15 October Current Affairs 2024
Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ , Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others , सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National, International ( Question के साथ Answer ) की Mock Test आपको Daily मिल जाते है।
1 Q. हाल ही में किसे ISSF जूनियर विश्वकप 2025 की मेजबानी का अधिकार दिया गया है ?
A. भारत ✓
B. फ्रांस
C. चीन
D. जापान
2 Q. हाल ही में भारत ने कहाँ बायोपॉलिमर्स के लिए पहली प्रदर्शन सुविधा का
उद्घाटन किए हैं ?
A. मुंबई
B. नासिक
C. गुजरात
D. पुणे ✓
3 Q. हाल ही में कौन चीन में माउंट शीशपांगमा पर चढ़ने वाले पहले भारतीय बन गये हैं ?
A. अभिनीत मौर्या
B. सत्यदीप गुप्ता
C. अर्जुन वाजपेयी ✓
D. इनमें से कोई नहीं
4 Q.हाल ही में जामनगर राज सिंहासन का उत्तराधिकारी किन्हें घोषित किया गया है ?
A. अनिल राय
B. अजय जडेजा ✓
C. अमृत मोहन प्रसाद
D. उपयुक्त में से कोई नहीं
5 Q. हाल ही में 10वां ‘भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव’ का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
A. मध्य प्रदेश
B. गुवाहाटी ✓
C. पुणे
D. जयपुर
6 Q. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित बेंडिगो इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल में किसने खिताब जीता है ?
A. किदाबीं श्रीकांत
B. तान्या हेमंत ✓
C. तुंग सियू-तोंग
D. उपयुक्त में से कोई नहीं
7 Q.किस राज्य ने हर घर में सुरक्षित पेयजल कनेक्शन पहुंचाने के लिए ‘मिशन भगीरथ’ शुरू किया ?
A. मध्य प्रदेश
B. उत्तर प्रदेश
C. तेलंगाना ✓
D. गुजरात
8 Q. हाल ही में अतुल परचुरे का निधन हुआ, वह कौन थे ?
A. लेखक
B. पत्रकार
C. अभिनेता ✓
D. गायक
9 Q. हाल ही में अभी ‘विश्व मानक दिवस किस तिथि को मनाया गया ?
A. 12 अक्टूबर
B. 15 अक्टूबर
C. 14 अक्टूबर ✓
D. 11 अक्टूबर
10 Q.किस राज्य ‘डाउट क्लीयरेंस बॉट’ AI आधारित एप्लिकेशन लाँच किया है ?
A . ओडिशा
B. तेलंगाना
C. आंध्र प्रदेश ✓
D. केरल