Current Affairs In Hindi 2025 | Today Current Affairs

Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ  Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs का Daily MCQs मिल जाते हैं।

1.Q हाल ही में, कृत्रिम प्रकाश संश्लेषण का उपयोग कर अंतरिक्ष में रॉकेट ईंधन के लिए किस देश ने ऑक्सीजन का निर्माण किया है ?
(A) जापान
(B) चीन
(C) रूस
(D) अमेरिका

(B) चीन

2.Q हाल ही में, कहाँ भारत के पहले स्वदेशी स्वचालित जैव अपशिष्ट उपचार संयंत्र सृजनम का शुभारंभ  हुआ है ?
(A) चंडीगढ़
(B) नई दिल्ली
(C) उत्तराखंड
(D) हरियाणा

(B) नई दिल्ली

3.Q हाल ही में, हेनले पासपोर्ट सूचकांक 2025 में भारत किस स्थान पर है ?
(A) 84वाँ
(B) 81 वाँ
(C) 85वाँ
(D) 80वाँ

(D) 80वाँ

4.Q हाल ही में,भारत ने रूस के साथ अपनी सिंधुघोष श्रेणी की पनडुब्बियों के लिए किस समझौते पर हस्ताक्षर किये है ?
(A) Kalibr-M
(B) BrahMos
(C) Nirbhay
(D) Klub-S

(D) Klub-S

5.Q हाल ही में, किस राज्य के सीएम ने इस्तीफा दे दिया है ?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) मणिपुर
(D) असम

(C) मणिपुर

6.Q हाल ही में,पहली बार अमेरिका में छछूदरों से मनुष्यों में फैलने वाली किस वायरस की खोज हुई है ?
(A) निपाह वायरस
(B) जूनोटिक वायरस
(C) कैंप हिल वायरस
(D) हेनिपावायरस

(C) कैंप हिल वायरस

7.Q हाल ही में, 38वें राष्ट्रीय खेलों में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन इवेंट में गोल्ड मेडल किसने जीता है ?
(A) स्वप्निल कुसाले
(B) ऐश्वर्या प्रताप सिंह
(C) विजय शेखर
(D) नीरज कुमार

(D) नीरज कुमार

8.Q हाल ही में, किस बैंक के द्वारा अमिताभ बच्चन का डिजिटल अवतार लॉंच की गयी है ?
(A) PayTm Payment Bank
(B) yes Bank
(C) HDFC बैंक
(D) IDFC FIRST Bank

(D) IDFC FIRST Bank

9.Q हाल ही में,किस संगठन ने मनुष्यों में सुअर के गुर्दा प्रत्यारोपण के पहले नैदानिक परीक्षण को मंजूरी दी है ?
(A) CDC
(B) NIH
(C) WHO
(D) US FDA

(D) US FDA

10.Q हाल ही में, किसने रॉटरडैम ओपन 2025 का खिताब जीता है ?
(A) नोवाक जोकोविच
(B) एलेक्स डी मिनौर
(C) स्टेफनोस सितसिपास
(D) कार्लोस अल्कराज

(D) कार्लोस अल्कराज

Leave a Comment