Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs का Daily MCQs Revision के लिए मिल जाते हैं।
Current Affairs In Hindi 2025-26 | Today Current Affairs
1.Q हाल ही में “ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025” का खिताब किसने जीता है ?
(A) इंग्लैंड
(B) न्यूजीलैंड
(C) भारत ✓
(D) ऑस्ट्रेलिया
2.Q हाल ही में, किस बैंक के द्वारा “प्रोजेक्ट हक” लांच हुई है ?
(A) रिर्जव बैंक
(B) HDFC बैंक ✓
(C) स्टेट बैंक
(D) बंधन बैंक
3.Q हाल ही में “प्रोजेक्ट हिफाजत” की शुरूआत किस राज्य ने की है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) पंजाब ✓
(D) कर्नाटक
4.Q हाल ही में, किस नेशनल पार्क में दुर्लभ संगमरमरी बिल्ली देखने को मिला है ?
(A) जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(B) सुंदरबन नेशनल पार्क
(C) देहिंग पटकाई राष्ट्रीय उद्यान ✓
(D) बांदीपुर नेशनल पार्क
5.Q हाल ही में, CISF प्रशिक्षण केंद्र का नाम बदलकर क्या हो गया है ?
(A) अमित भारद्वाज
(B) मनोहर पारिकर
(C) राजादित्य चोलन✓
(D) इनमें से कोई नहीं
6.Q हाल ही में,भारत की पहली महिला कानून सचिव के रूप में कौन नियुक्त हुए है ?
(A) ऋतु राज अवस्थी
(B) इंदु मल्होत्रा
(C) नीता भूषण
(D) अंजू राठी राणा ✓
7.Q हाल ही में, वर्ष 2025 अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार की सूची में शामिल पुस्तिक ‘हार्ट लैंप’ की लेखिका कौन है ?
(A) गगन गिल
(B) अरुंधति रॉय
(C) बानू मुश्ताक ✓
(D) ईस्टरिन किरे
8.Q हाल ही में, भारत और किस देश के बीच संयुक्त विशेष बल अभ्यास खंजर-XII शुरू होगी है ?
(A) उज्बेकिस्तान
(B) किर्गिस्तान✓
(C) मंगोलिया
(D) तजाकिस्तान
9.Q हाल ही में “ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स 2025” में भारत किस स्थान पर है ?
(A) 14 वें✓
(B) 11वें
(C) 10 वें
(D) 12 वें
10.Q हाल ही में,भारत ने T-72 टैंकों के लिए 1000 एचपी इंजन खरीदने के लिए किस देश के साथ समझौता किया है ?
(A) जर्मनी
(B) चीन
(C) रूस ✓
(D) अमेरिका