Skip to content
17 October One liner Current Affairs
- भारतीय फार्माकोपिया को मंजूरी देने वाला पहला स्पेनिश भाषी देश कौन बना → निकारागुआ
- मानव-पशु संघर्ष को राज्य विशिष्ट आपदा घोषित करने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना → केरल
- मवेशी तस्करी की समस्या का अंकुश लगाने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किस ऑपरेशन को लॉन्च किया → ऑपरेशन कामधेनु
- मिशन पाम ऑयल के तहत भारत के पहली ऑयल पाम प्रोसेसिंग मिल का उद्घाटन कहां किया गया → रोइंग / अरुणाचल प्रदेश
- पर्यटन के लिए कश्मीर में जमीन खरीदने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना → महाराष्ट्र
- किस राज्य में श्री कल्किधाम की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रखी → संभल जिला / उत्तर प्रदेश
- किस राज्य में भारत के सबसे लम्बे केबल ब्रिज सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया गया → गुजरात
- भारत के पहले डिजिटल राष्ट्रीय संग्रहालय की आधारशिला कहां रखी गयी → सालारगंज संग्रहालय / हैदराबाद
- असम सरकार ने किसे राज्य फल घोषित किया → काजी नेमु
- उत्तर भारत का पहला मानव डीएनए बैंक कहां स्थापित किया गया → बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय