Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs का Daily MCQs मिल जाते हैं।
Current Affairs In Hindi 2025, Today Current Affairs MCQs
1.Q हाल ही में, किसने हेलियोस लेजर हथियार का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ?
(A) अमेरिकी वायुसेना
(B) अमेरिकी नौसेना
(C) नासा
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) अमेरिकी नौसेना
2.Q हाल ही में, किस राज्य सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत प्रमुख पहलों को लागू की है ?
(A) मध्यप्रदेश
(B) लद्दाख
(C) ओडिशा
(D) उत्तराखंड
(C) ओडिशा
3.Q हाल ही में, किस राज्य के द्वारा भांग की खेती की पायलट परियोजना शुरू की गयी है ?
(A) झारखण्ड
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) छत्तीसगढ़
(D) मध्य प्रदेश
(B) हिमाचल प्रदेश
4.Q हाल ही में किस राज्य में “बिम्सटेक युवा शिखर सम्मेलन” 2025 का आयोजन किया गया है ?
(A) आगरा
(B) सूरत
(C) गांधीनगर
(D) भिवानी
(C) गांधीनगर
5.Q हाल ही में, 2025 दिल्ली विधान सभा चुनाव के बाद भाजपा सरकार कितने वर्षों बाद सत्ता में वापस आई है ?
(A) 25 वर्ष
(B) 27 वर्ष
(C) 26 साल
(D) 29 वर्ष
(B) 27 वर्ष
6.Q हाल ही में, विश्व दलहन दिवस किस तिथि को मनाया गया
है ?
(A) 10 फरवरी
(B) 9 फरवरी
(C) 11 फरवरी
(D) 8 फरवरी
(A) 10 फरवरी
7.Q हाल ही में सैम नुजोमा,जिनका निधन हो गया। किस देश के प्रथम राष्ट्रपति है ?
(A) इथोपिया
(B) नामीबिया
(C) रवांडा
(D) नाइजीरिया
(B) नामीबिया
8.Q हाल ही में, यूएस ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल की वार्षिक रैंकिंग में कौन शीर्ष पर है ?
(A) जापान
(B) कनाडा
(C) भारत
(D) चीन
(D) चीन
9.Q हाल ही में, किस क्विक कॉमर्स स्टार्टअप को वैश्विक स्तर पर फूड और ड्रिंक कैटेगरी में दूसरा स्थान हासिल हुआ है ?
(A) Zepto
(B) Blinkit
(C) BigBasket
(D) McDonald’s
(A) Zepto
10.Q हाल ही में, किस देश ने इबोला वैक्सीन के लिए दुनिया में पहला क्लिनिकल परीक्षण शुरू किया है ?
(A) नाइजर
(B) केन्या
(C) युगांडा
(D) घाना
(C) युगांडा