Current Affairs 2025-26 | 26 February Current Affairs

Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ  Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs का Daily MCQs मिल जाते हैं।

1.Q हाल ही में, किस तिथि को बांग्लादेश सरकार ने राष्ट्रीय शहीद सेना दिवस के रूप में आधिकारिक तौर पर मनाने की घोषणा किया है ?
(A) 24 फरवरी
(B) 22 फरवरी
(C) 25 फरवरी  ✓
(D) 23 फरवरी

2.Q तेलंगाना सरकार ने कृष्णा नदी प्रबंधन बोर्ड-KRMB से किस राज्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह की

है ?
(A) केरल
(B) आंध्र प्रदेश ✓
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु

3.Q हाल ही में, किस मंत्रालय द्वारा बैराइट, फेल्सपर, अभ्रक और क्वार्टज को प्रमुख खनिजों के रूप में वर्गीकृत किया गया है ?
(A) पेट्रोलियम मंत्रालय
(B) शिक्षा मंत्रालय
(C) खान मंत्रालय ✓
(D) गृहमंत्रालय

4.Q हाल ही में, किसे ब्रिटेन के मानद नाइटहुड की उपाधि मिला है ?
(A) सुनील भारती मित्तल ✓
(B) अरविन्द  पनगढ़िया
(C) अभय सिंह
(D) राजीव कुमार

5.Q हाल ही में, किसने जर्मनी के अगले चांसलर का चुनाव जीत लिया है ?
(A) कॉन्स्टेंटाइन टैसौलस
(B) जोथम नापत
(C) क्लॉस इओहन्निस
(D) फ्रेडरिक मर्ज ✓

6.Q हाल ही में, महिला शान्ति सैनिकों के लिए पहला अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
(A) टोक्यो
(B) वाशिंगटन डीसी
(C) नई दिल्ली ✓
(D) मास्को

7.Q हाल ही में,असम के बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन में कौन-सा धर्म को आधिकारिक धर्म का दर्जा दिया है ?
(A) इस्लाम
(B) बथौ धर्म ✓
(C) सनातन धर्म
(D) ईसाई धर्म

8.Q हाल ही में, वर्ष 2026-27 भारत की पवन ऊर्जा क्षमता  कितने गीगावाट तक बढ़ने का अनुमान है ?
(A) 62 गीगावाट
(B) 63 गीगावाट✓
(C) 59 गीगावाट
(D) 61 गीगावाट

9.Q हाल ही में, अमेरिका में किसे संयुक्त सेना के अध्यक्ष पद पर नियुक्त करने की घोषणा हुई है ?
(A) अलेकजेंडर स्मिथ
(B) डैन कैन ✓
(C) सीक्यू ब्राउन
(D) इनमें से कोई नहीं

10.Q हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  किस राज्य में वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन का उ‌द्घाटन किया है ?
(A) भोपाल ✓
(B) दिल्ली
(C) गांधी नगर
(D) इंदौर

Leave a Comment