Current Affairs In Hindi 2025 | 17 February Current Affairs

Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ  Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs का Daily MCQs मिल जाते हैं।

1.Q हाल ही में जैकब किप्लिमो 57 मिनट से कम समय में हाफ मैराथन पूरी करने वाले, किस देश के पहला धावक बने हैं ?
(A) आस्ट्रेलिय
(B) अर्जेंटीना
(C) लेबनान
(D) युगांडा

(D) युगांडा

2.Q हाल ही में, दक्षिण चीन सागर में किस देश ने पहला डीपवॉटर ‘स्पेस स्टेशन’ बनाने जा रही है ?
(A) नेपाल
(B) जापान
(C) चीन
(D) कुवैत

(C) चीन

3.Q 2025 में सबसे अधिक कमाई करने वाले एथलीटों की सूची में कौन शीर्ष स्थान पर है ?
(A) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(B) जॉन रह
(C) लियोनल मैसी
(D) इनमें से कोई नहीं

(A) क्रिस्टियानो रोनाल्डो

4.Q हाल ही में, 24वें दिव्य कला मेले का उद्घाटन कहाँ आयोजित किया जाएगा है ?
(A) कर्नाटक / बेंगलुरू
(B) राजस्थान / जयपुर
(C) मुम्बई / सूरत
(D) जम्मू / गुलशन ग्राउण्ड

(D) जम्मू / गुलशन ग्राउण्ड

5.Q हाल ही में,अमेरिका देश के नए विदेश मंत्री कौन नियुक्त हुए हैं ?
(A) रॉबर्ट बेकन
(B) ई.बी. वॉशबर्न
(C) जे.एस. काला
(D) मार्को रुबियो

(D) मार्को रुबियो

6.Q हाल ही में किसने अंग दान करें, जीवन बचाएं पहल की शुरूआत की है ?
(A) राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड
(B) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद
(C) भारतीय क्रिकेट बोर्ड
(D) विश्व स्वास्थ्य संगठन

(C) भारतीय क्रिकेट बोर्ड

7.Q 25 फरवरी से 9 मार्च 2025 के बीच धर्म गार्डियन युद्धाभ्यास का आयोजन भारत और किस देश के बीच आयोजित किया जाएगा ?
(A) ओमान
(B) चीन
(C) जापान
(D) मिस्त्र

(C) जापान

8.Q हाल ही में, पंचायत हस्तांतरण सूचकांक रिपोर्ट किस मत्रालय द्वारा जारी किया गया है ?
(A) कृषि मंत्रालय
(B) पंचायती राज मंत्रालय
(C) वित्त मंत्रालय
(D) ग्रामीण विकास मंत्राल

(B) पंचायती राज मंत्रालय

9.Q हाल ही में ‘राष्ट्रीय बादाम दिवस’ किस तिथि को मनाया गया ?
(A) 14 फरवरी
(B) 12 फरवरी
(C) 15 फरवरी
(D) 16 फरवरी

(D) 16 फरवरी

10.Q हाल ही में, 10वीं अंतररर्राष्ट्रीय महिला सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया है ?
(A) असम
(B) मुंबई
(C) बेंगलुरु
(D) मध्यप्रदेश

(C) बेंगलुरु

Leave a Comment