Current Affairs 2024 | आज का करेन्ट अफेयर्स

Oneliner Current Affairs In Hindi

पूर्वी भारत के पहले दिव्यांग विश्वविद्यालय की स्थापना कहां की जायेगी ?
रांची ( झारखण्ड )


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन के दरबार भवन का नाम बदल कर क्या रखा गया है ?
गणतंत्र मंडप


भारत के 500वें समुदायिक रेडियो स्टेशन का उद्घाटन कहां किया गया ?
आइजोल ( मिजोरम )


भारत का पहला चिकित्सा संस्थागत संग्रहालय का निर्माण कहां किया गया ?
चंडीगढ़


भारत के पहले भूमिगत संग्रहाल का उद्घाटन कहां किया गया ?
हुमायूं मकबरा ( नई दिल्ली )


किस शहर में भारत का पहला आईआईटी उपग्रह परिषद स्थापित करने की मंजूरी दी गई ?
उज्जैन


एयर इंडिया ने भारत में पायलेट प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा फ्लाईलिंग ट्रेंनिग स्कूल कहां स्थापित किया जायेगा ?
अमरावती ( आंध्र प्रदेश )


भारत का UPI अपनाने वाला दक्षिण अमेरिका का पहला देश कौन बना है ?
पेरू


टॉमटाम ट्रैफिक इंडेक्स के अनुसार विश्व का सबसे धीमा शहर कौन है ?
लंदन


मांसाहारी भोजन पर प्रतिबंध लगाने वाला विश्व का पहला शहर कौन बना ?
पालिताना, भावनगर एवं  गुजरात

Educationamarnath.com

Leave a Comment