Current Affairs In Hindi 2025 | Today Current Affairs

Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ  Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs का Daily MCQs मिल जाते हैं।

1.Q हाल ही में,पंडित दीनदयाल उपाध्याय की कौन-सी पुण्यतिथि मनाई गई है ?
(A) 57 वीं
(B) 95 वीं
(C) 97 वीं
(D) 96 वीं

(A) 57 वीं

2.Q हाल ही में किस राज्य में “थाईपूसम महोत्सव” मनाया गया है ?
(A) कर्नाटक
(B) आंध्र प्रदेश
(C) असम
(D) तमिलनाडु

(D) तमिलनाडु

3.Q हाल ही में, एंटी-शिप क्रूज मिसाइल खरीदने के लिए भारत ने किसके साथ समझौता किया है ?
(A) चीन
(B) फ्रांस
(C) अमेरिका
(D) रूस

(D) रूस

4.Q हाल ही में,भारत और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘साइक्लोन’ आयोजित हुआ है ?
(A) श्रीलंका
(B) जापान
(C) मिस्र
(D) भूटान

(C) मिस्र

5.Q हाल ही में, कहाँ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर दो दिवसीय सम्मेलन शुरु हुआ है ?
(A) चीन
(B) भारत
(C) फ्रांस
(D) ब्रिटेन

(C) फ्रांस

6.Q हाल ही में,किसने मुंबई ओपन 2025 टेनिस टूर्नामेंट जीता
है ?
(A) जिल टेचमैन
(B) आर्यना सबलेंका
(C) नाओमी ओसाका
(D) इगा स्विटेक

(A) जिल टेचमैन

7.Q हाल ही में, किसने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) छोड़ने की घोषणा किया है ?
(A) रूस
(B) फ्रांस
(C) ब्राजील
(D) अर्जेंटीना

(D) अर्जेंटीना

8.Q हाल ही में, वनडे इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने की उपलब्धि किस खिलाड़ी ने हासिल  की है ?
(A) संजू सैमसन
(B) के एल राहुल
(C) रोहित शर्मा
(D) विराट कोहली

(C) रोहित शर्मा

9.Q हाल ही में,पंकज आडवाणी ने भारतीय स्नूकर चैंपियनशिप में कौन-सा पदक प्राप्त किया है ?
(A) स्वर्ण
(B) कांस्य
(C) रजत
(D) इनमें से कोई नहीं

(A) स्वर्ण

10.Q हाल ही में, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा अपने HJT-36 जेट ट्रेनर का नया नाम रखा गया है ?
(A) गरुड़
(B) ध्रुव
(C) तेजस
(D) यशस

(D) यशस

Leave a Comment