 वर्ष की आयु
(B) 14 वर्ष की आयु
(C) 10 वर्ष की आयु
(D) 16 वर्ष की आयु
(C) 10 वर्ष की आयु
24.Q भारत में निम्न में से कौन-सा अनुच्छेद राज्यपाल की क्षमादान की शक्ति से संबंधित है ?
(A) अनुच्छेद-55
(B) अनुच्छेद-163
(C) अनुच्छेद-161
(D) अनुच्छेद-145
(C) अनुच्छेद-161
25.Q सबसे प्राचीन वेद निम्न में से कौन है ?
(A) ऋग्वेद
(B) यजुर्वेद
(C) अथर्ववेद
(D) सामवेद
(A) ऋग्वेद
26.Q निम्न में से पौधों में श्वसन के संबंध में कौन सा कथन असत्य है –
(A) पौधे रंध्रों द्वारा गैसों का विनिमय करते हैं।
(B) विसरण द्वारा ऑक्सीजन और CO₂ का विनिमय होता है।
(C) बड़े अंतरकोशिकीय स्थानों के कारण कोशिकाएँ वायु के संपर्क में
होती है
(D) कार्बन डाइऑक्साइड दिन के समय के दौरान वायुमंडल में मिश्रित
हो जाती है।
(D) कार्बन डाइऑक्साइड दिन के समय के दौरान वायुमंडल में मिश्रित हो जाती है।
27.Q विज्ञान की वह शाखा क्या कहलाता है ,जिसका उद्देश्य मानव जनसंख्या की आनुवंशिक गुणवत्ता में सुधार करना है ।
(A) जैव प्रौद्योगिकी
(B) जेनेटिक्स
(C) एपिजेनेटिक्स
(D) यूजेनिक्स
(D) यूजेनिक्स
28.Q कंप्यूटर पर पृष्ठभूमि में चलने वाला प्रोग्राम, और आपकी ब्राउजिंग आदतों की जानकारी आपके कंप्यूटर पर प्रोग्राम इंस्टाल करने वाली कंपनी को भेजता रहता है’ उसे निम्न में से किस रूप में जाना जाता है ?
(A) स्पाईवेयर
(B) मालवेयर
(C) ग्रेवेयर
(D) एडवेयर
(A) स्पाईवेयर