Bssc gk gs practice test – 9

1.Q निम्नलिखित में से भारत में, शीत ऋतु के दौरान वायु के जेट प्रवाह की ऊँचाई क्या हो जाती है ?
(A) 9-13 km
(B) 9-17 km
(C) 9-15 km
(D) 9-16 km

(A) 9-13 km

2.Q भारत ने अपनी पहली हरित हाइड्रोजन ईंधन सेल संचालित बस निम्न में से कहाँ लॉन्च किया है ?
(A) चंडीगढ़
(B) मुंबई
(C) चेत्रई
(D) दिल्ली

(D) दिल्ली


3.Q  अधिकांश कशेरुकी समूहों में, रक्त का दोहरा परिसंचरण होता है। इन समूहों में से एक अपवाद है। नीचे दिए गए विकल्पों में से उस समूह की पहचान कीजिए।
(A)  मत्स्य वर्ग
(B) सरीसृप वर्ग
(C)  उभयचर वर्ग
(D)  पक्षी वर्ग

(A)  मत्स्य वर्ग


4. Q  अक्रिय गैसों के  हिमांक और क्वथनांक में अंतर होता है-
(A) क्वथनांक एवं हिमांक का पता नहीं लगा सकते
(B) बहुत अधिक
(C) कोई अंतर नहीं होता
(D) बहुत कम

(D) बहुत कम


5.Q  निम्न में से किस कवि ने कविताओं की किताब ‘मधुशाला’ लिखी है ?
(A) मुंशी प्रेमचन्द
(B) हरिवंश राय बच्चन
(C) माखनलाल चतुर्वेदी
(D) रवीन्द्रनाथ ठाकुर

(B) हरिवंश राय बच्चन


6.Q इनमें से कौन-सा भारत का सबसे बड़ा बाघ अभ्यारण्य पार्क है ?
(A)  गिर वन, गुजरात
(B)  मयूरभंज अभ्यारण्य, ओडिशा
(C) नागार्जुन सागर श्रीशैलम बाघ अभ्यारण्य, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश
(D) कतरनियाघाट वन्यजीव अभ्यारण्य, उत्तर प्रदेश

(C) नागार्जुन सागर श्रीशैलम बाघ अभ्यारण्य, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश


7.Q वेणुवन विहार बौद्ध मठ किस भारतीय राज्य में स्थित है ?
(A)  मेघालय
(B)  नागालैंड
(C) मणिपुर
(D) त्रिपुरा

(D) त्रिपुरा


8.Q निम्न में से कौन-सा क्रांतिकारी संगठन ‘नौजवान भारत सभा’ के संस्थापकों में से एक थे, जिसकी स्थापना वर्ष 1926 में हुई थी ?
(A)  भगत सिंह
(B) चंद्रशेखर आजाद
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) लाला हरदयाल

(A)  भगत सिंह


9. Q यदि किसी व्यक्ति को दूर की वस्तुएँ स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देती हैं, तो उसे कौन-सा दृष्टि दोष है तथा इन्हें किस प्रकार से ठीक किया जा सकता है ?
(A) दूर दृष्टि दोष, अवतल लेंस का उपयोग
(B) निकट दृष्टि दोष, अवतल लेंस का उपयोग
(C) दूर दृष्टि दोष, उत्तल लेंस का उपयोग
(D) निकट दृष्टि दोष, उत्तल लेंस का उपयोग

(B) निकट दृष्टि दोष, अवतल लेंस का उपयोग


10. Q कौन-सा युग्म निम्नलिखित में से  सही सुमेलित नहीं है ?
(A) ब्लू लाइन – बैडमिंटन
(B) डक – क्रिकेट
(C) फ्री थ्रो –  वालीबॉल
(D)  ड्यूस – टेनिस

(A) ब्लू लाइन – बैडमिंटन


11.Q जो पार्टी लोक सभा चुनावों में / चार राज्यों के विधान-सभा चुनावों में  कुल वोटों में से कम-से-कम प्रतिशत वोट हासिल करती है, और लोक सभा में कम-से-कम ( चार सीटें जीतती है), उसे राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता दिया जाता है।
(A) 4
(B) 2
(C) 5
(D) 6

(D) 6


12. Q 8वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?
(A)  एल० के० आडवाणी
(B) नरेन्द्र मोदी
(C) मनमोहन सिंह
(D) पी० वी० नरसिम्हा राव

(D) पी० वी० नरसिम्हा राव


13.Q इब्राहिम रईसी किस देश के राष्ट्रपति थे,  जिसकी  मई 2024 में हेलीकॉप्टर दुर्घटना मौत हो गयी हैं ?
(A) पाकिस्तान
(B) ईरान
(C) कतर
(D) इराक

(B) ईरान


14.Q प्रसिद्ध नौचंदी मेला वर्ष में एक बार किस राज्य में मनाया जाता हैं ?
(A)  उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C)  केरल
(D) तमिलनाडु

(A)  उत्तर प्रदेश


15. Q निम्न में से कौन अकार्बनिक ग्रेफाइट  है ?
(A) BF3
(B) BN
(C) B2H6
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

(B) BN (बोरोन नाइट्राइट)


16.Q फुटबॉल क्लब मोहन बागान की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1892
(B) 1878
(C) 1873
(D) 1889

(D) 1889


17.Q सांसद खेल महाकुंभ 3.0 का आयोजन किस राज्य में किया गया है ?
(A)  उत्तराखंड
(B)  बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश

(D) हिमाचल प्रदेश


18.Q भारत के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने के लिए न्यूनतम उम्र कितनी होनी चाहिए ?
(A) 25 वर्ष
(B) 35 वर्ष
(C) 34 वर्ष
(D) 30 वर्ष

(B) 35 वर्ष


19.Q डिजिटल इंडिया योजना का शुभारंभ निम्न में से किस वर्ष में किया गया ?
(A) 2014
(B) 2010
(C) 2019
(D) 2015

(D) 2015


20.Q ‘तुजुक-ए-जहाँगीरी’ मूल रूप  से किस भाषा में लिखी गई है ?
(A) अरबी
(B) पाली
(C) संस्कृत
(D) फारसी

(D) फारसी


21.Q निम्न में से स्वच्छ भारत मिशन को किस वर्ष तक स्वच्छ भारत के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए शुरू किया गया था ?
(A) 2 अक्टूबर, 2015
(B) 2 अक्टूबर, 2017
(C) 2 अक्टूबर, 2018
(D) 2 अक्टूबर , 2019

(D) 2 अक्टूबर , 2019


22.Q इनमें से किस अभिक्रिया में अघुलनशील लवण बनते हैं ?
(A)  अवक्षेपण अभिक्रिया
(B) ऑक्सीकरण
(C) अपचयन
(D) उदासीनीकरण अभिक्रिया

(A)  अवक्षेपण अभिक्रिया


23.Q हाल ही में किस बैंक ने भारत का पहला ‘वर्चुअल क्रेडिट कार्ड पिक्सेल प्ले’ लॉन्च किया है ?
(A)  AXIS बैंक
(B) ICICI बैंक
(C)  HDFC बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं

(C)  HDFC बैंक


24.Q इनमें से कौन-सा गंगा की सहायक नदी नहीं है ?
(A)  घाघरा
(B) भीमा
(C) रामगंगा
(D) यमुना

(B) भीमा


25.Q अम्मान निम्न में से कौन-सी देश की राजधानी है ?
(A) मकाऊ
(B) जॉर्डन
(C) कतर
(D) ओमान

(B) जॉर्डन


26.Q किस वर्ष में जनरल डायर  मार्शल लॉ के दौरान कमान संभाली थी ?
(A) 1919
(B) 1945
(C) 1929
(D)  1819

(A) 1919


27.Q निम्न में से ‘मानव अंतरिक्ष उडान का अंतरराष्ट्रीय दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
(A) 10 अप्रैल
(B) 8 अप्रैल
(C) 14 अप्रैल
(D) 12 अप्रैल

(D) 12 अप्रैल


28.Q निम्न में से किस वर्ष में जम्मू और कश्मीर विधान परिषद को समाप्त किया गया ?
(A) 2022
(B) 2019
(C) 2020
(D)2021

(B) 2019


29.Q इनमें से रूस के किस शासक को मुक्तिदाता जार’ कहा जाता है ?
(A) जार एलेक्जेण्डर द्वितीय
(B) जार एलेक्जेण्डर प्रथम
(C)  जार निकोलस
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(A) जार एलेक्जेण्डर द्वितीय


30.Q राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है ?
(A) 19 मई
(B) 20 मई
(C) 21 मई
(D) 22 मई

(C) 21 मई

Leave a Comment