Current Affairs In Hindi 2025-26 | 1 March Current Affairs

Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ  Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs का Daily MCQs, Revision मिल जाते हैं।

Current Affairs In Hindi 2025-26 | Today Current Affairs

1.Q हाल ही में, तीसरे मून मिशन IM-2 को सफलतापूर्वक किसने लॉंच किया है ?
(A) SpaceX ✓
(B) NASA
(C) ISRO
(D) DRDO

2.Q हाल ही में “न्योकुम यूलो उत्सव” भारत के किस राज्य में मनाया गया है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) सिक्किम
(C) मणिपुर
(D) अरुणाचल प्रदेश ✓

3.Q हाल ही में,किसने द्विवार्षिक हिन्दी पत्रिका “सशक्त भारत” के पहले संस्करण का विमोचन  किया है ?
(A) अमित शाह
(B) निर्मला सीतारमण
(C) राजनाथ सिंह ✓
(D) पीयूष गोयल

4.Q हाल ही में, किसने ग्रामीण सड़क नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए “प्रगति पथ” योजना शुरू करने का ऐलान किया है ?
(A) अजीत डोभाल
(B) प्रियांक खड़गे ✓
(C) सुब्रह्मण्यम जयशंकर
(D) अनुराग ठाकुर

5.Q हाल ही में, कैफीन को हानिकारक किसने घोषित किया है ?
(A) संयुक्त राष्ट्र
(B) यूनेस्को
(C) यूरोपीय यूनियन ✓
(D) विश्व स्वास्थ्य संगठन

6.Q हाल ही में, किसे बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर अवार्ड्स के 23वें संस्करण में  CEO ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?
(A) सैम अल्टमैन
(B) सुंदर पिचाई
(C) समीर कनोडिया ✓
(D) सत्या नाडेला

7.Q हाल ही में, अनिल जोशी का निधन हुआ है, इसका संबंध है ?
(A) लेखक
(B) गायक
(C) कवि ✓
(D) पत्रकार

8.Q हाल ही में, नानाजी देशमुख की कौन-सी पुण्यतिथि मनाई गई है ?
(A) 18वीं
(B) 12वीं
(C) 14वीं
(D) 15वीं ✓

9.Q हाल ही में, 2025-26 के लिए भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सस्थान (ICAI) के 73वें अध्यक्ष किसे बनाया गया
है ?
(A) प्रसन्न कुमार डी
(B) नारायण शर्मा
(C) अभिनाश देव
(D) चरनजोत सिंह नंदा ✓

10.Q हाल ही में, दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक महाकुंभ मेला 2025 का समापन किस दिन हुई है ?
(A) मकर संक्रांति
(B) होली
(C) महाशिवरात्रि ✓
(D) बसंत पंचमी

Leave a Comment