Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs का Daily MCQs मिल जाते हैं।
Current Affairs In Hindi 2025, Today Current Affairs MCQs
1.Q हाल ही में किसने “आइंस्टीन वलय” की खोज किया है ?
(A) जाक्सा
(B) यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA)
(C) रॉस्कोसमोस
(D) नासा
(B) यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA)
2.Q हाल ही में, किस देश के द्वारा “ऑपरेशन डेविल हंट” शुरू किया गया है ?
(A) इजरायल
(B) म्यांमार
(C) हैती
(D) बांग्लादेश
(D) बांग्लादेश
3.Q हाल ही में, किस राज्य के विधानसभा में धर्मांतरण विरोधी विधेयक पेश किया गया है ?
(A) उड़ीसा
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) तमिलनाडु
(B) राजस्थान
4.Q हाल ही में, Income Tax Bill, 2025 निम्न में से कौन-सा पुराने एक्ट को प्रतिस्थापित करेगी ?
(A) GST Act 2017
(B) Taxation Act 1950
(C) Income Tax Act 1947
(D) Income Tax Act 1961
(D) Income Tax Act 1961
5.Q हाल ही में, SEBI के द्वारा कौन-सा नया डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया है ?
(A) समर्थ
(B) मित्रा
(C) सजग
(D) रोचक
(B) मित्रा
6.Q हाल ही में, PM मोदी ने फ्रांस के दौरे के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति ईमेनुअल मैक्रॉन को कौन-सा भारतीय कलाकृति भेंट
की ?
(A) गारो कलाकृति
(B) जयंतिया कलाकृति
(C) डोकरा कलाकृति
(D) मैतैई कलाकृति
(C) डोकरा कलाकृति
7.Q हाल ही में,भ्रष्टाचार के लिए ICC द्वारा प्रतिबंधित पहली महिला क्रिकेटर का नाम क्या है ?
(A) हरमनप्रीत कौर
(B) जैसिंथा कल्याण
(C) शोहेली अख्तर
(D) अंशुला राव
(C) शोहेली अख्तर
8.Q हाल ही में, RBI ने वित्तीय धोखाधड़ी से निपटने के लिए कौन-सा नया डोमेन की शुरूआत किया है ?
(A) Bank.in
(B) Rbi.in
(C) Finance.in
(D) Bank.com
(A) Bank.in
9.Q निम्न में से कौन 38वें राष्ट्रीय खेल 2025 का शुभंकर है ?
(A) भोलू
(B) मौली/मोनाल पक्षी
(C) अप्पू
(D) शेरा
(B) मौली/मोनाल पक्षी
10.Q हाल ही में,भारत ऊर्जा सप्ताह (IEW) 2025 कब आयोजित किया गया ?
(A) 20-23 फरवरी 2025
(B) 5-8 फरवरी 2025
(C) 25-28 फरवरी 2025
(D) 11-14 फरवरी 2025
(D) 11-14 फरवरी 2025