Bssc Gk Gs Practice Test – 13

1.Q निम्नलिखित में से भारतीय रेगिस्तान की एकमात्र बड़ी नदी कौन है ?
(A) बनास नदी
(B) बेतवा नदी
(C) कोसी नदी
(D) लूनी नदी

(D) लूनी नदी


2.Q ग्रामीण रोजगार सृजन कार्यक्रम कब शुरू किया गया था ?
(A) 1999
(B) 1995
(C) 1992
(D) 1990

(B) 1995


3.Q भारत में कौन-सी बौद्ध स्थल पर गौतम बुद्ध ने सबसे पहले धर्म का प्रचार किया था ?
(A) सारनाथ
(B) बराबर गुफाएँ
(C) कुशीनगर
(D) बोध गया

(A) सारनाथ


4.Q सरकार द्वारा किसे संघर्ष करने के लिए अंत्योदय अन्न योजना (AAY) शुरू किया गया था ?
(A) पर्यावरणीय दुर्दशा
(B) बेरोजगारी
(C) जनसंख्या वृद्धि
(D) गरीबी

(D) गरीबी


5.Q भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद मानव तस्करी और जबरन श्रम के निषेध से संबंधित है ?
(A) अनुच्छेद 23
(B) अनुच्छेद 26
(C) अनुच्छेद 28
(D) अनुच्छेद 21

(A) अनुच्छेद 23


6.Q 1846 ई ० में ब्रिटिश साम्राज्य और किसके बीच लाहौर की संधि पर हस्ताक्षर दिये गये थे ?
(A) महाराजा खड़क सिंह
(B) महाराजा दलीप सिंह
(C) महाराजा रणजीत सिंह
(D) महारानी चाँद कौर

(B) महाराजा दलीप सिंह


7.Q निम्न में से किस नदी पर हीराकुड बाँध का निर्माण हुआ है, जो ओडिशा और छत्तीसगढ़ के बीच जल वितरण को लेकर विवाद के कारण चर्चाओं में था ?
(A) शंख
(B) इन्द्रावती
(C) दामोदर
(D) महानदी

(D) महानदी


8.Q  किसने महात्मा गाँधी को महिलाओं को नमक सत्याग्रह आंदोलन में भाग लेने की अनुमति देने के लिए सहमत किया था ?
(A) आशालता सेन
(B) अंबाबाई
(C) एनी बेसेंट
(D) कमलादेवी चट्टोपाध्याय

(D) कमलादेवी चट्टोपाध्याय


9.Q उर्दू भाषा को 2017 में इनमें से किस राज्य की दूसरी आधिकारिक भाषा घोषित किया गया ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) छत्तीसगढ़
(C) ओडिशा
(D) तेलंगाना

(D) तेलंगाना


10.Q भारतीय संविधान में मूल कर्तव्य किस देश के संविधान से लिया गया हैं ?
(A)  रूस
(B) फ्रांस
(C) कनाडा
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

(A)  रूस


11.Q भारत के संविधान का निम्न में से कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को संसद के दोनों सदनों
की संयुक्त बैठक बुलाने की शक्ति प्रदान करता है ?
(A) अनुच्छेद 108
(B) अनुच्छेद 331
(C) अनुच्छेद 85
(D) अनुच्छेद 105

(A) अनुच्छेद 108


12.Q इनमें से किस विश्वविद्यालय की स्थापना पंडित मदन मोहन
मालवीय ने किया था ?
(A) पंजाब विश्वविद्यालय
(B) दिल्ली विश्वविद्यालय
(C) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
(D) संबलपुर विश्वविद्यालय

(C) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय


13.Q निम्नलिखित में से  सिंकदर लोदी ने किस वर्ष आगरा शहर की स्थापना किया था ?
(A) 1506
(B) 1504
(C) 1508
(D) 1499

(B) 1504


14.Q निम्नलिखित में से किस गवर्नर-जनरल ने 1856 ई० में, यह फैसला किया कि बहादुरशाह जफर अंतिम मुगल बादशाह होंगे और उनकी मृत्यु के बाद उनके किसी भी वंशज को बादशाह के रूप में मान्यता नहीं दी जाएगी—उन्हें केवल राजकुमारों के रूप में मान्यता दी जाएगी ?
(A) कैनिंग
(B) कॉर्नवालिस
(C)  मुनरो
(D) हेस्टिंग्स

(A) कैनिंग


15.Q निम्न में से किस नाम से लघु हिमालय और शिवालिक के बीच स्थित घाटियों
को जाना जाता है ?
(A) बेट
(B) दून
(C) मार्ग
(D) तराई

(B) दून


16.Q AgNO3 को अत्यधिक गर्म करने पर प्राप्त ठोस उत्पाद को किया कहा जाता है ?
(A) सिल्वर नाइट्रेट
(B) सिल्वर नाइट्राइट
(C) सिल्वर ऑक्साइड
(D) सिल्वर धातु

(D) सिल्वर धातु


17.Q अधिकतम अयुग्मित इलेक्ट्रॉन निम्न में से किसमें मौजूद हैं ?
(A) Fe2+
(B) Ti3+
(C) V3+
(D) mg2+

(A) Fe2+


18.Q इनमें से कौन-सा मौलिक अधिकार देश में ‘आपातकाल’ घोषित होने पर भी निलंबित नहीं किए जा सकते हैं ?
(A) अनुच्छेद 19 और 20
(B) अनुच्छेद 22 और 23
(C) अनुच्छेद 20 और 21
(D) अनुच्छेद 21 और 22

(C) अनुच्छेद 20 और 21


19.Q 1913 ई० में, दादा साहेब फाल्के द्वारा निर्देशित फिल्म, ‘राजा हरिश्चन्द्र’ को निम्न में से किस देश की पहली फुल लेंथ फिल्म माना गया है ?
(A) नेपाल
(B) भारत
(C) पाकिस्तान
(D) बांग्लादेश

(B) भारत


20.Q इनमें से कौन-सी, नदी की लंबाई का सही क्रम है ?
(A) गंगा, यमुना, गोदावरी, कृष्णा
(B) गोदावरी, गंगा, कृष्णा, यमुना
(C) गोदावरी, कृष्णा, गंगा, यमुना
(D) गंगा, गोदावरी, कृष्णा, यमुना

(D) गंगा, गोदावरी, कृष्णा, यमुना


21.Q राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की स्थापना निम्न में से किस वर्ष में की गई थी ?
(A) 2010
(B) 2014
(C) 2007
(D) 2005

(C) 2007


22.Q अर्थशास्त्र में, CRR का अर्थ होता है ।
(A) Capital Reserve Ratio
(B) Cash Rationing Reserve
(C) Cash Rate Ratio
(D) Cash Reserve Ratio

(D) Cash Reserve Ratio


23.Q इनमें से कौन-सा एक अखिल भारतीय सेवा का भाग नहीं है ?
(A) भारतीय पुलिस सेवा
(B)भारतीय इंजीनयरिंग सेवा
(C) भारतीय प्रशासनिक सेवा
(D) भारतीय वन सेवा

(B)भारतीय इंजीनयरिंग सेवा


24.Q निम्न में से ‘मानसून’ के संबंध में कौन-सा कथन सही है ?
(A) ‘मानसून’ शब्द तमिल शब्द से लिया गया है और यह एक वर्ष के
दौरान हवा की दिशा में मौसमी उलटफेर को व्यक्त करता है।
(B) ‘मानसून’ शब्द अरबी शब्द से लिया गया है और यह एक वर्ष के
दौरान हवा की दिशा में मौसमी उलटफेर को व्यक्त करता है।
(C) ‘मानसून’ शब्द अरबी शब्द से लिया गया है और यह हर महीने हवा
की दिशा में मौसमी उलटफेर को व्यक्त करता है।
(D) ‘मानसून’ शब्द तमिल शब्द से लिया गया है और यह हर महीने हवा
की दिशा में मौसमी उलटफेर को व्यक्त करता है।

(B) ‘मानसून’ शब्द अरबी शब्द से लिया गया है और यह एक वर्ष के दौरान हवा की दिशा में मौसमी उलटफेर को व्यक्त करता है।


25.Q. इनमें से कौन-सा एक मौलिक कर्तव्य है ?
(A) सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना तथा  हिंसा को उजागर करना।
(B) सार्वजनिक संपत्ति को खतरे में डालना तथा हिंसा से दूर रहना।
(C) सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना तथा हिंसा को स्वीकार करना।
(D) सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना तथा हिंसा से दूर रहना।

(D) सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना तथा हिंसा से दूर रहना।


26.Q निम्न में से भारत में पहला सीमेंट संयंत्र किस वर्ष में स्थापित किया गया ?
(A) 1904
(B) 2014
(C) 2004
(D) 1974

(A) 1904


27.Q द्रव्यमान और भार के बारे में निम्न में से कौन-सा कथा सही है ?
(A) द्रव्यमान एक अदिश राशि है तथा भार एक सदिश राशि है।
(B) दोनों अदिश राशियां हैं।
(C) दोनों सदिश राशियां हैं।
(D) द्रव्यमान एक सदिश राशि है तथा भार एक अदिश राशि है।

(A) द्रव्यमान एक अदिश राशि है तथा भार एक सदिश राशि है।


28.Q वैसे बच्चे , जिनकी आयु 10 वर्ष है, एक कारखाने में कार्यरत है। बच्चे के निम्नलिखित में से किस अधिकार का उल्लंघन किया जा रहा है ?
(A) धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार
(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(C) स्वतंत्रता के अधिकार
(D) समता के अधिकार

(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार


29.Q निम्न में से किसका विकास भारत में पहली पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य था ?
(A) कृषि
(B) इमारतों
(C) वास्तुकला
(D) नदियों

(A) कृषि


30.Q निम्नलिखित में से परावर्तन के नियम किस दर्पण के लिए सही हैं ?
(i) अवतल दर्पण
(ii) उत्तल दर्पण
(iii) समतल दर्पण
(A) केवल (iii) तथा  (i)
(B)  केवल (i) तथा (ii)
(C)  केवल (ii) तथा (iii)
(D)  (i), (ii) तथा (iii)

(D)  (i), (ii) तथा (iii)


31.Q निम्नलिखित मैं से, वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का लिंगानुपात (लगभग) कितनी है ?
(A) प्रति 1000 पुरुषों पर 640 महिलाएँ
(B) प्रति 1000 पुरुषों पर 740 महिलाएँ
(C) प्रति 1000 पुरुषों पर 840 महिलाएँ
(D) प्रति 1000 पुरुषों पर 940 महिलाएँ

(D) प्रति 1000 पुरुषों पर 940 महिलाएँ

Leave a Comment